बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत का बीडीओ ने किया निरीक्षण बरडीहा। गढ़वा। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बरडीहा राजेश कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत जतरो बंजारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत स्तर पर संचालित मनरेगा एवं 15वें वित्त से संबंधित योजनाओं के अभिलेखों, आवश्यक पंजियों आदि की जांच की। इस क्रम में उन्होंने प्रतिदिन पंचायत भवन खुला रखने, संबंधित कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा साफ-सफाई बनाए रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुखिया रूकसाना बीबी, पंचायत सचिव ललन राम, प्रखण्ड नाजीर सुरेश चरगट, कनीय अभियंता अनिल कुमार चौधरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्यामाकान्त विश्वकर्मा, ग्राम रोजगार सेवक सुमन कुमार एवं शंकर सिंह, बीएफटी उमेश पाल सहित सभी पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।
बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत का बीडीओ ने किया निरीक्षण बरडीहा। गढ़वा। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बरडीहा राजेश कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत जतरो बंजारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत स्तर पर संचालित मनरेगा एवं 15वें वित्त से संबंधित योजनाओं के अभिलेखों, आवश्यक पंजियों आदि की जांच की। इस क्रम में उन्होंने प्रतिदिन पंचायत भवन खुला रखने, संबंधित कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा साफ-सफाई बनाए रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुखिया रूकसाना बीबी, पंचायत सचिव ललन राम, प्रखण्ड नाजीर सुरेश चरगट, कनीय अभियंता अनिल कुमार चौधरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्यामाकान्त विश्वकर्मा, ग्राम रोजगार सेवक सुमन कुमार एवं शंकर सिंह, बीएफटी उमेश पाल सहित सभी पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।
- ठंड लगने से एक बुजुर्ग की हुई मौत https://youtube.com/shorts/l3qsznXk61Q?feature=share1
- निःशुल्क सेवा पलामू में1
- रंका प्रखंड के प्रमुख बनी लिलावती देवी आठ मत से की जीत हांसिल1
- प्रखंड मुख्यालय चेनारी मे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष को मनाया गया धूमधाम से जन्म उत्सव जन्म उत्सव में शामिल मुख्य अतिथि प्रेमतोस् कुमार उर्फ बंटी प्रधान प्रदेश महासचिव कचहरी पासवान संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष डॉक्टर छोटेलाल पासवान एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चुन चुन पासवान प्रखंड के सभी पार्टी के कर्ज करता नगर पंचायत चेनारी के नगर अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी भी मौजूद रहे सभी लोग मिलकर प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू शर्मा जी के दीर्घा आयु लंबे उम्र की माता रानी से कामना कर समाज सेवा करने के कामना किया4
- जब किसी की मौत होती है तो यम के दूत उसे लेने आते हैं और उसे दंडित करते हैं कर्म आधार पर। जबकि सतगुरु संत रामपाल जी महाराज की भक्ति करने से यमदूतों से भी रक्षा हो रही है। संत गरीबदास जी बताते हैं- सतगुरु जो चाहे सो करही, चौदह कोटि दूत जम डरहीं। ऊत भूत जम त्रास निवारे, चित्र गुप्त के कागज फारै ।। #सतभक्ति_के_चमत्कारी_लाभ #SaTrueStoryYouTube #worship #faith #cancer #TatvdarshiSant #TrueGuru ✰वेदों के अनुसार वो परमात्मा कौन हैं जिनकी साधना से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- सोनभद्र रामलीला मैदान में पीएम विश्वकर्मा रोजगार मेला का हुआ शुभ आरंभ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का हुआ कार्यक्रम का आयोजन जिसमें ग्रामीण से लेकर सहर तक कारीगरों अच्छा मौका है। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने किया संचालन1
- मृतक के परिवार को मंत्री जमा खान नें सौपा 4 लाख का चेक। कैमूर। आज बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक माननीय मो० जमा ख़ान ने कैमूर जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के ग्राम रामगढ़, टोढ़ी एवं धरचोली का दौरा किया। इस दौरान मंत्री जमा खान ने हाल ही में घटित दुःखद घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में बिहार सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मंत्री जी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार की प्राथमिकता पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में मंत्री जमा खान ने तीनों पीड़ित परिवार को आपदा अनुदान मद से ₹4 लाख (चार लाख रुपये) की मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि परिवार को इस कठिन परिस्थिति से उबरने में कुछ राहत प्रदान करेगी। मंत्री जी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील है और किसी भी पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक पीड़ित को समय पर सहायता और न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- रंका हुरदाग जोलंगा मोड़ के पास लोगों के सुविधा हेतु खुला आर्यन क्लीनिक1