विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा हुआ बाबा लंगड़ दास समाधि स्थल का शिलान्यास। आप सभी द्वारा निर्माण में सहयोग का आश्वासन। खबर बाबा लंगड दास समाधी स्थल ककरहिया(खजुरीपुर) जाना ग्राम सभा की है रविवार की सुबह 9:00 बजे आप सभी अपने समय अनुसार बाबा के दिव्य स्थल पर पहुंच कर, जिसका नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर व निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले शेर बहादुर शेर के साथ समिति अध्यक्ष चिंतामणि सिंह मौजूद रहे जिसमें नींव पूर्व में खुदी थी ।जिसका शिलान्यास गोसाईगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य लोक गायक रामस्वरूप फैजाबादी,(तारुन चतुर्थ)के द्वारा ईट रखकर आगे के निर्माण का श्री गणेश किया। सामाजिकता और संपन्नता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी भाई रामशरण मिस्त्री जो राजमिस्त्री का कार्य बहुत ही ढंग से करते हैं आपने अपना शारीरिक परिश्रम के बदले कुछ भी नहीं लेने के लिए निः शुल्क कार्य करने की स्वयं जिम्मेदारी संभाली। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की संपूर्ण बाबा की स्मारक स्थल पर जो छत लगेगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं वहन करेंगे। तथा जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी द्वारा₹2100 का निर्माण में सहयोग राशि प्रदान किए तथा और भविष्य में आवश्यकता होने पर सहयोग हम देते रहेंगे। बताते चलें की जाना निवासी इलेक्ट्रिक के कुशल मैकेनिक मनोज वर्मा ने 11 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की वही 50 से अधिक तादाद में लोगों के लिए चाय पानी मीठा अतिथियों के स्वागत के लिए फूल माला आदि का भरपूर व्यवस्था अपने हृदय की आनंद गहराइयों से समर्पित कर साहब लाल सिंह ने जो एक कुशल इलेक्ट्रिक व स्टेबलाइजर के मिस्त्री हैं। आपकी दुकान जाना बाजार में है, का परम सहयोग रहा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर , राजकुमार सिंह, राम अंजोर पाल , चौड़ा सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह ,रामपाल सिंह ,शिवपाल सिंह ,भरत लाल सिंह, ओमप्रकाश बाबा ,जयप्रकाश सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सनी सिंह, शक्ति सिंह ,जुल्म सिंह, साहब लाल सिंह ,मनोज वर्मा, गुलाब सिंह दयाशंकर सिंह आदि के साथ विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी मौजूद रहे। पब्लिक शुरू एप्स न्यूज़ के लिए दुर्गा सिंह की रिपोर्ट
विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा हुआ बाबा लंगड़ दास समाधि स्थल का शिलान्यास। आप सभी द्वारा निर्माण में सहयोग का आश्वासन। खबर बाबा लंगड दास समाधी स्थल ककरहिया(खजुरीपुर) जाना ग्राम सभा की है रविवार की सुबह 9:00 बजे आप सभी अपने समय अनुसार बाबा के दिव्य स्थल पर पहुंच कर, जिसका नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर व निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले शेर बहादुर शेर के साथ समिति अध्यक्ष चिंतामणि सिंह मौजूद रहे जिसमें नींव पूर्व में खुदी थी ।जिसका शिलान्यास गोसाईगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य लोक गायक रामस्वरूप फैजाबादी,(तारुन चतुर्थ)के द्वारा ईट रखकर आगे के निर्माण का श्री गणेश किया। सामाजिकता और संपन्नता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी भाई रामशरण मिस्त्री जो राजमिस्त्री का कार्य बहुत ही ढंग से करते हैं आपने अपना शारीरिक परिश्रम के बदले कुछ भी नहीं लेने के लिए निः शुल्क कार्य करने की स्वयं जिम्मेदारी संभाली। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की संपूर्ण बाबा की स्मारक स्थल पर जो छत लगेगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं वहन करेंगे। तथा
जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी द्वारा₹2100 का निर्माण में सहयोग राशि प्रदान किए तथा और भविष्य में आवश्यकता होने पर सहयोग हम देते रहेंगे। बताते चलें की जाना निवासी इलेक्ट्रिक के कुशल मैकेनिक मनोज वर्मा ने 11 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की वही 50 से अधिक तादाद में लोगों के लिए चाय पानी मीठा अतिथियों के स्वागत के लिए फूल माला आदि का भरपूर व्यवस्था अपने हृदय की आनंद गहराइयों से समर्पित कर साहब लाल सिंह ने जो एक कुशल इलेक्ट्रिक व स्टेबलाइजर के मिस्त्री हैं। आपकी दुकान जाना बाजार में है, का परम सहयोग रहा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर , राजकुमार सिंह, राम अंजोर पाल , चौड़ा सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह ,रामपाल सिंह ,शिवपाल सिंह ,भरत लाल सिंह, ओमप्रकाश बाबा ,जयप्रकाश सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सनी सिंह, शक्ति सिंह ,जुल्म सिंह, साहब लाल सिंह ,मनोज वर्मा, गुलाब सिंह दयाशंकर सिंह आदि के साथ विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी मौजूद रहे। पब्लिक शुरू एप्स न्यूज़ के लिए दुर्गा सिंह की रिपोर्ट
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1
- देखो सुनो दिल्ली वालो सरकार अटल कैंटीन खुल रही है नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन शुरुआत होने जा रही है देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- बाहुबली पूर्व ब्लाक प्रमुख माफिया अजय सिंह सिपाही से खास इंटरव्यू (ट्रेलर ) - बाबा के खौफ से थरथर कांप रहा है माफिया कुनबा - - अजय सिंह सिपाही (पूरा इंटरव्यू देखिए अगले 4 एपिसोड में ) #ambedkarnagar_news1
- यह मामला वाकई हैरान करने वाला है और कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा द्वारा भाई-बहन को रोकने और भाई को गार्जियन न मानने का यह रवैया संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है। इस घटना के संबंध में कुछ मुख्य बातें यहाँ दी गई हैं: घटना का विवरण: एक भाई-बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर ने कपल होने के संदेह में रोक लिया। भाई-बहन ने अपनी पहचान स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात करके भी पुष्टि कर ली। इंस्पेक्टर का तर्क: परिवार से पुष्टि होने के बावजूद, इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि अगली बार किसी "गार्जियन" (अभिभावक) को साथ लेकर आएँ। उनका कहना था कि सगा भाई गार्जियन नहीं होता। विवाद: यह कार्रवाई तर्कहीन लगती है, क्योंकि सामान्य सामाजिक और कानूनी मान्यताओं के अनुसार, एक बालिग सगा भाई अपनी बहन के लिए एक वैध गार्जियन या संरक्षक माना जा सकता है, खासकर माता-पिता या अन्य वरिष्ठ परिजनों की अनुपस्थिति में। प्रतिक्रिया: इस घटना ने सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यूपी पुलिस के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। कई लोगों ने इसे पुलिस की तरफ से अनावश्यक दखलअंदाजी और खराब व्यवहार बताया है। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस विभाग के भीतर संवेदनशीलता और सामाजिक समझ की कमी को उजागर करती है।1
- कुत्ता काटने से इंसान हुआ पागल1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- अयोध्या जिले में ब्लाक बीकापुर अंतर्गत खजुरहट के रामनगर के समीप कबुर्जा माता मंदिर परिसर में विश्व कल्याण,समूह कल्याण,जन कल्याण हेतु शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन 19 जनवरी से हो रहा शुरू,मां कबुर्जा के मंदिर पर ध्वज स्थापना कर हुआ कार्यक्रम की शुरुवात,अयोध्या धाम से पधारे रवि शास्त्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 19जनवरी को कलश यात्रा 20 जनवरी को मण्डप प्रवेश का कार्यक्रम होगा आयोजित जो भी भक्त गण शतचंडी महा यज्ञ में सम्मिलित होकर अपना योगदान कर पूजा में भाग लेना चाहते है उनका हृदय से स्वागत व आभार है,विश्व,जन,व समूह के कल्याणार्थ भक्तो से अनुरोध किया जाता है कि इच्छानुसार अपना ऊर्जा मय सहयोग प्रदान कर यजमान बनकर पूण्य के भागीदार बने,शान्ति व परिवार के कल्याणार्थ अधिक से अधिक की संख्या में माता कबुर्जा मंदिर परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं के पुण्य के बाद ही ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है,मां कबुर्जा माता आप सभी भक्तों का कल्याण करें।1
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1
- नई दिल्ली/दिल्ली में 5, रुपया में पौष्टिक भोजन 25 DEC 25 को अटल कैंटीन शुरुआत होने जा रही है देखे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी गरीब बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन सीएम रेखा गुप्ता जी 25 दिस 25 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है दिल्ली में न कोई भूखा रहे न कोई भूखा सोय इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत होने जा रही है।।।।।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni, ।। आज सुबह टाइम्स।।। ।। नई दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1