परियोजना अधिकारी को सेवा निवृत्ति पर निवाली व बडवानी कलेक्ट्रेट मे बिदाई समारोह हुआ निवाली 1 अगस्त (सुनील सोनी)आज निवाली नगर परिषद के प्रथम सीएमओ तथा परियोजना अधिकारी बडवानी (duda ) के पद से सेवानिवृत हुए श्री शिवजी आर्य का बडवानी कलेक्टर कार्यालय में भी स्वागत एवं शुभकामनाएं देते हुए नीवाली खेतिया कुक्षी अंजड़ महेश्वर मंडलेश्वर के भी परिषद के अध्यक्ष सी एम ओ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही श्री शिवजी आर्य मूल निवासी निवाली के ही है व नगर परिषद निवाली के गठन के बाद पहले सीएमओ आर्य ही बने थे नगर परीषद निवाली मे भी सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें सीएमओ श्री आर एस सोलंकी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल सिसोदिया,पाषर्दगण, जनप्रतिनिधि गण , तथा स्टाफ, उपस्थिति मैं संपन्न हुआ। निवाली से सुनील सोनी व्दारा
परियोजना अधिकारी को सेवा निवृत्ति पर निवाली व बडवानी कलेक्ट्रेट मे बिदाई समारोह हुआ निवाली 1 अगस्त (सुनील सोनी)आज निवाली नगर परिषद के प्रथम सीएमओ तथा परियोजना अधिकारी बडवानी (duda ) के पद से सेवानिवृत हुए श्री
शिवजी आर्य का बडवानी कलेक्टर कार्यालय में भी स्वागत एवं शुभकामनाएं देते हुए नीवाली खेतिया कुक्षी अंजड़ महेश्वर मंडलेश्वर के भी परिषद के अध्यक्ष सी एम ओ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वही श्री शिवजी आर्य मूल निवासी निवाली के ही है व नगर परिषद निवाली के गठन के बाद पहले सीएमओ आर्य ही बने थे नगर परीषद निवाली मे भी सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें सीएमओ
श्री आर एस सोलंकी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल सिसोदिया,पाषर्दगण, जनप्रतिनिधि गण , तथा स्टाफ, उपस्थिति मैं संपन्न हुआ। निवाली से सुनील सोनी व्दारा
- चारों ने माता रानी का श्रृंगार चुरा लिया1
- भोपाल मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सबसे ज्यादा ठंड मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- Post by Lucky sukhwal1
- Pratap Singh Thakur1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा1
- हालात शोभापुर के ।।।। नायरा पेट्रोल पंप ।।।1