कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में पुलिस के सहयोग से एक शासकीय शिक्षक ने गांव की आम रोड पर जेसीबी चलवाकर कब्जा जमा लिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर तीन पुलिस वालों ने जेल भेजने की धमकी देकर डरा दिया। ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित है कि सड़क खुदने से अब एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाएगी और गांव के बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि कटनी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढीमरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमाझार अंतर्गत आने वाले ग्राम भरतपुर में मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़क बनी हुई थी। बुजुर्ग फूल सिंह का कहना है कि जब से गांव बसा है तभी से यह सड़क थी। इस सड़क से सैकड़ो वर्ष पूर्व से ग्रामीणों का आवागमन होता था। सड़क शासकीय खर्चे से बनी थी। वर्तमान में शासकीय शिक्षक शिवचरण रजक ने पुलिस की मदद से सड़क खुदवा कर कब्जा जमा लिया है। ढीमरखेड़ा थाने से पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने विरोध करने पर ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क खुद जाने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे। कोई बीमार होता है तो एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच सकेगी। ग्रामीणों ने सरपंच पर शिक्षक का साथ देने के भी आरोप लगाए हैं
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में पुलिस के सहयोग से एक शासकीय शिक्षक ने गांव की आम रोड पर जेसीबी चलवाकर कब्जा जमा लिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर तीन पुलिस वालों ने जेल भेजने की धमकी देकर डरा दिया। ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित है कि सड़क खुदने से अब एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाएगी और गांव के बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि कटनी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढीमरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमाझार अंतर्गत आने वाले ग्राम भरतपुर में मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़क बनी हुई थी। बुजुर्ग फूल सिंह का कहना है कि जब से गांव बसा है तभी से यह सड़क थी। इस सड़क से सैकड़ो वर्ष पूर्व से ग्रामीणों का आवागमन होता था। सड़क शासकीय खर्चे से बनी थी। वर्तमान में शासकीय शिक्षक शिवचरण रजक ने पुलिस की मदद से सड़क खुदवा कर कब्जा जमा लिया है। ढीमरखेड़ा थाने से पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने विरोध करने पर ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क खुद जाने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे। कोई बीमार होता है तो एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच सकेगी। ग्रामीणों ने सरपंच पर शिक्षक का साथ देने के भी आरोप लगाए हैं
- *पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन ने किया पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरीक्षण अच्छे टर्न-आउट वाले कर्मचारियों को पुरूष्कृत कर किया गया प्रोत्साहित*1
- Do baaten karte hain ♥️1
- Wait for the full Birthday Set-up🥺🧿 Book your dates with us Birthday Decoration , Surprise birthday decor , engagement decor , Book us , Anniversary decoration , Surprise for Her, Birthday Surprise) Thank you for the opportunity : bhavikamakeover_ CONTACT - dream.eve_ Venue : cafeoliveandresto Cake - geetanjali_cakes1
- Havey Duety inquiry 🥰1
- Rewa1
- God always takes care of a surrendered heart Courtesy: prabhk.sandhu1
- मां शारदा शक्तिपीठ 🙏🙏🙏🙏🙏1
- DM TO ORDER LOCATION📍 SINDHI CAMP SABJI MANDI ROAD SATNA MP FOLLOW FOR MORE UPDATES gurukripa_collection__1