दिनारा जरंगवा गांव के पास नेशनल हाईवे 27 पर योगश कश्यप ने गोवंशो मे चार पहिया वाहन से जोडदार टक्कर मार दी जिसने 3 गोवंश मोके हो मृत्यु हो गई और एक का उपचार जारी* दिनारा / के ग्राम जरंगवा के पास नेसनल हाईवे 27 पर एक वाहन चालक ने गोवंशो मे जोडदार टक्कर मार जी जिसकी रिपोर्ट दिनारा थाने मे करवाई है फरियादी पुष्पेन्द तिवारी उर्फ कल्लू पुत्र श्रीरामस्वरूप तिवारी उम्म्र 38 साल निवासी अशोक होटल के पास ने, दिनारा थाना मे रिपोर्ट कर बताया है कि दिनांक 28.8.25 के सुबह 5 बजे करीबन की बात थी तभी जरगवा गाँव के सामने शिवपुरी-झाँसी हाईवे रोड पर गाये बैठी थी तभी सामने से एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप क्रमाक UP93 BT 0862 का चालक ने गायओ मे जोडदार टक्कर दे दी जिससे मौके पर तीन गायो की मृत्यु हो गई तथा एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई जिसको तुरन्त गौ सेवक कल्लू महाराज ने घायल गाय को गऊशाला ले जाकर तुरन्त इलाज करबाया गया और वहा पर मृतक गायो का पीएम करवाया गया आपको बतादे घायल गाय का उपचार जारी है
दिनारा जरंगवा गांव के पास नेशनल हाईवे 27 पर योगश कश्यप ने गोवंशो मे चार पहिया वाहन से जोडदार टक्कर मार दी जिसने 3 गोवंश मोके हो मृत्यु हो गई और एक का उपचार जारी* दिनारा / के ग्राम जरंगवा के पास नेसनल हाईवे 27 पर एक वाहन चालक ने गोवंशो मे जोडदार टक्कर मार जी जिसकी रिपोर्ट दिनारा थाने मे करवाई है फरियादी पुष्पेन्द तिवारी उर्फ कल्लू पुत्र श्रीरामस्वरूप तिवारी उम्म्र 38 साल निवासी अशोक होटल के पास ने, दिनारा थाना मे रिपोर्ट कर बताया है कि दिनांक 28.8.25 के सुबह 5 बजे करीबन की बात थी तभी जरगवा गाँव के सामने शिवपुरी-झाँसी हाईवे रोड पर गाये बैठी थी तभी सामने से एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप क्रमाक UP93 BT 0862 का चालक ने गायओ मे जोडदार टक्कर दे दी जिससे मौके पर तीन गायो की मृत्यु हो गई तथा एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई जिसको तुरन्त गौ सेवक कल्लू महाराज ने घायल गाय को गऊशाला ले जाकर तुरन्त इलाज करबाया गया और वहा पर मृतक गायो का पीएम करवाया गया आपको बतादे घायल गाय का उपचार जारी है
- User2634Badarwas, Shivpuri😡on 5 September
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1
- शिवपुरी जिले के गांधी आश्रम में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों और मनरेगा के स्वरूप को कमजोर करने के विरोध में रैली निकाली1
- *इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के द्वारा लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु का भव्य स्वागत* लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु सुपुत्र सूबेदार नरेंद्र कुमार यादव रिटायर्ड आर्मी, ओरछा का इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम ने अपने अध्यक्ष कैप्टन जनक सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर उनको फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट विष्णु यादव 2018 में कुमाऊं रेजीमेंट में भरती हुए थे उसके बाद उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करके कमीशन लिया और मराठा लाइट इन्फेंट्री मे उनकी जॉइनिंग हुई। यह हम सभी पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे साथी का बेटा आर्मी ऑफिसर बन गया है। हम सभी उनके परिवार को बधाई देते हैं और उनके बेटे को शुभ आशीर्वाद देते हैं कि वह जीवन में बहुत तरक्की करें और सेना के अंदर बड़े से बड़े पद को प्राप्त करें। इस मौके पर कैप्टन जनक सिंह, नायब सूबेदार मानसिंह यादव, नायब सूबेदार रमेश चंद्र शिवहरे, सूबेदार मेजर इंद्रपाल कुशवाहा, सूबेदार आर डी फौजी , सूबेदार मेजर घनश्याम दास, सूबेदार रविंद्र सिंह परिहार , वेटरन हसीर अहमद एवं नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।1
- बबीना बी जे पी नेता के घर चोरी में बीती रात चोरों ने पंप हाउस निवासी एमईएस ठेकेदार एवम् भारतीय जनता पार्टी के नेता रितेंद्र टंडन पुत्र स्वर्गीय रामनाथ टंडन के हाईबे स्थित ऋषभ विहार कॉलोनी में प्लाट पर बने कमरे को निशाना बनाया है जहां से चोर ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर, मिक्सी, सीलिंग फैन, एलईडी टीवी ब कवर्ड में रखे सोलह सौ रुपए नगदी ब अन्य सामान ले गए हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, एस आई सुनील त्रिपाठी, एस आई पवन प्रजापति ब हेड कोंस्टेवल ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया पीड़ित ने थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया है पुलिस जांच में जुटी है बबीना थाना प्रभारी के आते ही चोरों ने देदी चुनोती अब देखना यह होगा की जैसा नाम है बैसा काम लोगों को पसन्द आता है य नहीं4
- शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में एक अजब मामला सामने आया है जहां धर्म परिवर्तन करने वाली एक चर्च को संचालित करने वाला के खिलाफ कार्रवाई की है एवं चर्च को पुलिस प्रशासन की मदद से धराशाई किया गया है1
- दतिया कलेक्टर की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना, दतिया से रतनगढ़ माता तक 72 किमी पैदल संकल्प दतिया के तीन युवकों — राहुल कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा और दीपक कुशवाहा — ने कलेक्टर साहब के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर रतनगढ़ माता तक 72 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। यह सफ़र किसी प्रचार या अपेक्षा के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धा, सम्मान और उस विश्वास की अभिव्यक्ति था, जो जनता और प्रशासन के बीच बना है। चलते हुए अपलोड किया गया यह वीडियो आस्था के साथ-साथ इस भरोसे को भी दर्शाता है कि ईमानदार प्रयास लोगों के दिलों तक पहुँचते हैं। यह भावना किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि दतिया की पूरी प्रशासनिक टीम—वर्तमान और पूर्व—के प्रति विश्वास और मनोबल का प्रतीक है।1
- vihar me 11 hajar ladke hiv pojjitive1
- उत्तर प्रदेश: सकलडीहा थाने के दरोगा का अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और धमकी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के सकलडीहा थाने में तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम गाली-गलौज करते और एक व्यक्ति को अमानवीय धमकी देते नजर आ रहे हैं। “हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाऊंगा” जैसे शब्द पुलिस की गरिमा और कानून की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। क्या कानून के रखवाले अपनी मर्यादा भूल चुके हैं? क्या गरीब और कमजोर लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार जायज़ है? क्या पुलिस को गाली देना और अपमानित करना ही सिखाया जाता है? संविधान हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। अब देखना होगा कि क्या इस मामले में उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा। जनता जवाब चाहती है। #Hashtags #UttarPradesh #Sakaldiha #PoliceBrutality #UPPolice #PoliceMisconduct #ViralVideo #JusticeForCommonMan #HumanRights #RuleOfLaw #Accountability #LawAndOrder #PublicVoice #BreakTheSilence #UPNews1