Shuru
Apke Nagar Ki App…
बांदा वृद्ध की गोली मारकर ही हत्या, से मचा हड़कंप देर रात्रि कमरे में सोते समय मारी गोली, फायर की आवाज सुनकर जागे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा,वही सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस अधीक्षक पहुँचे, घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन में जुटी पुलिस,एसपी ने टीम बनाकर हत्याभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए की रवाना, मामला नरैनी थाना के हड़हा गांव का
Amod Kumar
बांदा वृद्ध की गोली मारकर ही हत्या, से मचा हड़कंप देर रात्रि कमरे में सोते समय मारी गोली, फायर की आवाज सुनकर जागे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा,वही सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस अधीक्षक पहुँचे, घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन में जुटी पुलिस,एसपी ने टीम बनाकर हत्याभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए की रवाना, मामला नरैनी थाना के हड़हा गांव का
More news from Hamirpur and nearby areas
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- jeet kumar1
- बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत सुमेरपुर कस्बे में जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि छत्रसाल सही अर्थों में बुन्देलखण्ड के महान योद्धा और शासक थे। देश के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका जन्म 4 मई 1649 को विन्ध्वासिनी क्षेत्र में चम्पतराय और सारन्ध्रा के घर हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। इन्हें महाराजा की पदवी मिली थी। छत्रसाल ने बुन्देलखण्ड में मुगलों और औरंगजेब से मुकाबला किया था। इन्होंने औरंगजेब को पराजित किया था। इनका घोड़ा भाले भाई था, जो इनके प्रति बहुत वफादार था। इनकी समाधि टीकमगढ़ के पास बनी हैः इनके घोड़े की समाधि भी इन्हीं की समाधि के पास है। कालांतर में 20 दिसम्बर 1731 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, दयाराम सोनकर, रामनारायन सोनकर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- जिला फतेहपुर न्यायालय कचहरी चेहरे में मां जी को 15 साल से कैसे लड़ते हो गया अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिल पाया है मैं सभी गैस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जितना हो सके उतना शेयर करिए इस वीडियो को की बताइए हमारे देश का कानून व्यवस्था कैसा है कि सिर्फ तारीख के ऊपर तारीख डेट के ऊपर डेट इंसाफ कब मिलेगा इसका कोई पता नहीं आपके पास जीती जागती माझी है खुद बात बाय कर रही हैं जरा गौर से सुना इन बातों को क्योंकि आपके मन के समान है भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे धारूपुर ग्राम सभा लोधी समाज के उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल लोधी जी की पत्नी के अंतिम संस्कार पर परिवार को दी सांत्वना जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान!1
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1