*टीईटी की अनिवार्यता के बिरोध में शिक्षकों ने किया पैदल मार्च* अंबेडकरनगर:-सत्ता संकेत न्यूज़ टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर जनपद के परिषदीय शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन अब सड़क पर उतर आया है। सोमवार को जिलेभर से जुटे शिक्षकों ने ब्लॉक स्तर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च में शामिल शिक्षकों का कहना था कि नियुक्ति से पूर्व योग्यतानुसार समस्त परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं। वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों पर दोबारा TET की बाध्यता थोपना अनुचित है। शिक्षकों ने इसे न केवल गैरजरूरी बताया, बल्कि इसे शिक्षा व्यवस्था में भ्रम उत्पन्न करने वाला कदम करार दिय। अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च किया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए शिक्षकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। मार्च में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिला शिक्षक भी शामिल रहीं। सभी की एक ही मांग थी— TET की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए और पहले से सेवा में कार्यरत शिक्षकों को इससे मुक्त रखा जाए। कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों ने नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर सेवा ग्रहण की है। ऐसे में उनके लिए TET दोहराना न केवल अनावश्यक है बल्कि यह मानसिक दबाव भी उत्पन्न करता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि वर्तमान सेवा में कार्यरत शिक्षकों को TET से छूट दी जाए और उनके अनुभव व योग्यता को ही मान्यता दी जाए।
*टीईटी की अनिवार्यता के बिरोध में शिक्षकों ने किया पैदल मार्च* अंबेडकरनगर:-सत्ता संकेत न्यूज़ टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर जनपद के परिषदीय शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन अब सड़क पर उतर आया है। सोमवार को जिलेभर से जुटे शिक्षकों ने ब्लॉक स्तर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च में शामिल शिक्षकों का कहना था कि नियुक्ति से पूर्व योग्यतानुसार समस्त परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं। वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों पर दोबारा TET की बाध्यता थोपना अनुचित है। शिक्षकों ने इसे न केवल गैरजरूरी बताया, बल्कि इसे शिक्षा व्यवस्था में भ्रम उत्पन्न करने वाला कदम करार दिय। अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च किया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए शिक्षकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। मार्च में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिला शिक्षक भी शामिल रहीं। सभी की एक ही मांग थी— TET की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए और पहले से सेवा में कार्यरत शिक्षकों को इससे मुक्त रखा जाए। कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों ने नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर सेवा ग्रहण की है। ऐसे में उनके लिए TET दोहराना न केवल अनावश्यक है बल्कि यह मानसिक दबाव भी उत्पन्न करता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि वर्तमान सेवा में कार्यरत शिक्षकों को TET से छूट दी जाए और उनके अनुभव व योग्यता को ही मान्यता दी जाए।
- नगर पंचायत हैसर की लापरवाही: सालों से बंद है पानी की सप्लाई, आक्रोशित हैं व्यापारी और ग्रामीण। #dhanghta #संतकबीरनगर #जलनिगम #E O #ganeshchandrachauhan #D M1
- ब्रांड निशाद सभी जातियों का पिता निषाद को कहा जाता है W75180556131
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- bahut dukh hua Hai yogi Ji aapki sakar me1
- Post by Rattilal rajbhar1
- आओ सुने देश के पीएम मोदी जी की संदेश मन की बात सुने 28 DEC 25 को मन की बात सुबह 11, बजे से 11,30 तक मन की बात संदेश होगी इसमें भारत के प्रत्येक व्यक्ति को संदेश सुनना चाहिए।।।।।1
- आने वाले समय के भविष्य की प्रधान युवा सोच नया जोश उम्मीदवर हाई-फाई रोहित निषाद पारा चौराहा धनघटा संत कबीर नगर यूपी 58 mn 75180556131
- Baba Bangali ka beta aadat se mood mein1
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1