ग्राम पंचायत चौरासी में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार जलालाबाद (शाहजहांपुर)। जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत चौरासी में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों में पानी की टंकी और टोटियां टूटी हुई हैं, जिससे शौचालयों का उपयोग करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ₹12,000 की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय आज खस्ताहाल स्थिति में हैं। कहीं शौचालयों के गेट टूटे हुए हैं, तो कहीं उपले भरे पड़े हैं, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए इन शौचालयों का नियमित रखरखाव न होने से सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही गांव में लगे सरकारी नल (हेड पम्प) भी कई स्थानों पर खराब पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हेड पम्पों का रीबोर नहीं कराया गया, जिससे पेयजल संकट बना हुआ है। वहीं इस संबंध में जब ग्राम प्रधान पति से जानकारी ली गई तो उन्होंने दावा किया कि गांव के सभी नल रीबोर करा दिए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत कराई जाए और खराब पड़े हेड पम्पों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।
ग्राम पंचायत चौरासी में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार जलालाबाद (शाहजहांपुर)। जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत चौरासी में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों में पानी की टंकी और टोटियां टूटी हुई हैं, जिससे शौचालयों का उपयोग करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ₹12,000 की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय आज खस्ताहाल स्थिति में हैं। कहीं शौचालयों के गेट टूटे हुए हैं, तो कहीं उपले भरे पड़े हैं, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए इन शौचालयों का नियमित रखरखाव न होने से सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही गांव में लगे सरकारी नल (हेड पम्प) भी कई स्थानों पर खराब पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हेड पम्पों का रीबोर नहीं कराया गया, जिससे पेयजल संकट बना हुआ है। वहीं इस संबंध में जब ग्राम प्रधान पति से जानकारी ली गई तो उन्होंने दावा किया कि गांव के सभी नल रीबोर करा दिए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत कराई जाए और खराब पड़े हेड पम्पों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।
- motivational speech1
- कलेक्ट्रेट के बिस्मिल सभागार में मूक-बधिरों को मिली ठंड से राहत, 👉एडीएम अरविंद कुमार ने वितरित किए कंबल शाहजहांपुर। ठंड के प्रकोप के बीच प्रशासन की मानवीय पहल रविवार को उस समय देखने को मिली, जब कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने मूक-बधिर दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य सर्द मौसम में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को ठंड से राहत पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में पहुंचे मूक-बधिर लाभार्थियों को क्रमवार बुलाकर कंबल प्रदान किए गए। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने लाभार्थियों के हालचाल भी जाने और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सहायता करना प्रशासन का दायित्व है, जिसे पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाया जा रहा है। एडीएम ने बताया कि शीत ऋतु को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जरूरतमंद, निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असुविधा का सामना न करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। कंबल पाकर मूक-बधिर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी। उन्होंने संकेतों के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मानवीय संवेदना और प्रशासनिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।2
- जो खुद खिलकर दूसरों को खुशबू दे जाए, वही कमल है जो जीवन का अर्थ समझाए। 🌸4
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट पांचाल घाट मेला रामनगरिया में बिजली गुल होने से लोगों में परेशानी1
- Aaj Kunda ka Kamal video ko like Karen share Karen follow Karen1
- भाजपा नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता एक्सीडेंट से घायल से घायल1
- लोकतंत्र के उत्सव में गूंजा मतदाता जागरूकता का संदेश 👉जनपद में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह भव्य रूप से संपन्न शाहजहांपुर, 25 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिले में उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में आयोजित समारोह का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन, गुब्बारे उड़ाकर एवं हस्ताक्षर कर किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में आयोजित पोस्टर, स्लोगन, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/नगर आयुक्त, जीएफ कॉलेज के प्राचार्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नामांकन, मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार साझा किए गए। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के राष्ट्रीय मतदाता दिवस संदेश का ऑडियो प्रसारण भी किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्होंने अपील की कि चुनाव के समय किसी भी प्रकार के प्रलोभन, जाति या धर्म के आधार पर मतदान न करें, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, जीएफ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां, स्वीप/इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर खलील अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।3
- जो खुद खिलकर दूसरों को खुशबू दे जाए, वही कमल है जो जीवन का अर्थ समझाए। 🌸4
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट कमालगंज विकासखंड के चंदनपुर गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है गांव की गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं और नालियां जाम पड़ेंगे1