मथुरा जंक्शन पर 72 दिन के लिए ट्रेनों का संचालन रद्द, 5 हजार करोड़ के कारोबार पड़ेगा प्रभाव मथुरा। 27 नवंबर से 6 फरवरी 2024 तक मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 297 ट्रेनों का आवागमन थम जाएगा इसके पीछे की वजह है यार्ड के री मॉडलिंग का कार्य जोकि 27 नवंबर से शुरू हो जाएगा इस फैसले से लगभग ढाई महीने में 5000 करोड़ के रेलवे व उद्यमियों को नुकसान होने की आशंका है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होटल संचालकों टैक्सी ड्राइवर व स्टेशन के आसपास ढकेल खोमचे लगाने वाले लोगों पर पड़ेगा, क्योंकि इन 72 दिनों के अंतराल में नववर्ष भी शुभारंभ होने वाला है और लाखों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु मथुरा आते हैं जिसमें इन लोगों को बड़ा नुकसान होगा अगर प्रतिदिन यात्रियों के मथुरा जंक्शन आने के औसत को देखा जाए तो 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन मथुरा जंक्शन से आवागमन करते हैं और यह ट्रेन है मथुरा जंक्शन की जगह अन्य स्थान से निकल जाएगी वही कारोबारी व उद्यमियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है ।
मथुरा जंक्शन पर 72 दिन के लिए ट्रेनों का संचालन रद्द, 5 हजार करोड़ के कारोबार पड़ेगा प्रभाव मथुरा। 27 नवंबर से 6 फरवरी 2024 तक मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 297 ट्रेनों का आवागमन थम जाएगा इसके पीछे की वजह है यार्ड
के री मॉडलिंग का कार्य जोकि 27 नवंबर से शुरू हो जाएगा इस फैसले से लगभग ढाई महीने में 5000 करोड़ के रेलवे व उद्यमियों को नुकसान होने की आशंका है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होटल संचालकों टैक्सी ड्राइवर व स्टेशन के आसपास ढकेल खोमचे
लगाने वाले लोगों पर पड़ेगा, क्योंकि इन 72 दिनों के अंतराल में नववर्ष भी शुभारंभ होने वाला है और लाखों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु मथुरा आते हैं जिसमें इन लोगों को बड़ा नुकसान होगा अगर प्रतिदिन यात्रियों के मथुरा जंक्शन आने के औसत को
देखा जाए तो 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन मथुरा जंक्शन से आवागमन करते हैं और यह ट्रेन है मथुरा जंक्शन की जगह अन्य स्थान से निकल जाएगी वही कारोबारी व उद्यमियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है ।
- SUमोतीलाल गौतमगौरा नगर कॉलोनी, वृन्दावन🙏on 30 November 2023
- Post by मथुरा से लक्ष्मण सिंह पत्रकार1
- ये औरत अब तक बहुत शादी कर चुकी है इसका नाम राधा उर्फ यशोदा गांव शायरा थाना शेरगढ़ की रहने वाली है इसकी शादी पहले गांव भद्रवण भदौड़े थाना मांट में हुई थी तीन बच्चे भी थे एक लड़का और दो लड़की लड़का 10साल का है और इसकी दूसरी शादी मथुरा में राकेश के साथ हुई है और तीसरी शादी इसकी गांव नंद नगरिया मांट के पास हुई थी चौथी शादी गांव भगवानगढ़ी तिलकागढ़ी नौहझील में हुई है और इसके बहुत ज्यादा अफेयर भी चल रहे हैं अब इसकी शादी माल गांव छोटी कोसी और भैंसे गांव मथुरा के पास गांव माल में संतोष ठाकुर के साथ कर ली है माल गांव मथुरा के पास छोटी कोसी के पास संतोष ठाकुर पिता हुकम सिंह माता हरदोई देवी के बेटे के साथ है अब ये औरत 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 जो भाई माल गांव या छोटी कोसी या फिर भैंसे गांव का हो तो 🙏🙏 इस वीडियो को माल गांव मथुरा तक पहुंचा दो 🙏🙏 जायदा से ज्यादा शेयर करें इस औरत के फोटो को कोई लड़का इसके प्रेम जाल में न फंसे जहां भी ये औरत मिले तुरंत बता देना पर 🙏🙏🙏🙏 हाथ जोड़कर बोल रहा हूं इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- “अयोध्या हमारी हो गई है; अब मथुरा (मस्जिद) की बारी है! इस बीमारी को दूर करो; अब मथुरा (मस्जिद) की बारी है!” उत्तर प्रदेश के मथुरा में 7 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराए जाने की याद में हिंदुवादी दल के शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान, एक हिंदूवादी उपदेशक ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें सिर्फ़ एक मस्जिद से खुश हो जाना चाहिए! उन्होंने मुसलमानों को चेतावनी दी कि वे काशी और मथुरा की मस्जिदें सौंप दें, नहीं तो उन्हें भी अयोध्या की तरह ले लिया जाएगा! उन्होंने आगे चेतावनी दी कि बाबर का नाम लेने वालों को “या तो वहीं भेज दिया जाएगा जहां से बाबर आया था या जहां वह अब है!”1
- #मथुरा जनपद की कोसीकलां के गोपाल बाग स्थित एक कॉलोनी में एक 21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी1
- bageshwar dham ka dhirendr Shastri pakda Gaya ladkiyon ki taskari karte hue1
- Post by Kamlesh Bhai4
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1