झाँसी की उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में चमकाया शहर का नाम वीरांगनाओं की नगरी झाँसी की बेटी उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी उन्नति ने हाल ही में कलर्स टीवी पर प्रसारित नए सीरियल “मंगल लक्ष्मी” में लक्ष्मी के साथ लीड रोल निभाया है। यह धारावाहिक सोमवार से प्रसारित होना शुरू हुआ है और दर्शकों के बीच खूब सराहा जा रहा है। उन्नति पांडे को बड़े पर्दे पर पहचान फिल्म “अजमेर 92” से मिली, जिसमें उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई। इसके बाद उन्हें कई एल्बम और टीवी सीरियलों में लगातार काम करने के प्रस्ताव मिले। उन्नति झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी दिलीप पांडे की पुत्री हैं। आठ वर्ष पूर्व उन्होंने अपने अभिनय के सपनों को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया था। आज उनकी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में झांसी का नाम गर्व से लिया जा रहा है। इस अवसर पर उनके पिता दिलीप पांडे ने कहा कि उन्नति ने हमेशा अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमें इस बात पर गर्व है कि वह न केवल हमारे परिवार, बल्कि पूरे झांसी का नाम रोशन कर रही है। हमने हमेशा उसे प्रोत्साहित किया और उसका साथ दिया। आज उसकी सफलता हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती है।
झाँसी की उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में चमकाया शहर का नाम वीरांगनाओं की नगरी झाँसी की बेटी उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी उन्नति ने हाल ही में कलर्स टीवी पर प्रसारित नए सीरियल “मंगल लक्ष्मी” में लक्ष्मी के साथ लीड रोल निभाया है। यह धारावाहिक सोमवार से प्रसारित होना शुरू हुआ है और दर्शकों के बीच खूब सराहा जा रहा है।
उन्नति पांडे को बड़े पर्दे पर पहचान फिल्म “अजमेर 92” से मिली, जिसमें उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई। इसके बाद उन्हें कई एल्बम और टीवी सीरियलों में लगातार काम करने के प्रस्ताव मिले। उन्नति झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी दिलीप पांडे की पुत्री हैं। आठ वर्ष पूर्व उन्होंने अपने अभिनय के सपनों को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया था। आज उनकी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में झांसी का नाम
गर्व से लिया जा रहा है। इस अवसर पर उनके पिता दिलीप पांडे ने कहा कि उन्नति ने हमेशा अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमें इस बात पर गर्व है कि वह न केवल हमारे परिवार, बल्कि पूरे झांसी का नाम रोशन कर रही है। हमने हमेशा उसे प्रोत्साहित किया और उसका साथ दिया। आज उसकी सफलता हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती है।
- झांसी गरौठा क्षेत्र मोथीकटरा घाट पर आज पत्रकारों एवं बालू घाट वालों से हुआ झगड़ा झगड़ा के दौरान हुई धक्का मुक्की घाट वालों ने पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए कहा थाने में तहरीर दी पत्रकारों पर आरोप लगाया की रंगदारी व बालू ट्रक भरवाने को लेकर हुआ यह बड़ा झगड़ा गौरव ठाकुर वाली में दोनों तरफ से आए प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी घटना की जांच करने मैं लगे हुए हैं बालू घाट वालों ने नेशनल एसोसिएशन संगठन के दो पत्रकारों पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप शुगर सिंह महेंद्र रैकवार1
- जिले के प्रभारी मंत्री ने की दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की तारीफ।1
- दतिया पहुंचे एदल सिंह कंसाना मुख्यमंत्री मोहन यादव के 2 साल बेमिसाल।1
- अन्ना हजारे एक फिर करेंगे आंदोलन........1
- वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए है#🥰😄😂🤪🤣#हसू और हंसाओ1
- शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे , जुम्मेवार अधिकारी नींद में टीकमगढ़ जिले के एरोरा गांव के प्राथमिक शाला सुकरतखेरा का मामला सामने आया है जहां स्कूल कभी खुलता हैं। कभी नहीं खुलता #ग्रामीणजनों ने फोन लगाकर शिक्षक से बोला हैं तो कहते हैं कि जहां शिकायत करनी है कर दो यहां पर पढ़ने वाले बच्चों की जुबानी आप भी सुनिए... शिक्षा भगवान भरोसे1
- क्षजक्षजक्षक्षक्% तय क्षक्षजक्षजज4
- झांसी। गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पर जिलाधिकारी के निर्देशन में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की बीस करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ओर प्रशासनिक टीम ने डुगडुगी पिटवा कर संपत्ति को कुर्क करते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। शनिवार को सीओ सिटी, प्रशासनिक टीम ने मेडिकल कॉलेज के पीछे करगुवा मन्दिर के पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की अपराध से अर्जित बीस करोड़ की संपत्ति को आज कुर्क करते हुए उस पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर अभी हाल ही में मोठ थाना में डकैती ओर रंगदारी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में आरोपी पूर्व विधायक अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे है। इस मामले में दो आरोपी अनिल यादव ओर अशोक गोस्वामी जेल जा चुके है। पुलिस ने इसके पूर्व दो दिन पहले गैंगस्टर में वांछित होने पर पूर्व विधायक की गिरफ़्तारी नहीं होने पर उनकी बीस करोड़ 52 लाख की संपत्ति पर कुर्क होने का नोटिस जारी कर दो दिन में हाजिर होने की चेतावनी दी थी। आज पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने करगुवा ओर मून सिटी पहुंच कर संपत्ति कुर्क कर ली है।3