ग्रामोदय से अभ्युदय सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम संपन्न बनखेड़ी---मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आयोजित संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था बनखेड़ी मां नर्मदा ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महुआखेड़ा में 20 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कमल सिंह दीवान एम एस गोहिया रामकृष्ण पाल की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखवति वर्मा ने कार्यक्रम की अवधारणा रखी वक्ताओं में सेवानिवृत्त प्राचार्य एस एस गोहिया कमल सिंह दीवान रामकृष्ण पाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पद चिन्हों पर चलने की बात कही ग्राम में रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी अपनाओ के नारे लगाए गए एवं महिलाओं द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी के संयुक्त प्रयास से भजन मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई मैटर रितेश कुशवाहा ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु श्री एम एस गोहिया ने शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गोहिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदर सिंह ठाकुर पंचायत सचिव मकरंद सिंह पाल सुश्री ज्योति शर्मा प्रीति गोहिया रेखा मैसकोले सहित ग्रामीण उपस्थित मेंआभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दयाशंकर विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी ने किया
ग्रामोदय से अभ्युदय सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम संपन्न बनखेड़ी---मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आयोजित संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था बनखेड़ी मां नर्मदा ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महुआखेड़ा में 20 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कमल सिंह दीवान एम एस गोहिया रामकृष्ण पाल की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखवति वर्मा ने कार्यक्रम की अवधारणा रखी वक्ताओं में सेवानिवृत्त प्राचार्य एस एस गोहिया कमल सिंह दीवान रामकृष्ण पाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पद चिन्हों पर चलने की बात कही ग्राम में रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी अपनाओ के नारे लगाए गए एवं महिलाओं द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी के संयुक्त प्रयास से भजन मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई मैटर रितेश कुशवाहा ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु श्री एम एस गोहिया ने शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गोहिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदर सिंह ठाकुर पंचायत सचिव मकरंद सिंह पाल सुश्री ज्योति शर्मा प्रीति गोहिया रेखा मैसकोले सहित ग्रामीण उपस्थित मेंआभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दयाशंकर विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी ने किया
- रायसेन जिला मुख्यालय के सागर मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ पोस्ट ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और बीच सड़क पर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 11:40 बजे की है। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही जोरदार आवाज हुई, जिससे आस-पास के लोग सहम गए। गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक कम था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रायसेन नगर में डंपरों की रफ्तार वेलगाम हो गई है जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से डंपर चालकों के हौसले बुलंद है।1
- नरसिंहपुर-गुड़ बेचकर पैसे लेकर फरार हुआ ठेकेदार ,पीड़ित किसान काट रहे विभागों के चक्कर1
- कर्म जिनसे प्राणिमात्र छुटकारा पाने कई भवो में भटकता कई योनियों में इनसे बंधने में रम जाता है जो उसकी आत्मा पर उसी के कर्म रूपी कर्जे को बढ़ोत्तरी देता हैं ,, उन्हीं भावो से हुई कई भवों की भूलबस किए हुए कर्मों को अनेकांत से हटाकर एकांत में रमकर आत्मकल्याण को मनुष्य योनि मिली जिसे पुनः हम बाहर से प्राप्त चकाचौध, और अपने जीवन प्राप्त संबंधियों के संजोग को सार्थक बनाने इस काया को पुनः कर्मों के बंधन की ओर धकेल रहे होते हैं,, पूर्व जन्मों में राजकुमार बालक द्वारा साधु को दुशकार्य की रोक, और नाग/नागिन को महामंत्र सुना उनकी योनि सुधार के कर्मों का कारण उनके तप क्रिया में आड़े आते हैं इस यात्रा में साधु जो पूर्व जन्मों में सगा भाई रहा बह रोड़ा बनना चाहता और दूसरी और नाग नागिन जिसे आग में जलते देख उन्हें महामंत्र सुना उनकी जन्मयोनि सफल करने पर तप करते भगवान पार्श्वनाथ जी के उपसर्ग को हटाने में सहायक हुए और प्रभु को कर्मों के बंधन से मुक्त होते मोक्ष प्राप्ति में सहायक हुए!!! साभार *GAG*1
- रिंकिया के पापा बताओ इस त्राशदी का जिम्मेदार कौन दिल दहला देने वाली वीडियो पर क्या सत्ताधारी दे पाएंगे जवाब #viral #video #reels #facebook #delhi #news #suyash #suyashkumar #suyashmishra #suyashkumarmishra #india #narendramodi #olddelhi #bhajpa #bjp1
- बड़े दुख की बात है वीडियो वायरल। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट में अपनी राय जरुर दें। और हमें फॉलो करें। ताकि आप तक एक नया अपडेट पहुंच सके।1
- इंदौर लेदर जैकेट रिपेयरिंग सेंटर पालिश एंड ऑल ओवर वर्क हमारा पता इब्राहिमपुर ओडियन होटल के पास मोबाइल नंबर 8 31 91744 561
- प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश पिपरिया राजेश कुमार अग्रवाल के न्यायालय द्वारा आरोपी सविता बाई को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मामले मे शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक एवं ए.डी.पी.ओ. चौधरी विक्रम सिंह द्वारा पैरवी की गई लोग अभियोजक विक्रम सिंह चौधरी द्वारा आज मंगलवार को शाम 6:00 बजे बताया गया कि . *मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी धनिया बाई ने दिनांक 01.05.2023 को मृतक के घर ग्राम बारीदेवी में देहाती नालसी लेख करायी कि दिनांक 01.05.2023 को करीब 01 बजे वह और उसकी देवरानी पड़ोस में चाचा ससुर के घर के आंगन में उनकी बहू के साथ बैठकर बाते कर रही थी कि तभी सास सविता बाई उनके घर से हाथ में लोहे का एक सब्बल लेकर भागती दिखी तो वह सास के पीछे दौड़ी और उनसे पूछा कि कहा भाग रही हो तो सास उससे बोली कि मेरे पीछे मत आ मैने अपना काम कर दिया है और गांव के तरफ भाग गई। फिर उसने घर में जाकर देखा तो सामने कमरे में ससुर पलंग पर खून से लथपथ पड़े थे, उनके सिर में बहुत चोट लगकर खून निकल रहा था और हिल डुल नहीं रहे थे। फिर उसने अपने पति को फोन लगाकर सारी बात बताई। थोडी देर बाद पति और देवर घर आए और देखा तो ससुर खत्म हो चुके थे। थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अपराध क्रमांक 0/23 पर धारा 302 भादवि की देहाती नालसी लेख की गई। थाना स्टेशन रोड पिपरिया ने अपराध क्रमांक 155/23 पर धारा 302 भादवि के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट सविता बाई के विरुद्ध लेखबद्व की। विवेचना उपरांत आरोपी के विरूद्व धारा 302 भादवि के तहत अभियोग पत्र न्यायालय मे पेश किया गया था। मामले को चिन्हित एवं जघन्य सनसनीखेज अपराध की श्रेणी में रखा गया था। इस मामले मे अभियोजन द्वारा न्यायालय मे 17 अभियोजन साक्षियो के साक्ष्य कराये गये थे। न्यायालय द्वारा अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्को से सहमत होकर आरोपी सविता बाई को दण्डित किया गया। प्रकरण मे सशक्त पैरवी विशेष लोक अभियोजक एवं ए.डी.पी.ओ. चौधरी विक्रम सिंह द्वारा की गई। थाना स्टेशन रोड पिपरिया के निरीक्षक आदित्य सेन द्वारा साक्षियों को समय पर उपस्थित करवाया गया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन निरी. निकिता विल्सन द्वारा की गई .1
- रायसेन: जिला खेल परिसर में 'एमपी यूथ गेम्स' का भव्य आगाज रायसेन। जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से भोपाल मार्ग स्थित जिला खेल परिसर में 'जिला स्तरीय एमपी यूथ गेम्स' का भव्य शुभारंभ हुआ। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन भी मौजूद रही1
- नरसिंहपुर -नए वर्ष पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश मीना की अनूठी पहल,अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित1