Blinkit के डिलीवरी पार्टनर को रात के समय एक ऑर्डर मिला, जिसमें तीन पैकेट चूहे मारने के ज़हर की डिलीवरी करनी थी. राइडर बिना किसी शक के दिए गए पते पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा खुलते ही उसे कुछ असामान्य महसूस हुआ. दरवाजा खोलने वाली महिला बेहद परेशान थी और लगातार रो रही थी. डिलीवरी बॉय को उसकी हालत देखकर तुरंत अंदेशा हो गया कि मामला सामान्य नहीं है. हालांकि, महिला ने किसी भी तरह की गलत मंशा से इनकार किया, लेकिन राइडर का दिल यह मानने को तैयार नहीं था. उसने महिला से सीधे पूछा कि क्या उसने यह ज़हर खुद को नुकसान पहुंचाने के इरादे से मंगवाया है. राइडर के मुताबिक, महिला ने मना किया, लेकिन उसका व्यवहार कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था.आखिरकार राइडर ने बड़ा फैसला लिया. उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया और ज़हर के पैकेट अपने साथ वापस ले गया. बाद में उसने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि आज उसे महसूस हुआ कि उसने कुछ अच्छा किया है.
Blinkit के डिलीवरी पार्टनर को रात के समय एक ऑर्डर मिला, जिसमें तीन पैकेट चूहे मारने के ज़हर की डिलीवरी करनी थी. राइडर बिना किसी शक के दिए गए पते पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा खुलते ही उसे कुछ असामान्य महसूस हुआ. दरवाजा खोलने वाली महिला बेहद परेशान थी और लगातार रो रही थी. डिलीवरी बॉय को उसकी हालत देखकर तुरंत अंदेशा हो गया कि मामला सामान्य नहीं है. हालांकि, महिला ने किसी भी तरह की गलत मंशा से इनकार किया, लेकिन राइडर का दिल यह मानने को तैयार नहीं था. उसने महिला से सीधे पूछा कि क्या उसने यह ज़हर खुद को नुकसान पहुंचाने के इरादे से मंगवाया है. राइडर के मुताबिक, महिला ने मना किया, लेकिन उसका व्यवहार कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था.आखिरकार राइडर ने बड़ा फैसला लिया. उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया और ज़हर के पैकेट अपने साथ वापस ले गया. बाद में उसने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि आज उसे महसूस हुआ कि उसने कुछ अच्छा किया है.
- Post by Anoopshukla1
- YG किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार इंस्टाग्राम पर चलाते थे अवैध हथियारों का कारोबार1
- बेहट क्षेत्र के अंदर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी के रास्ते का निर्माण किया जा रहा है।1
- रतनपुरी क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा जनप्रतिनिधि लापता रियावली नंगला नसीरपुर क्षेत्र के पिछले लगभग 10 12 साल से पहले एक पल का निर्माण हुआ था जहां पर एक सड़क भी बनी हुई थी इस वक्त सड़क की जो हालात है बहुत ज्यादा खराब है क्षेत्र वालों को आना-जाना है यह सड़क दो जिलों की सीमा पर है दो जनपदों को जोड़ती है मेरठ वाया मुजफ्फरनगर जिस पर हजारों राहगीरों का आना जाना है क्षेत्र वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि बार-बार कहने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लेते ग्राम प्रधान रेवाली नगला गुलजार अली हुसैनाबाद भनबाडा प्रधान पति उस्मान अली पितलोकर प्रधान पति मुजम्मिल आदि का कहना है कि हमने कई बार अवगत कराया लेकिन कोई आश्वासन नहीं थे जल्द से जल्द समाधान की मांग करते हैं अगर समाधान नहीं हुआ तो हम क्षेत्रवासियों को लेकर उच्च अधिकारियों का घेराव करेंगे1
- Post by Meerhasan Rana1
- आज साथियों के सहयोग से जरूरत मंद व्यक्तियों को गर्म जुराब ,कैप्स,और शूज़ वितृत किए गए . अतुल महाजन1
- Post by दैनिक भास्कर इरशाद राणा1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, चोरी का ट्रांसफार्मर तांबा व अवैध शस्त्र बरामद — सीओ बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह की बाइट1