Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mukhiya pal Bhepta
More news from Lucknow and nearby areas
- सेवा में, माननीय पंचायत राज मंत्री जी शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय, निवेदन यह है कि प्रार्थी अरविंद कुमार पुत्र रामफल ग्राम खुजौली तहसील मोहनलालगंज ब्लॉक मोहनलालगंज जिला लखनऊ का मूल निवासी है प्रार्थी के घर के पास सरकारी नल है जो कि कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई फिर भी मरम्मत नहीं कराया गया पानी की बहुत ही किल्लत होती है हर बार फर्जी रिपोर्ट लगा दी जाती है! अतः श्रीमान जी से निवेदन है जल्द से जल्द नल को सही करने की कृपा करें!1
- Post by Mukhiya pal Bhepta2
- गीत ******* हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो भाव सुमन अर्पित करती हूं, कंठ में आन बिराजो। प्रखर करो बुद्धि अब मेरी, दो शब्दों का वरदान। ऐसे गीत रचूं मैं मैया, जिससे हो जग का कल्याण। आई द्वार तुम्हारे मैया, मेरी मन बुद्धि को आज संवारो भाव सुमन अर्पित......... लाचारी पीड़ाओं को , गीतों में अपने गांऊ। उजड़े और बिछुड़े लोगों , का स्वर मैं बन पाऊं। सद्बुद्धि ऐसी दो मुझको, संकट से मुझे उबारो। भाव सुमन अर्पित....... मन वीणा के तार तार में, मैयाभर दो झनकार। सप्त सुरों की हो दाता, मेरी मैया कर दो बेड़ा पार। अंधकार अज्ञान मिटा कर , अब,जीवन मेरा सजा दो। भाव सुमन अर्पित........ हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो। स्वरचित, सोनी शुक्ला, क्रांति1
- प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन में खराबी के बाद तालाब में गिरा, दोनों पायलट बचाए गए प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद तालाब में गिर गया। इससे बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। इंजन में तकनीकी खराबी के बाद विमान तालाब में गिर गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसा जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के सीएमपी कॉलेज के पास हुआ है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना की टीम भी हेलीकाफ्टर राहत-बचाव के लिए पहुंची है। विमान को अब तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। संयोग से तालाब में जलकुंभी होने से विमान डूबा नहीं और दोनों पायलटों को आसानी से बचा लिया गया। बताया जाता है कि वायुसेना का ट्रेनी विमान बमरौली एयरबेस से उड़ा था। विमान पर दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा है कि अचानक इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलटों ने विमान का पैराशूट खोल दिया। एक धमाके के साथ पैराशुट खुला तो विमान को रिहाइशी इलाके से दूर केपी कॉलेज के पीछे तालाब की तरफ मोड़ दिया गया। इसके बाद जलकुंभी से भरे तालाब में विमान गिर गया। पैराशूट खुलने की आवाज सुनने और विमान को गिरता देख स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के पास जुट गई। तालाब में जलकुंभी होने के कारण विमान डूब नहीं पाया और पायलट भी कुछ देर में ही बचा लिए गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों पायलटों को विमान से बाहर निकाला और हल्की चोट लगने के कारण एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल भी हेलीकाप्टर से पहुंच गया। वायुसेना के विमान ने पहले ट्रेनी विमान के ऊपर से चारों तरफ चक्कर लगाया। इसके बाद तालाब के बगल में ही हेलीकॉप्टर को लैंड करा लिया। अब विमान को तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। चारों तरफ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम उमड़ा पड़ा है। उन्हें संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई है। बड़ा हादसा टला विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। दोनों पायलट तो सुरक्षित है, जमीन पर भी कियी पायलटों ने हाथ हिलाकर मांगी मदद विमान के तालाब में गिरते ही अंदर बैठे दोनों पायलटो ने बाहर हाथ हिलाकर लोगों से मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की तरफ से तीन लोग और रेलवे लाइन की ओर से भी तीन लोग तालाब के पास पहुंचे। केपी कॉलेज की तरफ से जाने वाले लोग तालाब की गहराई के कारण विमान तक नहीं पहुंच सके। रेलवे लाइन की तरफ से आए लोगों ने पायलटों को बाहर निकाला और हल्की चोट के कारण अस्पताल भेजा। पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट संगम और फाफामऊ के लिए उड़ान भरा था। वापस लौटते समय तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलटों ने इसकी सेफ लैंडिंग तालाब में कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची हैं। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं, पीआरओ और प्रवक्ता (रक्षा),प्रयागराज क्षेत्र विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया कि यह घटना भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक दो-सीटर माइक्रोलाइट प्रशिक्षण विमान के साथ हुई है। विमान ने बमरौली स्थित वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान को दोपहर 12.07 बजे घटनास्थल पर आपातकालीन पैराशूट लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि विमान में सवार भारतीय वायु सेना के दोनों अधिकारी सुरक्षित रूप से बचा लिए गए हैं और वे पूरी तरह ठीक हैं।4
- ब्रेकिंग चौक थाना अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी के सामने बिल्डिग निर्माण के दौरान जमकर हंगामा दो बिल्डर आपस में भिड़े जमकर हुई गाली गलौज2
- राजधानी लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर BKT में कंटेनर चालक की हत्या का खुलासा किया!! अभियुक्त का नाम सन्दीप कुमार है जो मृतक का रिश्तेदार है!! पुलिस ने अभियुक्त को आउटर रिंग किसान पथ से गिरफ्तार किया!! अभियुक्त ने अपनी साली से छेड़छाड़ के आरोप में मृतक की हत्या की थी!! पुलिस ने अभियुक्त के पास से आलाकत्ल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया!! अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए!! मृतक राममूर्ति का शव इंदौराबाग अंडरपास के पास कंटेनर में मिला था!! पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है!!1
- ट्रेन का बाथरूम बना होटल का कमरा, 2 घंटे तक बंद रहा कपल, बाहर लगी रही लाइन लेकिन अंदर मौज... Video आग की तरह Viral भारतीय रेलवे में सफर के दौरान आए दिन अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना हुई है जिसने यात्रियों की सुरक्षा और सार्वजनिक शिष्टाचार पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।एक चलती ट्रेन के टॉयलेट में एक लड़का और लड़की करीब दो घंटे तक अंदर बंद रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा है। बाथरूम के बाहर लगी रही कतार, अंदर मौज में था जोड़ा रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना एक एक्सप्रेस ट्रेन की है जहां यात्रियों को शौचालय इस्तेमाल करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब काफी देर तक टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुला तो बाहर खड़े यात्रियों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मामला तब बढ़ा जब यात्रियों ने शोर मचाया और रेलवे स्टाफ को इसकी सूचना दी। करीब दो घंटे के लंबे इंतजार के बाद जब दरवाजा खुला तो अंदर से एक लड़का और लड़की साथ बाहर निकले।वायरल हुआ तो क्या? - लड़की के तेवर देख लोग रह गए दंग आमतौर पर ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं लेकिन यहां मामला उल्टा था। वीडियो में दिख रहा है कि दरवाजा खुलने के बाद लड़की के चेहरे पर पछतावे का कोई नामोनिशान नहीं था। जब मौजूद यात्रियों ने इस हरकत पर आपत्ति जताई, तो लड़की ने पलटकर जवाब दिया— "मैं कुछ भी कर सकती हूँ, यह मेरी मर्जी है।" जब लोगों ने उसे चेतावनी दी कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो उसने बेबाकी से कहा— "वायरल हो गया तो क्या?"सुरक्षा और नियमों पर खड़े हुए सवाल ट्रेन का टॉयलेट सार्वजनिक संपत्ति है और इसे इस तरह घंटों तक प्राइवेट स्पेस की तरह इस्तेमाल करना कानूनन और नैतिक रूप से गलत है। जानकारों का कहना है कि यह अन्य यात्रियों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।रेलवे अधिकारियों के लिए यह चिंता का विषय है कि दो लोग इतनी देर तक एक संवेदनशील जगह पर बंद रहे और सुरक्षा तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा इस घटना का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है: यूजर 1: "यह ट्रेन का बाथरूम है, होटल का कमरा नहीं। कम से कम दूसरों की तकलीफ तो समझो।" यूजर 2: "ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगना चाहिए और इन्हें ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत न करे।" यूजर 3: "सार्वजनिक जगहों पर सभ्यता खत्म होती जा रही है रेलवे को सख्त कदम उठाने होंगे।"1
- Post by Mukhiya pal Bhepta1