Shuru
Apke Nagar Ki App…
तहसील सदर में पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 हेतु उप जिलाधिकारी सदर के निर्देशन में BLO को ट्रेनिंग दी गई मीरजापुर सदर तहसील के छानवें, कोन, सिटी , पहाड़ी और मझवां ब्लॉक के BLO ट्रेनिंग में हुए शामिल । एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि सदर तहसील के सभी ब्लाकों के कुल 511 BLO घर घर जाकर करेंगे कार्य। आज कुल 58 सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी गई । दिनांक 19/08/2025 से 29/09/2025 तक BLO करेंगे कार्य ।
मनीष पाण्डेय{पत्रकार}
तहसील सदर में पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 हेतु उप जिलाधिकारी सदर के निर्देशन में BLO को ट्रेनिंग दी गई मीरजापुर सदर तहसील के छानवें, कोन, सिटी , पहाड़ी और मझवां ब्लॉक के BLO ट्रेनिंग में हुए शामिल । एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि सदर तहसील के सभी ब्लाकों के कुल 511 BLO घर घर जाकर करेंगे कार्य। आज कुल 58 सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी गई । दिनांक 19/08/2025 से 29/09/2025 तक BLO करेंगे कार्य ।
More news from Mirzapur and nearby areas
- *मीरजापुर पुलिस* *—प्रेस नोट—* दिनांकः20.12.2025 *थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा एक अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से 02 पिकअप में क्रूरतापूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —* ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांकः20.12.2025 को थाना चुनार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 02 पिकअप सवार गो-तस्कर गोवंशों को मध्य प्रदेश से लादकर वाया-मीरजापुर होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहें है । इस सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी कि गो-तस्करों द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर अपने वाहनों को हाइवे से नीचे धौरहरा रेलवे अण्डरपास की तरफ घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा उन्हें घेर लिया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु गो-तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र के दांहिने पैर में गोली लगी । जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है जबकि एक गो तस्कर भौगोलिक/भौतिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, मौके से बरामद 02 पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस दौरान बरामद एक पिकअप वाहन बिना नम्बर प्लेट तथा दूसरी पिकअप पर आगे एवं पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट लगा हुआ पाया गया। मौके से फरार गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —* इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-26 वर्ष। *विवरण बरामदगी —* 20 राशि गोवंश। 02 पिकअप, एक बिना नम्बर प्लेट जबकि दूसरी पर आगे-पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट। 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस। *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —* प्रभारी निरीक्षक चुनार-विजय शंकर सिंह मय पुलिस टीम। उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर की बाईट4
- घमहापुर, भदोही स्थित सना पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण और रंगारंग समापन हुआ। लंबी कूद, दौड़ और मैट्रेस रेस जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शकील खान की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं हमारे संवाददाता ने प्रधानाचार्य इमरान खान से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने खेलों के महत्व और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार साझा किए। देखिए पूरी खबर। #SanaPublicSchool #SportsNews #SchoolSports #BhadohiNews #ImranKhanPrincipal #ShakeelKhan #StudentSports #EducationNews #LocalNews #SchoolEvent2
- भदोही में दिन-दहाड़े दबंगों का खौफनाक हमला: युवक पर जानलेवा वार1
- नुसरत परवीन का हिजाब खींचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जगह जगह विरोध हो रहा है , अहमदाबाद मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगो ने सड़को पर उतरकर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, नीतीश कुमार को लेकर पूरे भारत के लोगो मे गुस्सा है ,1
- *हापुड़ : दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खतरनाक स्टंट* ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन पर स्टंट लोहे के पुल पर लटककर युवक का स्टंट1
- वाराणसी में नगर निगम वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ले तो जो पूरा डोर को डोर कूड़ा को उठाने के लिए इसमें सैलरी ना मिलने पर हड़ताल किए गए इसमें सत्य सत्य कार्रवाई की जाए सरकार से निवेदन है कि आपसे हमारा अनुरोध पूरा करें4
- ढाका की सड़कों पर भारत-विरोधी नारे, इमरजेंसी की मांग तेज ढाका शहर में भारत-विरोधी नारे लगाते हुए उग्र भीड़ ने कई सड़कों पर कब्ज़ा कर लिया। तड़के 3:55 बजे रिकॉर्ड किए गए वीडियो के बाद हालात गंभीर बताए जा रहे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बांग्लादेश में आपातकाल लगाने की सलाह दी है।1
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1