Shuru
Apke Nagar Ki App…
Gram panchayat Baghai news
User1417
Gram panchayat Baghai news
More news from Narsinghpur and nearby areas
- नरसिंहपुर जिला गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत भाजपा की कार्यशाला संपन्न 2 साल बेमिसाल1
- https://youtu.be/yMdiiPubr6M?si=waWYaY7IjuRkdUn9 Narsinghpur गोटेगांव में बस संचालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, छेत्र में फैली सनसनी,परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप1
- हजारों लाखों की संख्याओं में पहुंचे करनी सैनिक हरदा1
- Post by User100111
- परिवार से बिछड़ी नाबालिग बालिका को नरसिंहपुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटी मुस्कान लगभग डेढ़ माह पूर्व अमजेर क्षेत्र से 14 वर्षीय नाबालिग बालिका गुम हो गई थी। •भटकते हुए राजस्थान से नरसिंहपुर पहुँची बालिका को अपने निवास क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं थी। नरसिहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।* • *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।* दिनांक 19.12.2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ कार्यालय के पास एनएच-44 पर एक नाबालिग बालिका घूम रही है। सूचना पर डियूटी में तैनात पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लिया गया। बालिका से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी पूछे जाने पर वह कोई जानकारी नहीं दे सकी। आवश्यक जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में बालिका को वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया। *मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया :* उक्त मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के संज्ञान में आते ही नाबालिग बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी नरसिंहपुर श्री मनोज गुप्ता के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, बालिका के परिजनों के मिलने तक पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की सतत निगरानी की गई। *गुमशुदा बालिका के परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी का संकलन किया गया:* गुमशुदा बालिका के परिजनों की पतासाजी एवं तलाश हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं का संकलन किया गया। इस दौरान बालिका द्वारा बार-बार अजमेर (राजस्थान) का नाम लिए जाने पर राजस्थान पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। राजस्थान पुलिस की सहायता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालिका लगभग डेढ़ माह पूर्व अजमेर (राजस्थान) से गुम हुई थी। इस सूचना के आधार पर तत्काल बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया, जिनके द्वारा पुष्टि की गई कि उक्त बालिका उनके ही परिवार की है। *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा :* उक्त नाबालिग बालिका का परिवार अत्यंत गरीब है, जिसे नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध कर नरसिंहपुर बुलाया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को उक्त बालिका को विधिवत रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका द्वारा अपने परिजनों को देखकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, वहीं परिजन भी अपनी गुमशुदा बालिका से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए तथा नरसिंहपुर पुलिस की सजगता एवं तत्परता की सराहना की। *नरसिंहपुर पुलिस की इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्यवाही से परिवार में एक बार फिर खुशियाँ लौट आईं हैं। इस सफल कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।* *गुमशुदा महिला की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः* उक्त प्रकरण बालिका के परिजनों की पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे के साथ आरक्षक, सुधीर यादव, महिला आरक्षक योगिता, महिला आरक्षक रीना एवं बन-स्टाप-सेन्टर से अंजिता श्रीवास्तव एवं महिला बाल बिकास अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।2
- 📰📰1
- श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन भव्यता व अनुशासन के साथ ऐतिहासिक रूप से संपन्न श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण विधि समारोह पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं भव्यता के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री परमानंद विश्वकर्मा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा जी के यशस्वी, दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह में देशभर से पधारे संगठन के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक एकता, सामाजिक उत्थान, भावी योजनाओं एवं समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर सार्थक विमर्श किया गया। शपथ ग्रहण विधि के माध्यम से नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा, सेवा एवं समर्पण का संकल्प लिया। माननीय नेतृत्व की संगठनात्मक क्षमता, स्पष्ट दृष्टिकोण एवं समाज के प्रति प्रतिबद्धता ने इस आयोजन को सामान्य से हटकर ऐतिहासिक, प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय बना दिया। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन एकजुट, सशक्त एवं लक्ष्यबद्ध होकर समाज हित में निरंतर कार्य कर रहा है। यह राष्ट्रीय अधिवेशन आने वाले समय में संगठन को नई दिशा, नई ऊर्जा एवं नया संकल्प प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। ऐसे सुव्यवस्थित, भव्य एवं सफल आयोजन के लिए माननीय राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा समस्त आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।1
- https://youtu.be/mWrZq1n-rAk?si=wqnLEPQzBlAVgZLb Narsinghpur "हमारा बरमान,स्वच्छ बरमान" अभियान की कहानी जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की जुबानी1