Shuru
Apke Nagar Ki App…
कन्नौज जिला जेल से 2 कैदी अंकित और डंपी हुए फरार।
मंशाराम चौहान indian crime news लखीमपुर खीरी
कन्नौज जिला जेल से 2 कैदी अंकित और डंपी हुए फरार।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- लखीमपुर खीरी में हिंदू विराट सम्मेलन का भव्य आयोजन लखीमपुर खीरी जनपद में 08 जनवरी 2025 को हिंदू एकता और सांस्कृतिक चेतना का विराट स्वरूप देखने को मिला। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में महेश्वर लॉन, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, सीतापुर रोड पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित हिंदू विराट सम्मेलन पूरी गरिमा और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे श्री मिथलेश नारायण जी, पूर्व उत्तर प्रदेश क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)। वहीं माननीय सदर विधायक योगेश वर्मा जी और ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह अविनाश जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी। कार्यक्रम में जिला प्रचारक अविनाश जी, खीरी मंडल से नीरज सिंह चौहान, राजेश वर्मा, रामकिसन श्रीवास्तव, पूर्व खीरी मंडल अध्यक्ष अशोक अवस्थी, रवि वर्मा सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर दमदार विचार रखे। कार्यक्रम अनुशासन, ऊर्जा और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ2
- कंबल वितरित कार्यक्रम: 350 असहाय व बुजुर्गों को विधायक ने बांटे कंबल बहराइच। शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के गुजराती पुरवा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने क्षेत्र के 350 असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमन कुमार वर्मा, लेखपाल प्रदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।4
- बहराइच के महसी SDM आलोक प्रसाद पर बड़ा आरोप, दिव्यांग को मिलाने पर सुरक्षा में तैनात होमगार्डों से गाली-गलौज करने और तहसील में दौड़ लगवाने का आरोप...!!1
- *चौराहे पर खर्राटे भरती रही पुलिस, मिठाई उठा ले गए चोर — मिहींपुरवा में कानून बना मज़ाक* मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहींपुरवा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है। मुख्य चौराहे पर स्थित टिल्लू होटल की मिठाई की दुकान से चोरों ने खुलेआम चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जिम्मेदार पुलिस गहरी नींद में सोती रही। यह घटना किसी सुनसान गली में नहीं, बल्कि मेन चौराहे पर हुई, जहां पुलिस की मौजूदगी का दावा किया जाता है। लेकिन हकीकत यह है कि चौराहे पर पुलिस सिर्फ नाम की रह गई है। चोर बेखौफ आए, मिठाई समेटी और आराम से निकल गए — किसी ने रोका नहीं, किसी ने टोका नहीं। इलाके में लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं— *“चोर तो बहुत देखे, लेकिन मिठाई चोर पहली बार देखे गए।”* स्थानीय लोगों का सीधा आरोप है कि मिहींपुरवा नगर पंचायत में इन दिनों स्मैक पीने वालों और नशेड़ियों का खुला राज चल रहा है। रात होते ही नशे का अड्डा सज जाता है, संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं और पुलिस आंख मूंदकर तमाशा देखती रहती है। नशे के दम पर चोरी, लूट और उपद्रव अब आम बात हो गई है। सवाल यह है कि जब मुख्य चौराहे पर चोरी हो जाए और पुलिस को भनक तक न लगे, तो आम जनता खुद को सुरक्षित कैसे माने? क्या मोतीपुर पुलिस सिर्फ कागजों में गश्त करती है? क्या नशे के कारोबारियों को खुली छूट दे दी गई है? अब जनता जवाब चाहती है — पुलिस सोती रहेगी या *अपराधियों पर लगाम कसेगी?*1
- अज्ञात वाहन की टक्कर से भीषण सड़क हादसे में एक मौत एक घायल1
- D M बहराइच रोडवेज़ परिसर मे जाम लगने का कारण जमीन मे उतर कर किया निरिक्षण1
- जनपद लखीमपुर खीरी में उच्चाधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा अवैध खनन ✍🏻..खनन माफियों ने तहसील पलिया के सक्षम अधिकारी से साठ गांठ कर के पीड़ित रहबरी बेगम की भूमि (श्रीनगर )गाटा संख्या 62 मि.की खुदाई की ✍🏻..पीड़ित पक्ष ने बताया कि अवैध खनन माफियों द्वारा मेरी भूमि पर खनन किया जा रहा जबकि दूसरी भूमि का खनन का पट्टा जारी हुआ है ✍🏻..खनन माफियों ने उच्चाधिकारियों का संरक्षण पा कर पीड़ित पक्ष से की मारपीट ✍🏻..अवैध खनन की आवाज़ उठाने वाले किसानों पर जनसेवक की सहमति से उच्चाधिकारियों के दवाब में लिखा गया किसानों पर फर्जी मुकदमा ✍🏻..अवैध खनन को लेकर यदि कही वाद विवाद होता है उसके जिम्मेदार तहसील पलिया पर बैठे लापरवाह सक्षम अधिकारी होगें ✍🏻..पलिया कोतवाली पर पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार1
- बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चंदन की लकड़ी के साथ दो साथी चोर गिरफ्तार1
- जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समीर यादव से खास बातचीत कार्यक्रम1