https://aditinews.com/bjp-flag-car-carried-out-a-painful-death-of-a-calf-of-crushed-cows-calf-at-the-scene/ भाजपा के झंडे लगी वाली गाड़ी ने कुचला गाय के बछड़े को घटना स्थल पर ही बछड़े की दर्दनाक मौत गाडरवारा। स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में गाड़ी नंबर MP49C4482 को जो चला रहा था उसने एक गाय के बिछड़े पर गाड़ी चढ़ा दी।जिसके चलते उस बछड़े की तत्काल मौत हो गई। यह गाड़ी किसकी है उस पर या जो गाड़ी को चला रहा था उस पर नियमों के तहत कार्यवाही होती है कि नहीं है यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि गाड़ी में भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है इसलिए लोगों को कार्यवाही को लेकर शक हो रहा है। तत्काल मौके पर बड़ी भीड़ एकत्रित हो गई,विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे वक्त की नजाकत को देखकर नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत बछड़े को शीघ्र ही उसे उठाया और फिर उसे कचड़े की ट्राली में डाल के लेकर चले गए। मौके पर गाडरवारा पुलिस के जबान भी पहुंचे जो गाड़ी को थाने ले गए हैं । अब देखना होगा कि शासन प्रशासन गाड़ी मालिक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते है या फिर खाना पूर्ति करते हुए बछड़े को नगर पालिका द्वारा कचड़े में फेक कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ? फिलहाल जिस तरह से रोड पर गौ वंश को कुचला जा रहा है वह बेहद ही निंदनीय और चिंतनीय एवं आघात पहुंचाने वाला है।
https://aditinews.com/bjp-flag-car-carried-out-a-painful-death-of-a-calf-of-crushed-cows-calf-at-the-scene/ भाजपा के झंडे लगी वाली गाड़ी ने कुचला गाय के बछड़े को घटना स्थल पर ही बछड़े की दर्दनाक मौत गाडरवारा। स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में गाड़ी नंबर MP49C4482 को जो चला रहा था उसने एक गाय के बिछड़े पर गाड़ी चढ़ा दी।जिसके चलते उस बछड़े की तत्काल मौत हो गई। यह गाड़ी किसकी है उस पर या जो गाड़ी को चला रहा था उस पर नियमों के तहत कार्यवाही होती है कि नहीं है यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि गाड़ी में भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है इसलिए लोगों को कार्यवाही को लेकर शक हो रहा है। तत्काल मौके पर बड़ी भीड़ एकत्रित हो गई,विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे वक्त की नजाकत को देखकर नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत बछड़े को शीघ्र ही उसे उठाया और फिर उसे कचड़े की ट्राली में डाल के लेकर चले गए। मौके पर गाडरवारा पुलिस के जबान भी पहुंचे जो गाड़ी को थाने ले गए हैं । अब देखना होगा कि शासन प्रशासन गाड़ी मालिक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते है या फिर खाना पूर्ति करते हुए बछड़े को नगर पालिका द्वारा कचड़े में फेक कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ? फिलहाल जिस तरह से रोड पर गौ वंश को कुचला जा रहा है वह बेहद ही निंदनीय और चिंतनीय एवं आघात पहुंचाने वाला है।
- Ghanshyam SinghDeori, Raisenक्या बजरंग दल बाले तेल लेने गये हैंon 19 August
- Salu KhanMadhya Pradesh😂on 20 August
- Check This Video: 'Hazrat tajuddin Baba Nagpur Baba Tajuddin or Garib Ke Ghar Dawat ' https://www.youtube.com/watch?v=9osTV318Dos1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- खुरई विधानसभा के दुगाहाकलां में नरेन नदी के दुनातर घाट पर होगा पुल का निर्माण पुल निर्माण हेतु एक करोड़ की स्वीकृति मिली1
- *पीएन 224 को पकड़ एयरक्राफ्ट से राजस्थान भेजा गया* वन परिक्षेत्र रुखड 245 कंपाउंड से आज पीएम 224 बाघिन को आज वन विभाग की टीम ने घेर कर पकड़ कर मैक्सी को एयरस्पेस लिमिटेड सुकतरा हवाई पट्टी मे वन विभाग के वाहन से लाया गया जिसे राजस्थान से आयेअधिकारी एवं पेच अभ्यारण सिवनी की संयुक्त वन विभाग के टीम ने विशेष वायुयान से रविवार शाम शाम को भेजा गया इस दौरान सुश्री गुरलीन कौर (भा व से ), डॉ प्रशांत देशमुख (डब्लू सी टी ),डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, वन क्षेत्रपरि अधिकारी पैच मोगली अभ्यारण लोकेश चौधरी और राजस्थान से अधिकारियों को भी साथ में वायुवान से भेजा गया इस दौरान फील्ड डायरेक्टर रजनीश सिंह एसडीम विजय सेन तहसीलदार सतीश चौधरी थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम एवं बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे2
- Post by Thakur sab1
- Post by Mohan Lodhi1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV1
- पत्रकार भवन के लिए पत्रकार संघ खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह,सी एम ओ खुरई से करेगा चर्चा नव गठित पत्रकार संघ की कार्यसमिति की पहली बैठक निजी होटल में सम्पन्न हुई,1
- Post by Mohan Lodhi1