Shuru
Apke Nagar Ki App…
हिमाचल केसरी सप्ताहिक पत्रिका की ओर से आप सब को लोहड़ी व मकर स्क्रन्ति की कोटि कोटि बधाई व शुभकामनायें।
Krishana
हिमाचल केसरी सप्ताहिक पत्रिका की ओर से आप सब को लोहड़ी व मकर स्क्रन्ति की कोटि कोटि बधाई व शुभकामनायें।
More news from हिमाचल प्रदेश and nearby areas
- Sofa Design1
- 13 जनवरी, रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। सैंज के धाउगी बूंगा जंगल में भड़की आग पर प्रशासन व ग्रामीणों ने पाया काबू। सैंज वन परिक्षेत्र के तहत धाउगी बूंगा 3 बीट के जंगल में सोमवार सायंकाल भड़की आग पर काबू कर लिया गया है। जिसके बाद जंगल के साथ लगते खतरे में पड़ा तांदी गांव सुरक्षित हो गया है। गांव के साथ लगते सेब के बगीचों को भी आग लगने से बचाया गया। जंगल में जिस स्थान पर सबसे पहले आग की चिंगारी भड़की वहां साथ में सेब का बहुत बड़ा बगीचा है।बागबान संजू बिष्ट द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन तथा पुलिस विभाग को दी गई। सूचना मिलने ही लारजी से दमकल विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ घटना स्थल की तरफ़ रवाना हो गई। करीब एक घंटे में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गया। इससे पहले वन, पुलिस विभाग तथा स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन 4 माह से पड़े सूखे के कारण आग तेज़ी से फैल रही थी। बेकाबू हो चुकी आग को बुझाना जोखिमपूर्ण ही चुका था। दमकल विभाग की टीम द्वारा वन और पुलिस विभागों के कर्मचारियों तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए अभियान चलाया। मध्यरात्रि तक यह अभियान चलता रहा। दमकल विभाग की तत्परता के चलते,अन्य विभागों व स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास के बाद तादी गांव के तरफ़ भड़कने बाली आग पर काबू पाया गया। रात 12 बजे तक करीब 4 घंटे चले अभियान के बाद गांव व बगीचों को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन जंगल के दूसरी तरफ अभी भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी है क्योंकि उस तरफ़ अग्निशमन वाहन जाने के लिए सड़क की सुविधा नहीं हैं। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो अलग अलग कुल रकबा 2.5 हेक्टेयर में दाडू, रीठा व बान सहित विभिन्न किस्मों के 2950 छोटे पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। रेंज ऑफिसर सैंज लेनिन शर्मा ने बताया कि पौधे के नुकसान की अनुमानित लागत 107750 रपए है।1
- मंडी।जोगिंदरनगर उपमंडल में सोमवार शाम 6 बजे एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के अप्रोच रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कार के नाले में गिरते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। फिलहाल स्थानीय लोग कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जोगिन्दरनगर पुलिस के मौके पर पहुंचने और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।1
- Post by Dinesh Kumar2
- कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आनी भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह ने कहा #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- Jai bajrangbali ❤️❤️❤️3
- कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा लगातार जनता के बीच जाकर कर रहे समस्याओं का समाधान,दिनेश खत्री बंगाणा, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाथलौन में लंबे समय से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। हिमाचल प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य ब कुटलैहड़ के युवा कांग्रेस नेता दिनेश खत्री के प्रयासों तथा विधायक विवेक शर्मा की सक्रिय भूमिका से क्षेत्र में 25 केवी की जगह 63 केवी क्षमता का बड़ा ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर गांववासियों ने एक पंचायत के माध्यम से विधायक विवेक शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। दिनेश खत्री ने कहा कि हाथलौन पंचायत में लंबे समय से बिजली की कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को घरेलू कार्यों के साथ-साथ कृषि एवं अन्य आवश्यक कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग से चर्चा की गई, लेकिन विधायक विवेक शर्मा के अथक प्रयासों से आज इसका स्थायी समाधान संभव हो पाया है। दिनेश खत्री ने कहा कि विधायक विवेक शर्मा हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहे हैं। चाहे सड़क, बिजली, पानी या अन्य मूलभूत सुविधाओं का मामला हो, विधायक स्वयं फील्ड में जाकर स्थिति का जायजा लेते हैं और त्वरित समाधान सुनिश्चित करते हैं। यही कारण है कि कुटलैहड़ क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। ग्रामीणों ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बड़े ट्रांसफार्मर के लगने से अब बिजली की समस्या से निजात मिल गई है। घरेलू उपकरणों को नुकसान से राहत मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई तथा किसानों के कार्यों में भी सुविधा होगी। ग्रामीणों ने विधायक विवेक शर्मा और दिनेश खत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लिए वरदान हैं। विधायक विवेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कुटलैहड़ की देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से उन्हें विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है। उनका दायित्व है कि क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो और विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विधायक ने आगे कहा कि उनका सपना है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र विकास का मॉडल बने। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे इसी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक विवेक शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कुटलैहड़ का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।1
- 12 जनवरी, रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। सैंज वन परिक्षेत्र के तहत धाउगी जंगल में आग भड़क उठी है। जंगल में तेजी से फैल रही आग बेकाबू हो चुकी है। सोमवार शाम होते ही सियारनू देवता मंदिर के पीछे धाउगी से नियाही जाने वाले रास्ते में किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा आग लगाये जाने का अंदेशा है। आग जिस तेजी के साथ आगे फैल रही है इससे जंगल के पीछे बसा तांदी खतरे में पड़ सकता है अगर रात को ही आग पर काबू नहीं किया गया तो मंगलबार को जंगल के साथ लगते सेरी व नियाही गांव भी ख़तरे की जद में आ सकते हैं। स्थानीय ग्रामीणों के बगीचों में आग भड़कने का भी खतरा है।1