लोकेशन अनूपशहर डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रायोजित जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण से हुआ। प्राचार्य ने संस्कृत के महत्व को रेखांकित करते हुए मैकाले की शिक्षा पद्धति को अस्वीकार्य बताया। संस्कृत गीत एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गीत प्रतियोगिता में माही प्रथम, माधव शर्मा द्वितीय एवं देवेश दीक्षित तृतीय रहे, जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नम्रता राजपूत प्रथम, अनन्या दीक्षित द्वितीय एवं मोहित शर्मा तृतीय रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। संस्कृत विभाग की टेविका शर्मा को नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण करने पर भी सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में विभिन्न महाविद्यालयों के आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किया। संवाददाता गगन कुमार की खास रिपोर्ट
लोकेशन अनूपशहर डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रायोजित जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण से हुआ। प्राचार्य ने संस्कृत के महत्व को रेखांकित करते हुए मैकाले की शिक्षा पद्धति को अस्वीकार्य बताया। संस्कृत गीत एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गीत प्रतियोगिता में माही प्रथम, माधव शर्मा द्वितीय एवं देवेश दीक्षित तृतीय रहे, जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नम्रता राजपूत प्रथम, अनन्या दीक्षित द्वितीय एवं मोहित शर्मा तृतीय रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। संस्कृत विभाग की टेविका शर्मा को नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण करने पर भी सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में विभिन्न महाविद्यालयों के आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किया। संवाददाता गगन कुमार की खास रिपोर्ट
- यूपी – भारत, पाकिस्तान सहित कई देशों के OTT प्लेटफॉर्म की लाइव स्ट्रीमिंग अवैध तरीके से NRI को बेचने वाला गैंग पकड़ा। ये गैंग OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन चैनल वाले कंटेंट को बिना लाइसेंस कैप्चर करता था और उसकी कॉपी 100 से 300 डॉलर में बेचता था। नोएडा पुलिस ने तनिष्का वर्मा, अनिल बघेल, मनीष त्रिपाठी, गौरव बघेल, राधा बल्लभ, योगेश बघेल को जेल भेजा।1
- जब वोट योगी मोदी के नाम पर तो किसानों की समस्याओं का समाधान योगी मोदी के नाम पर क्यों नहीं? पूछता है किसान।1
- गंगा भक्तों के लिए1
- 98139335041
- जानें कौन सी सरकारी योजना आपके लिए हैं जरूरी:myScheme वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी1
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1
- वीर सावरकर का संघर्ष ही शिक्षा बोले शाह, राहुल बोले हमने संसद में धज्जियां उड़ा दीं वो गाली पर उतर आए, वंदे मातरम से जो लोग भागते थे आज वंदे मातरम गा रहे हैं बोले अखिलेश, ओवैसी ने की उर्दू और अरबी के लिए विश्वविद्यालय बनाने की मांग, तेज प्रताप लड़ेंगे बंगाल व, यूपी चुनाव और दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी कोर्ट में पेश... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- पलवल अलीगढ़ मार्ग गांव चांदहट रात्रि में नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाये जा रहे हैं जो कमी थी उसको रात्री में ही पूरा करवा दिया गया हमारी टीम ने……#Nhai #Palwal #Fbnews #Newsapdate1