Shuru
Apke Nagar Ki App…
#अल्पसंख्यको_मुसलमानो को टारगेट करना सरेआम मोबलीचिंग करना BJPयोगी सरकार का फैशन SP पार्टी की चुप्पी ?
बहुआयामी पार्टी
#अल्पसंख्यको_मुसलमानो को टारगेट करना सरेआम मोबलीचिंग करना BJPयोगी सरकार का फैशन SP पार्टी की चुप्पी ?
More news from Pratapgarh and nearby areas
- रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा में सनसनी खेज वारदात महिला की बांका से काटकर हत्या, नामजद हत्यारोपित ने जहर खाकर की आत्महत्या घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी अमित सिंह लालगंज कोतवाल प्रमोद सिंह #जगतपुरभिचकौरा #सीमापासवानहत्या #बांकासेहत्या #सरेनीविधानसभा #घरेलूहिंसा #अपराधसमाचार #रायबरेलीक्राइम #महिलाअपराध SP Raebareli #UPPolice #उत्तरप्रदेशपुलिस #UPP #UttarPradeshPolice #PoliceAction #LawAndOrder #CrimeControl #RaeBareliPolice1
- ढाका की सड़कों पर भारत-विरोधी नारे, इमरजेंसी की मांग तेज ढाका शहर में भारत-विरोधी नारे लगाते हुए उग्र भीड़ ने कई सड़कों पर कब्ज़ा कर लिया। तड़के 3:55 बजे रिकॉर्ड किए गए वीडियो के बाद हालात गंभीर बताए जा रहे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बांग्लादेश में आपातकाल लगाने की सलाह दी है।1
- राजकीय धान क्रय केंद्र हैसर बाजार प्रथम व द्वितीय पर खरीद तेज रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर1
- बाराबंकी में ट्रैक्टर-कार की टक्कर, बड़ा हादसा टलाः लकड़ी मंडी चौराहे पर घने कोहरे के कारण कार क्षतिग्रस्त बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ। गणेशपुर जाने वाली सड़क पर लकड़ी मंडी चौराहे के पास एक कार ने गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी वजह से कार चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उससे जा टकराया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लदा हुआ था और किसान उसे लेकर गन्ना किसान क्रय केंद्र मीतपुर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक की इसमें कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वाहन सड़क किनारे खड़ा था।हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए। कार में सवार लोगों को मामूली झटका लगा, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि एक बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त सफेद कार रोहित पुत्र लखन निवासी बड़नपुर चला रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर महादेवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महादेवा चौकी के सब इंस्पेक्टर अभिनंदन पांडे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। ट्रैक्टर को सड़क किनारे कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निपटारा किया जाएगा।1
- वार्षिक वितरण पुरस्कार समारोह में पहुंचे विधायक बोले शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पालन करना आवश्यक हैदरगढ़ बाराबंकी। दिनांक 20-12-2025 को क्षेत्र का उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, खेल, कला और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन करना भी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और देश के विकास में योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अतिथि अवधेश सिंह प्रबंधक चंद्रचूड़ इंटर कॉलेज सुबेहा सुशील जायसवाल भाजपा नेता वेदप्रकाश बाजपेई भाजपा सक्रिय नेता राजकुमार सिंह भाजपा नेता वेद वाजपेई काशी बख्श सिंह प्रधान गढ़ी सत्रही उपस्थित रहे। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक पंकज सिंह व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र नायक उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत तथा सभी अतिथियों का पुष्माला द्वारा सम्मान किया एवं अंग वस्त्र भी प्रदान किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य श्री एंड्रयू रमेश नायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं । इस अवसर पर 250 छात्रों को ट्रॉफी, 400 पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत द्वारा विद्यालय में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि द्वारा इंटरलॉकिंग का भी लोकार्पण किया गया।4
- ब्रांड निशाद सभी जातियों का पिता निषाद को कहा जाता है W75180556131
- विकास पुरुष राकेश सिंह ने वर्ष 2001 में की अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत। जमीनी संघर्ष, जनता के बीच रहकर काम करने की सोच और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर राजनीति में कदम रखा आज उनकी पहचान सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हरचंदपुर क्षेत्र के विकास की आवाज़ और भरोसेमंद चेहरे के रूप में है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान को उन्होंने हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाया यही कारण है कि जनता उन्हें “विकास पुरुष” कहकर सम्मान देती है #विकास_पुरुष_राकेश_सिंह #राकेश_सिंह_जनता_की_आवाज़ #हरचंदपुर_की_शान #हरचंदपुर_विकास #जनता_का_नेता #विकास_की_राजनीति #काम_बोलता_है #जनसेवा_का_संकल्प #जमीनी_नेतृत्व #भविष्य_का_नेता #रायबरेली_की_आवाज़ #युवा_नेतृत्व #विकास_ही_पहचान #नेतृत्व_जो_दिखे1
- बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पार करते समय 52 वर्षीय महिला की मौत आपकों बता दें कि जनपद बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्बर बजहा में एक 52 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। गांव में हड़कंप उस समय मचा जब घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुई। महिला की पहचान रमेश चंद्र रावत की पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला सुबह शौच करने के बाद वापस घर के लिए आ रही थी कि रेलवे ट्रैक पार करते समय वह एक ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन गुजरने के बाद वह दूसरे ट्रैक पर आ गई और दूसरी ट्रेन को नहीं देख पाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए कोई निर्धारित रास्ता या फाटक नहीं है। इस कारण इस क्षेत्र में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।3
- आने वाले समय के भविष्य की प्रधान युवा सोच नया जोश उम्मीदवर हाई-फाई रोहित निषाद पारा चौराहा धनघटा संत कबीर नगर यूपी 58 mn 75180556131