*गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडना मेरी पहली प्राथमिकता* - सेवड़ा विधायक दतिया -- मेरा यह संकल्प है कि अपने कार्यकाल जो आपसे वरदान में मिला है उसमें प्रत्येक ग्राम की कच्ची सड़क को पक्का कर शहर की तर्ज पर विकसित कर वाऊंगा, ताकि सेवड़ा विधानसभा के समस्त ग्राम के ग्राम वासियों को बरसात के मौसम में आवागमन में परेशान न होना पड़े , हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी क्षेत्र के विकास के लिए खूब बजट दे रहे हैं। अभी हाल में ही उन्होंने आपके गांव के लिए ररुवाराय से ऊंचिया रोड जो पूर्णतया खराब हो चुका है, जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, वाहनों का चलना जिस पर मुश्किल हो रहा है उनको पुनः निर्माण कराये जाने हेतु 3 करोड़ 53 लाख की स्वीकृति दी है, जिसका आगामी दिनों में भूमि पूजन किया जाना है , शीघ्र यह रोड सुगम होगा। यह बात सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सेवड़ा जनपद की ग्राम पंचायत उचिया में 11 लाख की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड के लोकार्पण में बतौर मुख्य अतिथि कही । इस अवसर पर उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनहित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उपस्थित जनों से शासकीय योजनाओं का आगे आकर लाभ लेने हेतु आव्हान भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र बुधौलिया जिलाअध्यक्ष दतिया, प्रवीण गौर मंडल अध्यक्ष इंदरगढ़ ग्रामीण, राम लखन सिंह गुर्जर अध्यक्ष इंदरगढ़, देवेश चौधरी मंडल अध्यक्ष थरेट, सहित जिला पंचायत सदस्य कपिल महते, जिला पंचायत सदस्य जीतू कमरिया,जनपद सदस्य राम बहादुर सिंह गुर्जर ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दतिया सुभाष अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप दांतरे,युवा नेता सागर अग्रवाल , सिद्धान्त श्रीवास्तव, मयंक गुर्जर, अनिरुद्ध सोनी, सुकरण सिंह तौमर, सुजान सिंह रावत ,ज्ञान सिंह गुर्जर ,जोगिंदर सिंह जाट ,अमजद खान, पहलवान कुशवाहा ,कमलेश खटीक, संतोष खटीक, पवन पाठक हरनारायण सेन, डी एस यादव,सोनू गुप्ता, किशन सिंह यादव, चंदन सिंह गुर्जर, डॉ दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन उत्तम सिंह कमरिया द्वारा किया गया,मंच संचालन पूर्व सरपंच गोहना लाखन सिंह यादव द्वारा किया गया एवं आभार राजेंद्र सिंह यादव उचाड ने व्यक्त किया।
*गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडना मेरी पहली प्राथमिकता* - सेवड़ा विधायक दतिया -- मेरा यह संकल्प है कि अपने कार्यकाल जो आपसे वरदान में मिला है उसमें प्रत्येक ग्राम की कच्ची सड़क को पक्का कर शहर की तर्ज पर विकसित कर वाऊंगा, ताकि सेवड़ा विधानसभा के समस्त ग्राम के ग्राम वासियों को बरसात के मौसम में आवागमन में परेशान न होना पड़े , हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी क्षेत्र के विकास के लिए खूब बजट दे रहे हैं। अभी हाल में ही उन्होंने आपके गांव के लिए ररुवाराय से ऊंचिया रोड जो पूर्णतया खराब हो चुका है, जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, वाहनों का चलना जिस पर मुश्किल हो रहा है उनको पुनः निर्माण कराये जाने हेतु 3 करोड़ 53 लाख की स्वीकृति दी है, जिसका आगामी दिनों में भूमि पूजन किया जाना है , शीघ्र यह रोड सुगम होगा। यह बात सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सेवड़ा जनपद की ग्राम पंचायत उचिया में 11 लाख की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड के लोकार्पण में बतौर मुख्य अतिथि कही
। इस अवसर पर उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनहित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उपस्थित जनों से शासकीय योजनाओं का आगे आकर लाभ लेने हेतु आव्हान भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र बुधौलिया जिलाअध्यक्ष दतिया, प्रवीण गौर मंडल अध्यक्ष इंदरगढ़ ग्रामीण, राम लखन सिंह गुर्जर अध्यक्ष इंदरगढ़, देवेश चौधरी मंडल अध्यक्ष थरेट, सहित जिला पंचायत सदस्य कपिल महते, जिला पंचायत सदस्य जीतू कमरिया,जनपद सदस्य राम बहादुर सिंह गुर्जर ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दतिया सुभाष अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप दांतरे,युवा नेता सागर अग्रवाल , सिद्धान्त श्रीवास्तव, मयंक गुर्जर, अनिरुद्ध सोनी, सुकरण सिंह तौमर, सुजान सिंह रावत ,ज्ञान सिंह गुर्जर ,जोगिंदर सिंह जाट ,अमजद खान, पहलवान कुशवाहा ,कमलेश खटीक, संतोष खटीक, पवन पाठक हरनारायण सेन, डी एस यादव,सोनू गुप्ता, किशन सिंह यादव, चंदन सिंह गुर्जर, डॉ दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन उत्तम सिंह कमरिया द्वारा किया गया,मंच संचालन पूर्व सरपंच गोहना लाखन सिंह यादव द्वारा किया गया एवं आभार राजेंद्र सिंह यादव उचाड ने व्यक्त किया।
- दतिया जिले में भाजपा नेताओं को लगा ग्रहण......….....1
- मां भगवती जागरण पार्टी इन्दरगढ़ कन्नौज 8543969197,63817201401
- *जिला करणी सेना परिवार का स्थापना दिवस ग्राम टेडा में भव्यता के साथ हुआ संपन्न।* __________________सेवडा विधानसभा के ग्राम टेढ़ा में प्राचीन वानखंडेश्वर महादेव मंदिर पर जिला करणी सेवा परिवार का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करणी सेना के संरक्षक राजेंद्र सिंह बुंदेला देवपुरा वालों के द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष शिरोमणि सिंह सोलंकी के द्वारा प्राचीन सिद्ध वनखंडेश्वर महादेव के पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता चंद्रभान सिंह चौहान के द्वारा किया गया गणमान्य अतिथि एवं उपस्थित सभी क्षत्रिय बन्धुओं का तिलक लगाकर एवं मलयार्पणकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को प्रमुख वक्ता के रूप में संरक्षक गजेंद्र सिंह चौहान सरपंच, जिला सलाहकार पुलेन्द्र सिंह सेंगर, विधि सलाहकार एडवोकेट जयेंद्र सिंह सोमवंशी, संगठन मंत्री महिपत सिंह राठौड़, जिला संयोजक राघवेंद्र सिंह परमार ने संबोधित किया। जिला अध्यक्ष सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज ने सदैव सर्वजाती के हितों के लिए संघर्ष किया है अन्याय का विरोध कर न्याय धर्म की स्थापना की। क्षत्रिय समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी एवं सेवड़ा विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मुख्य सचिवों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ सरपंच राजेंद्र सिंह सोमवंशी, सलाहकार राजू परिहार करीला, देवेंद्र सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परमार विधानसभा अध्यक्ष सुनील परिहार उपाध्यक्ष भरत सिंह राठौड़ राजू सोमवंशी, भरत सिंह सोलंकी कृष्णपाल सिंह चंदेल जितेंद्र सिंह जादौन, छोटू सिंह राठौड़ आदि क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे। समापन में कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला संयोजक राघवेंद्र सिंह परमार के द्वारा किया गया।1
- रात्रि मे एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया एवं थाना पिछोर का औचक निरीक्षण किया1
- डबरा में बोरवेल के नाम पर घोटाला,नपा उपाध्यक्ष ने खोली पोल1
- Madhya Pradesh Dabra Case : महिला ने युवक को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, आत्महत्या का कारण?1
- श्री टेकरी सरकार मंदिर पिछोर शिवपुरी (म. प्र. )1