Shuru
Apke Nagar Ki App…
आप ही बताओ सरकार कानून के हिसाब से चल रही है या फिर थप्पडो के हिसाब से!😳😲 ये सहायक वन संरक्षक साहब जिन्होंने खैर की लकड़ी तस्करी के आरोप में एक युवक के साथ उसके मामा के घर में जाकर की मारपीट करना बताया जा रहा है.
Roshni sharma
आप ही बताओ सरकार कानून के हिसाब से चल रही है या फिर थप्पडो के हिसाब से!😳😲 ये सहायक वन संरक्षक साहब जिन्होंने खैर की लकड़ी तस्करी के आरोप में एक युवक के साथ उसके मामा के घर में जाकर की मारपीट करना बताया जा रहा है.
- Pankaj RajpootKulpahar, Mahobamodi ki sarkar gai yese sarkari kutto ki bajah seon 2 August
- Meva LalLakhimpur, Lakhimpur Kherichor ko nahi pakadna hai o inke bhai hai bro....on 1 August
- Ashok JoshjJhansi, Uttar Pradeshany episodical suspendicularon 1 August
- Valmik VINODAnand Rural, Gujaratgundarajon 31 July
- आदिवासीPeepalkhoont, Pratapgarhसरकार कावड़ियों के हिसाब से चल रही है कानून के हिसाब से नहीं चल रही।on 31 July
- मोर जीजा जीMagarlod, Dhamtariगुंडा राज बीजेपी सरकारon 31 July
- User2146Kaimganj, Farrukhabad💣on 4 August
More news from Farrukhabad and nearby areas
- आरटीओ कानपुर के निरीक्षण के बाद भी जिला फर्रुखाबाद में ए आरटीओ ऑफिस में दलाली कम होने का नाम नहीं ले रही है जिला फर्रुखाबाद के कार्यवाहक आरटीओ की धर्मों करम पर चल रही हरियाणा व राजस्थान नंबर अबैध एंबुलेंसे1
- फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में ढिलावल पास हुआ चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए गए। फर्रुखाबाद पुलिस विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और सुरक्षा के लिए तीन सवारी न बैठाएं। #farrukhabd #news ,#fbreel #subscribe #share1
- वायरल वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि एक सांड शांत गली से गुजर रहा था तभी एक बुजुर्ग ने पत्थर उठाकर सांड को मारा तभी सांड भड़क गया और बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है अस्पताल में भर्ती किया गया1
- खाद गोदाम पर बवाल: ओवररेट बिक्री के आरोप में सैकड़ों किसानों का हंगामा, पुलिस व कृषि विभाग मौके पर फर्रुखाबाद। अमृतपुर तहसील क्षेत्र की खाद गोदाम सोसाइटी सलेमपुर जसुपुर की दुकान जिठौली में खाद की ओवररेट बिक्री को लेकर बुधवार दोपहर बाद करीब 4 बजे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोप है कि गोदाम संचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेची जा रही थी, जिससे आक्रोशित होकर एक सैकड़ा से अधिक किसान मौके पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि दो या पांच बोरी खाद लेने पर उनके मोबाइल पर 10 बोरी की खरीद का मैसेज भेजा जा रहा था। इस अनियमितता को लेकर किसानों ने गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कृषि विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच कई किसानों और ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।1
- ग्राम कांकरकुई (कन्नौज) मे कश्यप समाज का इकलौता लडके कि निर्मम हत्या कर दी गयी, पुलिस प्रशासन से निवेदन है, कि परिजनों को न्याय दिलाये अगर नहीं कार्यवाही हुई तो आसपास जिले के लोग पहुंचकर धरना देंगे, चक्का जाम होगा1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। बीती रात अपने घर से लेंटर डलवाने की बात कहकर निकले युवक का खून से रक्तरंजित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस बल के अलावा पुलिस अधिकारी , डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सौंरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव कांकरकुई निवासी 26 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र शिवपाल के पांच बच्चे जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है। इसके अलावा श्यामसुंदर अपने परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था। युवक के अभी किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए श्यामसुंदर निकट के गांव मधपुरी में रहने वाले उदयवीर की कंक्रीट मशीन चलता था। बीती रात 9 बजे के करीब अपने परिजनों से श्यामसुंदर यह कहकर घर से निकला था कि वह लेंटर डलवाने जा रहा है। इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मधपुरी गांव में एक स्थान पर जब ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। युवक का सर कुचला हुआ नजर आ रहा था, जबकि पास में खून पड़ा होने के अलावा एक ईंट भी खून से सनी हुई पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो स्थानीय चौकी पुलिस के अलावा सौंरिख और इंदरगढ़ थाना पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार और एसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पर श्यामसुंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक की पहचान श्यामसुंदर के रूप में परिजनों ने की। परिजनों ने मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सौंरिख थाना पुलिस को तहरीर दी है। इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने कुछ देर हंगामा भी किया, उनका कहना था कि, पुलिस पहले हत्या की रिपोर्ट दर्ज करे, इसके बाद शव उठने दिया जायेगा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हो सके थे। फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम आदि की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटनास्थल पर जहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान डॉग स्क्वायट टीम जब खोजबीन कर रही थी, इस दौरान डॉग मशीन मालिक के घर की ओर भी पहुंचा था। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल जारी थी। घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आ रहा था, वहीं मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस कप्तान विनोद कुमार का कहना था कि, पुलिस प्रत्येक एंगल पर घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।2
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक मैनपुरी में रैन बसेरा का नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने लिया जायजा, लोगों से जाना हाल बढ़ती सर्दी में लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जनपद में रेन बसेरा बनाया गया है। जिसमें जो भी मुसाफिर या अन्य ऐसे लोग जिनके पास रुकने कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों के लिए सर्दी में राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाया गया। जिसका स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने पहुंचकर जायजा लिया। रैन बसेरे मैं आराम कर रहे लोगों से उनका हाल-चाल जाना साथ ही अलाव की व्यवस्था को भी देखा।1
- *भारतीय किसान यूनियन टिकैत फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने क्षेत्रीय लेखपाल संजीव दुबे को अपने कार्य में शिथिलता बरतने के लिए क्षेत्र से हटाकर कार्यालय से संबंध करने की मांग की* आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार ने होम गार्ड की भर्ती के लिए भर्ती विज्ञापन दिया था जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से नौकरी के लिए युवाओं ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया लेकिन फर्रुखाबाद सदर तहसील क्षेत्र के लेखपाल संजीव दुबे ने अपने क्षेत्र के युवाओं के ज्यादातर जाती और निवास प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट ही नहीं लगाई जिससे रामपुर ढपरपुर, अमीलपुर, भोपातनगला सहित सैकड़ों युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग ही नहीं ले पाया और सरकार द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गए जिसके लिए जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने एक मांग पत्र जिला अधिकारी महोदय के नाम द्वारा तहसीलदार सदर फर्रुखाबाद को दिया जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल हटाकर कार्यालय से संबंध करने की मांग की और उन्होंने रामपुर ढपरपुर, अमीलपुर, भोपातनगला के किसानों की परेशानियों को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को किसानों की मांग पर नगर पालिका द्वारा शहर के गंदे नाले द्वारा जो पानी छोड़ा जाता है उसको लेकर अधिशाषी अधिकारी महोदय को किसानों की समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण करने की मांग की जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने स्थलीय मुआयना किया और किसानों को गंदे नाले के पानी खेती में हो रहे नुकसान को लेकर नाले की सफाई के दौरान निकली सिल्ट को हटाने के साथ ही नाले को पक्का कराने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर जिला महासचिव अभय यादव जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य, जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष विजय शाक्य ,सदर तहसील उपाध्यक्ष कमलेश शाक्य, अनुज राजपूत,तहसील महासचिव सदर रजत गंगवार,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य रामपुर ढपरपुर प्रधान निरोत्तम राजपूत, भोपत नगला प्रधान, श्याम शाक्य अमिलपुर प्रधान,आशीष शाक्य सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे |2