Shuru
Apke Nagar Ki App…
ओवरलोड तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 15 यात्री हुए घायल, 9 यात्रियों की बताई जा रही है हालत गंभीर, क्षमता से अधिक सवारी और शराब पीकर बस चलाने का ड्राइवर पर आरोप..
Ram Manohar Mishra
ओवरलोड तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 15 यात्री हुए घायल, 9 यात्रियों की बताई जा रही है हालत गंभीर, क्षमता से अधिक सवारी और शराब पीकर बस चलाने का ड्राइवर पर आरोप..
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शिवपुरी, 11 जनवरी 2026/ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शिवपुरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसद द्वारा पारित ‘वीबी जीरामजी बिल’ के प्रमुख प्रावधानों को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21वीं सदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न का ठोस परिणाम है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पारदर्शिता, दक्षता और स्थायित्व प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बताया कि नए प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के दिनों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, राज्य सरकारों को यह लचीलापन दिया गया है कि वे बुवाई जैसे मौसमों में जब कार्य की आवश्यकता कम होती है, रोजगार को समायोजित कर, आवश्यकता के समय अधिक अवसर उपलब्ध करा सकें, ताकि श्रमिकों को समय पर काम मिल सके। पूर्ववर्ती वर्षों में सामने आए घोटालों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले मैनुअल श्रम के नाम पर मशीनों के उपयोग जैसी अनियमितताओं से भ्रष्टाचार पनपता था। अब पूरी प्रक्रिया को डिजिटलीकरण और डिजिटल ऑडिट से जोड़ा गया है। प्रत्येक कार्य का निरीक्षण डिजिटल माध्यम से होगा, जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी और मैनुअल हस्तक्षेप पूरी तरह समाप्त होगा। समयबद्ध भुगतान, जवाबदेही तय श्री सिंधिया ने बताया कि श्रमिकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बिल में भुगतान की समय-सीमा को सख्ती से लागू किया गया है। सिंधिया ने स्पष्ट किया कि 15 दिनों के भीतर भुगतान अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की देरी की स्थिति में संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समाचार क्रमांक 51/2026 ---00---2
- 👉🖊️श्री राम मोबाइल पर हुई लाखों की चोरी । करैरा // नगर के मुख्य चौराहा कच्ची गली गोलम्बर शिवपुरी झांसी रोड के पास संचालित श्री राम मोबाइल की दुकान पर चोरों ने किया लाखों के मोबाइलों आदि पर हाथ साफ दुकान संचालक नीरज गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता अमोला बालों के द्वारा बताया गया की दो दिन पहले ही लाखों के मोबाइल मगाऐ गए थे दुकान पर बेचने के लिऐ और पूर्व में रखी सामग्री एंव कीमती मोबाईल भी नहीं दिख रहे हैं ।4
- केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा अब स्पीड पोस्ट से मात्र 24 और 48 घंटे में होगी डिलीवरी- सिंधिया पिछोर में आधुनिक किया उप-डाकघर का लोकार्पण और ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास1
- वन विभाग की टीम ने ईंट भट्टे पर कार्यवाही के दौरान की गाली गलौंच, महिला रो रोकर लगाती रही गुहार,VIDEO हुआ वायरल सतनबाड़ा वन परिक्षेत्र के नरवर सव रेंज में वन अमले ने आज एक ईंट भट्टे पर कार्यवाही की जो वन क्षेत्र में लगाया गया था। कार्यवाही के दौरान प्रभारी डिप्टी रेंजर अरविन्द भदोरिया और पूर्व प्रभारी डिप्टी कमल किशोर शर्मा मौजूद थे, मौके पर मौजूद ईंट भट्टा लगाने वाले परिवार की महिला टीम से कार्यवाही ना करने की गुहार लगाती रहीं. कार्यवाही करते हुए कमल किशोर शर्मा महिला की मौजूदगी में उसके पति पर रौब झाड़ते हुए गाली गलौंच करते नजर आए और कार्यवाही के नाम पर एक ट्रॉली ईंट लेकर वन चौकी ले आए1
- शिवपुरी। बैराड़ में तहसीलदार दृगपाल सिंह बैस की मौजूदगी में 72 महिलाओं को मिला उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- *सिंधिया ने लॉन्च कीं 'स्पीड पोस्ट 24' और 'स्पीड पोस्ट 48' सेवाएं; पिछोर डाकघर का किया आधुनिकीकरण*3
- झांसी अंतिया तालाब क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क किनारे बने खंभे से टकराकर नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।2
- करैरा में श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर चोरी, चोर ले उड़े कई कीमती मोबाइल और सामान करैरा : करैरा नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ताजा मामला करैरा स्थित श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे कई कीमती मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए सबसे बड़ा कारण शहर मे कैमरा ना होने के कारण चोर बार दातो को अंजाम देकर चले जाते है फिर पुलिस भी उनको नहीं पकड़ पाती आखिर नगर परिषद शहर मे कब कैमरे लगाबाएगी जिससे शहर मे अपराधों और चोरियो पर अंकुश लग सके1