केन नदी के तट पर किया स्नान, भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पूर्ण किया व्रत बागेश्वर महाराज 9 दिनों से कर रहे थे साधना, श्री हनुमान जप #महोबा (छतरपुर)। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नवरात्रि में जनकल्याण और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर साधना में लीन रहे। कठिन व्रत लेकर नौ दिन साधना करने के बाद दसवें दिन कर्णावती नदी केन के तट पर स्नान करते हुए भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया, इसके बाद उन्होंने अपना व्रत पूर्ण किया। सुरक्षा की दृष्टि से के नदी के किनारे खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, थाना प्रभारी बमीठा आशुतोष श्रोत्रिय एवं चंद्र नगर चौकी प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं महाराज श्री के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। बनारस के विद्वान आचार्य राजा पांडे ने बताया कि सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में 9 दिनों तक शतचंडी यज्ञ आयोजित हुआ। बागेश्वर महाराज 9 दिनों तक व्रत लेकर साधना करते रहे, दसवें दिन केन नदी के तट पर जल, थल और वायु देवताओं का विधि विधान से पूजन किया गया। महाराज श्री ने स्नान कर भगवान शिव को जल चढ़ाया और इसके पश्चात अपना व्रत पूर्ण किया। उन्होंने बुंदेली व्यंजन के साथ व्रत का पारण किया। उल्लेखनीय है कि 9 दिनों तक साधना करने के साथ ही महाराज श्री देवी के 9 रूपों की महिमा हजारों धर्म प्रेमियों को सुनाई। गत वर्ष भी महाराज श्री ने साधना के बाद केन नदी के तट पर स्नान करके अपना व्रत पूर्ण किया था। माता की विदाई में भावुक हुए लोग, आरती के बाद प्रतिमा का हुआ विसर्जन नवरात्रि के पहले दिन ही माता को वैदिक मंत्र कर के साथ स्थापित किया जाता है 9 दिनों तक सेवा पूजा करने के बाद दसवें दिन माता की विदाई होती है। परंपरा अनुरूप इस वर्ष भी स्थापित की गई प्रतिमाओं की अंतिम आरती करते हुए उन्हें विदाई दी गई विदाई के समय माहौल एकदम से परिवर्तित हो गया लोगों की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी थी। खासतौर से महिलाएं माता की विदाई में द्रवित दिखाई दी। विदाई के पहले भक्ति भाव के साथ लोकेश गर्ग माता रानी की आरती उतारी वहीं बागेश्वर महाराज की माताजी ने भी आरती उतार कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। गांव में स्थापित की गई सभी मूर्तियां की शोभायात्रा एक साथ निकाली गई, इसके बाद गाजे बाजे के साथ उन्हें विसर्जन के लिए ले जाया गया। #ikvnews #mahobainsight #नितेन्द्रझां #बागेश्वरधाम
केन नदी के तट पर किया स्नान, भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पूर्ण किया व्रत बागेश्वर महाराज 9 दिनों से कर रहे थे साधना, श्री हनुमान जप #महोबा (छतरपुर)। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नवरात्रि में जनकल्याण और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर साधना में लीन रहे। कठिन व्रत लेकर नौ दिन साधना करने के बाद दसवें दिन कर्णावती नदी केन के तट पर स्नान करते हुए भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया, इसके बाद उन्होंने अपना व्रत पूर्ण किया। सुरक्षा की दृष्टि से के नदी के किनारे खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, थाना प्रभारी बमीठा आशुतोष श्रोत्रिय एवं चंद्र नगर चौकी प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं महाराज श्री के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। बनारस के विद्वान आचार्य राजा पांडे ने बताया कि सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में 9 दिनों तक शतचंडी यज्ञ आयोजित हुआ। बागेश्वर महाराज 9 दिनों तक व्रत लेकर साधना करते रहे, दसवें दिन केन नदी के तट पर जल, थल और वायु देवताओं का विधि विधान से पूजन किया गया। महाराज श्री ने स्नान कर भगवान शिव को जल चढ़ाया और इसके पश्चात अपना व्रत पूर्ण किया। उन्होंने बुंदेली व्यंजन
के साथ व्रत का पारण किया। उल्लेखनीय है कि 9 दिनों तक साधना करने के साथ ही महाराज श्री देवी के 9 रूपों की महिमा हजारों धर्म प्रेमियों को सुनाई। गत वर्ष भी महाराज श्री ने साधना के बाद केन नदी के तट पर स्नान करके अपना व्रत पूर्ण किया था। माता की विदाई में भावुक हुए लोग, आरती के बाद प्रतिमा का हुआ विसर्जन नवरात्रि के पहले दिन ही माता को वैदिक मंत्र कर के साथ स्थापित किया जाता है 9 दिनों तक सेवा पूजा करने के बाद दसवें दिन माता की विदाई होती है। परंपरा अनुरूप इस वर्ष भी स्थापित की गई प्रतिमाओं की अंतिम आरती करते हुए उन्हें विदाई दी गई विदाई के समय माहौल एकदम से परिवर्तित हो गया लोगों की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी थी। खासतौर से महिलाएं माता की विदाई में द्रवित दिखाई दी। विदाई के पहले भक्ति भाव के साथ लोकेश गर्ग माता रानी की आरती उतारी वहीं बागेश्वर महाराज की माताजी ने भी आरती उतार कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। गांव में स्थापित की गई सभी मूर्तियां की शोभायात्रा एक साथ निकाली गई, इसके बाद गाजे बाजे के साथ उन्हें विसर्जन के लिए ले जाया गया। #ikvnews #mahobainsight #नितेन्द्रझां #बागेश्वरधाम
- Nitendra JhaMahoba, Uttar Pradesh🙏on 1 October
- अचानक मौसम ने ली करवट घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त मौदहा नगर में बुधवार शाम से मौसम में अचानक करवट ली जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाने लगा और रात होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ गुरुवार को दिनभर सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा सुबह से ही सड़कों पर धुंध का असर बना रहा जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दुकानदार फुर्सत के समय अपनी दुकानों के सामने अलाओ जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए1
- महाराजा छत्रसाल 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पांच मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने जीते अपने मुकाबला देखिए खबर में ।1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- *युवक कांग्रेस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का किया पुतला दहन* युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज के नेतृत्व में आज दोपहर पुरानी कचहरी के बाहर तीखी नारे बाजी करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन किया गया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बागरी नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और इस्तीफे की मांग भी की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति रमा बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, रेहान मोहम्मद, जगत पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार यादव, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, कदीर खान, सत्यजीत परमार, सुरेंद आदिवासी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, आस्था तिवारी, अनीश पिंकू सिद्दीकी, देबू गौंड, पिंटू खान, अनुज श्रीवास, नसीम मोहम्मद, नदीम मोहम्मद, यूनिस खान, युसूफ खान, सिराज मोहम्मद, जीशान मोहम्मद, शमशाद राइन, इमरान राइन मोहम्मद फ़ैज़ सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ।4
- गौराधान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी1
- Post by Journalists1
- जालौन खाद लेने लाइन में खड़े युवक से पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने वर्दीधारी सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइन से किया बाहर किसानों का आरोप: सिपाही अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने की कोशिश कर रहा था किसान युवक के विरोध करने पर हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।1
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1