Shuru
Apke Nagar Ki App…
Dilari:काजीपुरा में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच खाया बच्ची की दर्दनाक मौत,गाँव में हडकंप।
JAI HIND MEDIA
Dilari:काजीपुरा में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच खाया बच्ची की दर्दनाक मौत,गाँव में हडकंप।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- खोद के डंपर ने मोटरसाइकिल को रौंदा जिसमें इमरता के पूर्व प्रधान के भतीजे की हुई दर्दनाक मौत लाइव वीडियो आया सामने स्वार रामपुर मार्ग पर खोद के पास डंपर ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें इमरता के पूर्व प्रधान के भतीजे फुरकान की दर्दनाक मौत हुई है जिसका एक लाइव वीडियो सामने आया है यह घटना दिन मंगलवार समय लगभग दो बजे के आसपास की बताई जा रही है1
- हमको अंधभक्त बोलने वाले व्यक्ति जो मुगलों की गांड चाटते हैं वह सच्चा इस्लाम के बारे में जाने सच्चा इस्लाम अरब सागर में ही उपस्थित है और वह वही के लिए ही योग्य है यदि वह हर जगह के लिए योग्य होता 57 देश में जो हर हो रहे हैं ऐसा हाल अरब सागर में होता इसलिए अरब सागर का सच्चा इस्लाम अरब सागर में ही है बाकी सब बने हुए कन्वर्टेड मुस्लिम है जो सत्ता राजनीति के लिए अपने इस्लाम को भूल जाते हैं नाम इस्लाम का बदनाम करते हैं72 हूरों वाला लालच लोगों को इसलिए दिया जाता है ताकि वह नेताओं का पैसा तो खा नहीं पाएंगे किंतु उस लालच में उस मोह माया में डूब कर अपना नाश करने के लिए राजनीतिक मामलों में फंस जाते हैं अपने काम धंधे को भूल जाते हैं समाज में अराजकताओं में फंसकर अपना समय बर्बाद कर लेते हैं नकली इस्लाम के ध्रुवीकरण जैसी गलत कुरान लोगों को पढ़ाई जा रही है जिनको सच्चाई से अवगत कराना चाहिए वह लोग समाज पर राजनीति करने के लिए समाज को आंदोलन समाज का प्रयोग करते हैं उनको उनकी ही सरकार बनाने का लालच देते हैं शरीयत कानून का लालच देते हैं 72 हारों का लालच देते हैं अच्छे इस्लाम से अवगत नहीं करते क्योंकि यह जमाना सस्ता नहीं झूठा है यह सतयुग नहीं जो सत्य बोला जाए यह कलयुग है व्यक्ति इस संसार में यहां कुछ भी कर सकता है क्योंकि कलयुग है1
- बिसौली तहसील में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बिसौली तहसील से भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने किसान से पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लेखपाल ने किसान से जमीन से जुड़े कार्य के बदले रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। जैसे ही लेखपाल ने किसान से रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को अपने साथ ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें, ताकि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जा सके।1
- Post by Kaif Army1
- मुरादाबाद शहर स्थित गांधी मैदान में दिनांक 22 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित हो रहे उदीषा:चौपाला मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तैयारी का जायजा लिया JPN 7 NEWS Sidhant Malhotra Moradabad Division1
- मुरादाबाद शहर स्थित गांधी मैदान में दिनांक 22 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित हो रहे उदीषा:चौपाला मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तैयारी का जायजा लिया JPN 7 NEWS Sidhant Malhotra Moradabad Division1
- संभल जनपद के बहजोई नगर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। यह अभियान डिप्टी कलेक्टर/ अधिशासी अधिकारी रीतू कुमारी के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मचारियों एवं पुलिस बल की मौजूदगी में संचालित किया गया। अभियान के तहत डीएम कैंप कार्यालय, चंदौसी रोड सहित नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया।1
- ग्राम नारायणपुर तहसील नौगांव सादात जिला अमरोहा में कोठी खिदमतपुर से नारायणपुर मार्ग जो PWD के अंतर्गत अता है पर कोठी खिदमतपुर से 900मी दूरी पर पानी भरा हुआ है जिसे स्कुल जा ने वाले बच्चो व ग्रामीणयो को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है3