Shuru
Apke Nagar Ki App…
* हरनावदा शाहजी* क्षेत्र के ग्राम देहलनपुर में स्थित श्री सांवरिया सेठ कदम की पहाड़ी पर चल रही तीन दिवसीय श्री वृंदावन कथा का रसपान श्री दिनेश जी महाराज भृगुवंशी द्वारा किया जा रहा है। श्री वृंदावन कथा के दूसरे दिन श्रीकृष्ण के जीवन और श्री कृष्ण के विवाह से जुड़े प्रसंग सुनाए। जिसमें राधा कृष्ण की झांकी बनाकर JCB मशीन पर झांकियों को सजाकर जुलूस निकाला गया | श्रीकृष्ण सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा के दूसरे दिवस में श्री राधा कृष्ण का विवाह हुआ। कृष्ण लीलाओं की कथा श्रवण कराई गई। कथा के बाद भोजन प्रसादी वितरण की गई । यहाँ दूर दराज से दुकानदार खेल खिलोने सहित अन्य दुकानें लेकर आते हैं। इस बार यहां तीन दिन 14/15/16 अगस्त को मेला चल रहा है |
Manoj Lodha
* हरनावदा शाहजी* क्षेत्र के ग्राम देहलनपुर में स्थित श्री सांवरिया सेठ कदम की पहाड़ी पर चल रही तीन दिवसीय श्री वृंदावन कथा का रसपान श्री दिनेश जी महाराज भृगुवंशी द्वारा किया जा रहा है। श्री वृंदावन कथा के दूसरे दिन श्रीकृष्ण के जीवन और श्री कृष्ण के विवाह से जुड़े प्रसंग सुनाए। जिसमें राधा कृष्ण की झांकी बनाकर JCB मशीन पर झांकियों को सजाकर जुलूस निकाला गया | श्रीकृष्ण सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा के दूसरे दिवस में श्री राधा कृष्ण का विवाह हुआ। कृष्ण लीलाओं की कथा श्रवण कराई गई। कथा के बाद भोजन प्रसादी वितरण की गई । यहाँ दूर दराज से दुकानदार खेल खिलोने सहित अन्य दुकानें लेकर आते हैं। इस बार यहां तीन दिन 14/15/16 अगस्त को मेला चल रहा है |
More news from Baran and nearby areas
- जंगल में एकत्रित की गई रुपए लाख रुपए कीमत की कुरेठा की छाल जप्त शाहाबाद। उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद माणिक्य राव बड़े के आदेश की पालना में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद मोहम्मद हफीज के द्वारा गठित गस्ती दल ने नाका बीलखेड़ा डांग वन क्षेत्र कुंडा कोटरा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल में एकत्रित करवाए गए कुरेठा की छाल को जप्त कर कार्यालय नाका बीलखेड़ा डांग परिसर मे रख कर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33 के तहत मामला दर्ज किया है नाका प्रभारी बीलखेड़ा डांग मुकेश सहरिया के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगभग डेढ़ क्विंटल बेशकीमती कुरेठा की छाल है जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।2
- Post by Dilnawaj Khan1
- *स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद में बाहरी की छात्रा जिया कश्यप ने लिया भाग।* छबड़ा:राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर 25 को पहली बार युवाओं को मोटिवेशन देने के लिए,स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद राजस्थान विधानसभा में सोमवार को संचालित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन किया गया था,उन्हीं छात्र छात्राओं को इसमें भाग लेना था।बारां जिले से भी 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का चयन किया गया था, जिसमें छबड़ा विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी की छात्रा जिया कश्यप कक्षा 12 का भी चयन हुआ था। विधानसभा में बारां जिले से छात्रा जिया कश्यप ने राज्य सरकार का पक्ष सदन में रखते हुए ,हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर किशोरियों की सशक्त भविष्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य,युवा पीढ़ी के उचित करियर मार्गदर्शन पर खुलकर विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर सभी विद्यालय के बालको एवं बालिका के परिवार जनों, smc SDMC सदस्यों को भी कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया।बालिका की शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के संस्था प्रधान गोविंद शर्मा,बुद्धि प्रकाश शर्मा,पवन कुमार मालव,प्रवीण शर्मा,व्याख्याता कमलेश साहू,ब्रजेश विजय वरिष्ठ अध्यापक,वंदना शर्मा, रैना मीणा,ललित कश्यप,चेतन मेघवाल,जोधराज मेघवाल,मुकेश नागर,कौशल्या सेन,संतोष शर्मा स्टॉफ जनों ने हार्दिक बधाई दी हे।4
- osho birthday celebration at katne MP1
- दिलीप राणावत पिपल्दा विधानसभा आपनेता पहुंचें कुम्हारिया गांव की समस्या को लेके इटावा पावर हॉउस में1
- बीएसटीसी कराने के झांसे में फंसे युवा1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज सारा देश उस महान क्रांतिकारी गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया है। स्पीकर ओम बिरला ने भी उन्हें नमन किया है और कई केंद्रीय मंत्रियों ने। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सख्त लिहाजे में कहा है। कि भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्ट जनप्रतिनिधि विधायकों को वकसा नही जाएगा उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तात लगा हुआ है।1
- आरोग्य शिविर में 500 से ज्यादा मारीजों ने लिया उपचार लाभ। शाहाबाद। शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य शिबिर में काफी संख्या में मरीज जांच तथा उपचार के लिए पहुंचे जहां मरीजों को निशुल्क जांच तथा उपचार दिया गया क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहे चिकित्सकों में डॉक्टर भूपेंद्र मीना, अमित भारतीय, प्रवीण गुर्जर, फिरोज खान, आरिफ अहमद आदि चिकित्सकों ने मरीजों की जांच तथा उपचार किया शिविर में मौसमी बीमारियों के अलावा बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक के पास बच्चों को उपचार के लिए लाया गया वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे शिविर में 30 से अधिक मरीजों की बीपी शुगर तथा सामान्य कैंसर की जांच मौके पर ही की गई सभी मरीजों को उपचार तथा दवाईयां दी गई।4