प्रेस विज्ञप्ति *० गोष्ठी आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पोरवाल दिवस* *० मरीज को फल, दीप प्रज्वलन व मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई गई* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ श्री पोरवाल समाज, औरैया द्वारा श्री पोरवाल धर्मशाला में आज दिनांक 27 अगस्त-2025 दिन बुधवार को शाम 5 बजे राष्ट्रीय पोरवाल दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत दोपहर 12.30 बजे 50 सैया अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण, उसके उपरांत समाज के लोगों द्वारा राष्ट्रीय पोरवाल दिवस पर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पोरवाल सभा, औरैया के अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 27 अगस्त को राष्ट्रीय पोरवाल दिवस का आयोजन समूचे भारत में धूमधाम से किया जाता हैं। गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा जिला इकाई, औरैया के अध्यक्ष शिवकुमार पुरवार ने बताया कि 27 अगस्त 1989 को देश-विदेश में रहने वाले सभी पोरवाल, जांगड़ा पोरवाल, पुरवाल, पुरवार, गंगराड़े पोरवाल, पद्मावती पोरवाल, दशा वैष्णो पोरवाल के एकीकरण की संकल्पना लेकर अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली की स्थापना की गई थी, तब से 27 अगस्त को राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं, वर्तमान में भारतवर्ष के लगभग 23 प्रदेशों में पोरवाल समाज के लोग निवास करते हैं। आयोजक समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पोरवाल समुदाय की उत्पत्ति दक्षिणी राजस्थान के प्राग्वाट प्रदेश से हुई थी, जो जैन आचार्य और मुनियों के प्रभाव से अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर विकसित हुआ, श्री माल क्षेत्र के रहने वाले जैन समुदाय अपनी व्यवसायिकता, दानशीलता के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई प्रसिद्ध जैन मंदिरों का निर्माण कराया था, धार्मिक और भौगोलिक कारणों से हुए पलायन ने जांगल प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में जांगड़ा पोरवाल-पुरवार आदि उप-समूहों को जन्म दिया, जो आगे चलकर अपने-अपने गोत्र व उपनामों से पहचाने जाने लगे। पोरवाल दिवस एक महत्वपूर्ण समागम है, जो सामाजिक मुद्दों पर चर्चा, समाज के उत्थान, विकास व एकता पर विचार मंथन कर समाज को एकजुटता का संदेश देता हैं। राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के पावन अवसर पर समाज के उत्थान के साथ त्याग तपस्या और बलिदान देने सभी बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज के दिन जन्मे समाज के बंधुओं व मातृशक्ति का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही पोरवाल समाज के लोगों में खुशी की लहर दिखी, बच्चों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे पर फूल पत्तों की बंधनबार लगाकर घर आंगन में रंगोली सजाई व समाज की प्राचीन धरोहर श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में समाज के लोगों ने धर्मशाला प्रांगण को दीपों के प्रज्वलन द्वारा जगमगाते करते हुए रोशनी युक्त आतिशबाजी चलाकर खुशियाँ बॉटते हुए लोगों को बधाइयां प्रेषित कर मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम को आनंद गुप्ता डाबर व मातृशक्ति पायल पोरवाल ने भी संबोधित किया। आयोजन में प्रमुख रूप से आनंद आर्य, कपिल गुप्ता, राकेश गुप्ता बैंक वाले, आनंद गुप्ता डाबर, मनोज गुप्ता एडवोकेट, रामजी गुप्ता, राजीव पोरवाल रानू, शिक्षक प्रदीप गुप्ता, देवमुनि पोरवाल, राम आसरे गुप्ता, मनोज आढ़ती, महिला शक्ति पायल पोरवाल, आदि समाज के तमाम बंधु मौजूद रहे।
प्रेस विज्ञप्ति *० गोष्ठी आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पोरवाल दिवस* *० मरीज को फल, दीप प्रज्वलन व मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई गई* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ श्री पोरवाल समाज, औरैया द्वारा श्री पोरवाल धर्मशाला में आज दिनांक 27 अगस्त-2025 दिन बुधवार को शाम 5 बजे राष्ट्रीय पोरवाल दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत दोपहर 12.30 बजे 50 सैया अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण, उसके उपरांत समाज के लोगों द्वारा राष्ट्रीय पोरवाल दिवस पर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पोरवाल सभा, औरैया के अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय
पोरवाल महासंघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 27 अगस्त को राष्ट्रीय पोरवाल दिवस का आयोजन समूचे भारत में धूमधाम से किया जाता हैं। गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा जिला इकाई, औरैया के अध्यक्ष शिवकुमार पुरवार ने बताया कि 27 अगस्त 1989 को देश-विदेश में रहने वाले सभी पोरवाल, जांगड़ा पोरवाल, पुरवाल, पुरवार, गंगराड़े पोरवाल, पद्मावती पोरवाल, दशा वैष्णो पोरवाल के एकीकरण की संकल्पना लेकर अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली की स्थापना की गई थी, तब से 27 अगस्त को राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं, वर्तमान में भारतवर्ष के लगभग 23 प्रदेशों में पोरवाल समाज के लोग निवास करते हैं। आयोजक समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पोरवाल समुदाय की उत्पत्ति दक्षिणी राजस्थान के प्राग्वाट प्रदेश से हुई थी, जो जैन
आचार्य और मुनियों के प्रभाव से अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर विकसित हुआ, श्री माल क्षेत्र के रहने वाले जैन समुदाय अपनी व्यवसायिकता, दानशीलता के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई प्रसिद्ध जैन मंदिरों का निर्माण कराया था, धार्मिक और भौगोलिक कारणों से हुए पलायन ने जांगल प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में जांगड़ा पोरवाल-पुरवार आदि उप-समूहों को जन्म दिया, जो आगे चलकर अपने-अपने गोत्र व उपनामों से पहचाने जाने लगे। पोरवाल दिवस एक महत्वपूर्ण समागम है, जो सामाजिक मुद्दों पर चर्चा, समाज के उत्थान, विकास व एकता पर विचार मंथन कर समाज को एकजुटता का संदेश देता हैं। राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के पावन अवसर पर समाज के उत्थान के साथ त्याग तपस्या और बलिदान देने सभी बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज के दिन जन्मे समाज के बंधुओं व मातृशक्ति का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही पोरवाल समाज के लोगों में खुशी की लहर दिखी, बच्चों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे पर फूल पत्तों की बंधनबार लगाकर घर आंगन में रंगोली सजाई व समाज की प्राचीन धरोहर श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में समाज के लोगों ने धर्मशाला प्रांगण को दीपों के प्रज्वलन द्वारा जगमगाते करते हुए रोशनी युक्त आतिशबाजी चलाकर खुशियाँ बॉटते हुए लोगों को बधाइयां प्रेषित कर मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम को आनंद गुप्ता डाबर व मातृशक्ति पायल पोरवाल ने भी संबोधित किया। आयोजन में प्रमुख रूप से आनंद आर्य, कपिल गुप्ता, राकेश गुप्ता बैंक वाले, आनंद गुप्ता डाबर, मनोज गुप्ता एडवोकेट, रामजी गुप्ता, राजीव पोरवाल रानू, शिक्षक प्रदीप गुप्ता, देवमुनि पोरवाल, राम आसरे गुप्ता, मनोज आढ़ती, महिला शक्ति पायल पोरवाल, आदि समाज के तमाम बंधु मौजूद रहे।
- पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया द्वारा नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर स्थित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का गहन भौगोलिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाईवे पर दुर्घटना संभावित प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।"*1
- थाना अछल्दा/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से स्वयं को अपने साथी से गोली मरवाकर विपक्षी के विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाले अभियुक्तगणों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया द्वारा दी गई बाईट2
- हरिओम तिवारी 6396342987 9045981851 हर खबर पर हमारी नजर खबर देखिए और ज्यादा ज्यादा शेयर करिए1
- जालौन, उरई में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से मारपीट, कंधा टूटा,,,, https://shakyasandesh.com/3780/रिपोर्ट-रामवतार उरई से शाक्यसंदेश भारत दर्शन ।।1
- कल पुखरायां मे हुई भीषण मार्गदुर्घटना के विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त फुटेज़ से यही साबित हो रहा है कि अवैध कट से मोटरसाइकिल के क्रॉस होने की वजह से स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। ये अवैध कट और शॉर्टकट के चक्कर मे लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं साथ मे उनके कारण अन्य लोग भी असमय मौत के मुह मे समा जाते हैं। #kanpurdehat #pukhrayanwale1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | झांसी रेंज जनता दरबार में महिला का गंभीर आरोप, कोतवाली के उप निरीक्षक निलंबित झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि के दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोजित जनता दरबार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर वॉट्सऐप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया। महिला की शिकायत को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आईजी आकाश कुलहरि ने उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष व गहन जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन में पुलिस की जवाबदेही को लेकर सख्त संदेश गया है।1
- जालौन.....सिरसाकलार मे सिपाही की गुंडागर्दी1