Shuru
Apke Nagar Ki App…
aadami ek raili Hardoi
Shivam Nagar
aadami ek raili Hardoi
More news from Hardoi and nearby areas
- सरकार हमारी उत्तर प्रदेश को नंबर वैन पर लाने के लिए काम कर रही है1
- @जयभोले https://www.facebook.com/share/v/17rVWu4Qbb/2
- लखनऊ: शहीदपथ पर चलती कार में लगी भीषण आग कार में सवार 2 लोग बाल-बाल बचे बोनट से धुआं निकलते ही चालक ने कार रोकी विस्फोट के डर से दोनों तुरंत कार से उतरकर भागे शहीदपथ सर्विस लेन सेक्टर-जे के पास की घटना सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं करीब 20 मिनट में आग पर पाया गया काबू आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है1
- *भारतीय किसान यूनियन टिकैत फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने क्षेत्रीय लेखपाल संजीव दुबे को अपने कार्य में शिथिलता बरतने के लिए क्षेत्र से हटाकर कार्यालय से संबंध करने की मांग की* आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार ने होम गार्ड की भर्ती के लिए भर्ती विज्ञापन दिया था जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से नौकरी के लिए युवाओं ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया लेकिन फर्रुखाबाद सदर तहसील क्षेत्र के लेखपाल संजीव दुबे ने अपने क्षेत्र के युवाओं के ज्यादातर जाती और निवास प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट ही नहीं लगाई जिससे रामपुर ढपरपुर, अमीलपुर, भोपातनगला सहित सैकड़ों युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग ही नहीं ले पाया और सरकार द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गए जिसके लिए जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने एक मांग पत्र जिला अधिकारी महोदय के नाम द्वारा तहसीलदार सदर फर्रुखाबाद को दिया जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल हटाकर कार्यालय से संबंध करने की मांग की और उन्होंने रामपुर ढपरपुर, अमीलपुर, भोपातनगला के किसानों की परेशानियों को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को किसानों की मांग पर नगर पालिका द्वारा शहर के गंदे नाले द्वारा जो पानी छोड़ा जाता है उसको लेकर अधिशाषी अधिकारी महोदय को किसानों की समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण करने की मांग की जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने स्थलीय मुआयना किया और किसानों को गंदे नाले के पानी खेती में हो रहे नुकसान को लेकर नाले की सफाई के दौरान निकली सिल्ट को हटाने के साथ ही नाले को पक्का कराने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर जिला महासचिव अभय यादव जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य, जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष विजय शाक्य ,सदर तहसील उपाध्यक्ष कमलेश शाक्य, अनुज राजपूत,तहसील महासचिव सदर रजत गंगवार,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य रामपुर ढपरपुर प्रधान निरोत्तम राजपूत, भोपत नगला प्रधान, श्याम शाक्य अमिलपुर प्रधान,आशीष शाक्य सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे |2
- Post by User50281
- खाद गोदाम पर बवाल: ओवररेट बिक्री के आरोप में सैकड़ों किसानों का हंगामा, पुलिस व कृषि विभाग मौके पर फर्रुखाबाद। अमृतपुर तहसील क्षेत्र की खाद गोदाम सोसाइटी सलेमपुर जसुपुर की दुकान जिठौली में खाद की ओवररेट बिक्री को लेकर बुधवार दोपहर बाद करीब 4 बजे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोप है कि गोदाम संचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेची जा रही थी, जिससे आक्रोशित होकर एक सैकड़ा से अधिक किसान मौके पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि दो या पांच बोरी खाद लेने पर उनके मोबाइल पर 10 बोरी की खरीद का मैसेज भेजा जा रहा था। इस अनियमितता को लेकर किसानों ने गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कृषि विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच कई किसानों और ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।1
- दिन दहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी के गोली मारकर हुई लूट कलेक्शन कर्मी जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सकबाई निवासी राजेश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा आरसीएमएस कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करते थे। वह अमेजॉन के कार्यालय में कैश कलेक्शन के लिए आए थे और कलेक्शन के बाद लगभग 7 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:50 बजे जैसे ही वह मंडी रोड स्थित गुंजन विहार कॉलोनी के पास, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट पहुंचे, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे लगातार बैग छीनने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब वे सफल नहीं हो सके तो बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने अचानक गोली चला दी। गोली राजेश शर्मा की कमर के पास जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लुटेरों का एक मोबाइल फोन भी छूट गया, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। जिसके बाद सर्विलांस टीम एस ओ जी टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुलेआम हुई इस वारदात से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। पुलिस मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।1
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या1