Shuru
Apke Nagar Ki App…
CITY NEWS डीएम ने कटरी धर्मपुर में बाढ़ पीड़ितों संग मनाई दीपावली
CITY NEWS
CITY NEWS डीएम ने कटरी धर्मपुर में बाढ़ पीड़ितों संग मनाई दीपावली
More news from Farrukhabad and nearby areas
- आरटीओ कानपुर के निरीक्षण के बाद भी जिला फर्रुखाबाद में ए आरटीओ ऑफिस में दलाली कम होने का नाम नहीं ले रही है जिला फर्रुखाबाद के कार्यवाहक आरटीओ की धर्मों करम पर चल रही हरियाणा व राजस्थान नंबर अबैध एंबुलेंसे1
- फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में ढिलावल पास हुआ चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए गए। फर्रुखाबाद पुलिस विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और सुरक्षा के लिए तीन सवारी न बैठाएं। #farrukhabd #news ,#fbreel #subscribe #share1
- *कस्बा राजपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ब तोड़फोड़ पीड़ित ने अमृतपुर थाने में दी तहरीर* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडरा निवासी गौरव पुत्र नरवीर ने अमृतपुर थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया। मैं दिनांक 19 12 2025 को समय करीब दोपहर 12:00 आदित्य पुत्र ना मालूम निवासी पिथनापुर थाना अमृतपुर से अपनी मजदूरी के ₹3000 मांगे तो इसी बात को लेकर आदित्य व शेखर पुत्रगढ़ ना मालूम व दर्शन पुत्र पंकज व सूरज पुत्र कल्लू निवासीगण पिथनापुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी वह लात घुसो से मारा पीटा। मारपीट की वजह से दौड़कर मैं मंगेश पुत्र लालाराम निवासी कोटियापुर थाना अमृतपुर की मोबाइल की दुकान की तरफ गया। जब मंगेश ने मुझे उपरोक्त लोगों से बचने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मंगेश को भी गाली गलौज दी वह दुकान पर लगे काउंटर को तोड़ दिया व मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके उपरांत उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया की मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। वही वीडियो को इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।2
- वायरल वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि एक सांड शांत गली से गुजर रहा था तभी एक बुजुर्ग ने पत्थर उठाकर सांड को मारा तभी सांड भड़क गया और बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है अस्पताल में भर्ती किया गया1
- ग्राम कांकरकुई (कन्नौज) मे कश्यप समाज का इकलौता लडके कि निर्मम हत्या कर दी गयी, पुलिस प्रशासन से निवेदन है, कि परिजनों को न्याय दिलाये अगर नहीं कार्यवाही हुई तो आसपास जिले के लोग पहुंचकर धरना देंगे, चक्का जाम होगा1
- Post by Leagel India1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। बीती रात अपने घर से लेंटर डलवाने की बात कहकर निकले युवक का खून से रक्तरंजित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस बल के अलावा पुलिस अधिकारी , डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सौंरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव कांकरकुई निवासी 26 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र शिवपाल के पांच बच्चे जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है। इसके अलावा श्यामसुंदर अपने परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था। युवक के अभी किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए श्यामसुंदर निकट के गांव मधपुरी में रहने वाले उदयवीर की कंक्रीट मशीन चलता था। बीती रात 9 बजे के करीब अपने परिजनों से श्यामसुंदर यह कहकर घर से निकला था कि वह लेंटर डलवाने जा रहा है। इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मधपुरी गांव में एक स्थान पर जब ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। युवक का सर कुचला हुआ नजर आ रहा था, जबकि पास में खून पड़ा होने के अलावा एक ईंट भी खून से सनी हुई पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो स्थानीय चौकी पुलिस के अलावा सौंरिख और इंदरगढ़ थाना पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार और एसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पर श्यामसुंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक की पहचान श्यामसुंदर के रूप में परिजनों ने की। परिजनों ने मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सौंरिख थाना पुलिस को तहरीर दी है। इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने कुछ देर हंगामा भी किया, उनका कहना था कि, पुलिस पहले हत्या की रिपोर्ट दर्ज करे, इसके बाद शव उठने दिया जायेगा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हो सके थे। फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम आदि की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटनास्थल पर जहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान डॉग स्क्वायट टीम जब खोजबीन कर रही थी, इस दौरान डॉग मशीन मालिक के घर की ओर भी पहुंचा था। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल जारी थी। घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आ रहा था, वहीं मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस कप्तान विनोद कुमार का कहना था कि, पुलिस प्रत्येक एंगल पर घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।2