Shuru
Apke Nagar Ki App…
विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट को लेकर ,पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड, भीड़ को एक बार की तितर-बितर चित्तौड़गढ़, 03 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना रविवार को मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शांति पूर्वक संपन्न हुई। घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार विधानसभा कपासन से अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं से डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ से चन्द्रभान सिंह चौहान, निंबाहेड़ा से श्रीचन्द्र कृपलानी तथा बड़ी सादड़ी से गौतक कुमार ने जीत दर्ज की। इस चुनाव में जिले की पांचों विधानसभाओ में कुल 47 प्रत्याशी मैदान में थे।
(ND NEWS CHITTORGARH)Laxman Singh Peraliya
विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट को लेकर ,पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड, भीड़ को एक बार की तितर-बितर चित्तौड़गढ़, 03 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना रविवार को मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शांति पूर्वक संपन्न हुई। घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार विधानसभा कपासन से अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं से डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ से चन्द्रभान सिंह चौहान, निंबाहेड़ा से श्रीचन्द्र कृपलानी तथा बड़ी सादड़ी से गौतक कुमार ने जीत दर्ज की। इस चुनाव में जिले की पांचों विधानसभाओ में कुल 47 प्रत्याशी मैदान में थे।
- Lnasf AliMaudaha, Hamirpur😂on 7 December 2023
- SandeepGopalganj, Bihar🙏on 7 December 2023
- Nabi alamAndar, Siwan👏on 7 December 2023
- Ramswroop Bendaनागौर🙏on 7 December 2023
- Sujeet Kumar'sAraria, Araria😢on 7 December 2023
- RatanJi LightChittaurgarh, Chittorgarh🙏on 6 December 2023
- JagdishgayariBadgaon, Udaipur😢on 5 December 2023
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- थाने से कुछ ही दूरी पर नशे में युवती का हाईवोल्टेज हंगामा, पुलिस से भी उलझी रतलाम। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित दो बत्ती चौपाटी पर नशे की हालत में एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने टैंकर रोड नयागांव निवासी दिव्या चौहान और उसके साथी गौरव शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती नशे में धुत थी। वह भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को साथ लेकर पानी-पताशे की दुकान पर पहुंची। वहां दुकान संचालक रमेश गुर्जर ने जब इस्तेमाल की हुई प्लेट हटाने को कहा तो युवती भड़क गई और गालियां देने लगी। बात बढ़ने पर दिव्या और उसके साथी गौरव ने रमेश के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पास में पराठे का ठेला लगाने वाली रीना अपने पति मयंक गुप्ता के साथ काम कर रही थीं। विवाद होता देख दोनों बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन युवती ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि दिव्या ने रीना का गला पकड़कर धक्का दिया और हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, जबकि गौरव ने मयंक गुप्ता के साथ झूमाझटकी की। मारपीट में रीना के गाल और दोनों हाथों में चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद युवती का हंगामा नहीं थमा। सड़क पर भीड़ जमा हो गई और राहगीर पूरे घटनाक्रम के वीडियो बनाने लगे। उस समय महिला पुलिसकर्मी मौके पर नहीं थीं, जिस कारण पुलिसकर्मी युवती को समझाने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन युवती उनसे भी बहस करती रही। कुछ देर बाद युवती अपनी बड़ी बहन के साथ थाने पहुंची, जहां दोनों ने शोर-शराबा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। थाना प्रभारी द्वारा सख्त कार्रवाई की चेतावनी देने पर दोनों बहनें थाने से चली गईं, जबकि युवती के साथी को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने, मारपीट, धमकी देने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।1
- हमारे गांव में सड़क में रोड पर गाड़ियां निकलती है पर खड़े के वजह से गाड़ियां सही से नहीं निकाल पाती गोयला इसे सही किया जाए1
- “बढ़ते भावों का सच: ज्वेलर्स ने बताए कारण और आगे का अनुमान1
- "जांच कमेटी ने मिलीभगत की तो इनकी भी जांच कराऊंगा" ऊर्जा मंत्री नागर ने दी अधिकारियों को चेतावनी कोटा सांगोद 25 दिसम्बर को अमरपुरा तालाब में निर्माण की आकस्मिक जांच करने पहुंचे नागर ने लगाई अधिकारियों को फटकार तलाव की सुरक्षा दीवार से हाथ से झड़ रहा था प्लास्टर, फर्श उखाड़कर देखा तो बिना सीमेंट बिछी मिली रेत पीडब्ल्यूडी के एसई जेपी गुप्ता और डबल्यूआरडी के चीफ इंजीनियर दयाल राम से की बात अधिकारियों द्वारा जांच कमेटी बनाने की बात कही तो मंत्री नागर ने कहा, जांच में खामी मिली तो उनकी भी जांच कराऊंगा मंत्री नागर ने जांच कमेटी के सदस्यों को शुक्रवार को अपने आवास पर तलब किया है इससे पहले कोटा से अमरपुरा जाते समय बाईपास रोड़ को भी देखा बाईपास के निर्माण में लोकल मिट्टी को भरने पर मंत्री नागर ने आपत्ति जताई, उन्होंने फ्लाई ऐश भरने के निर्देश दिए1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का यह बुलेट उसे महान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के आजाद शत्रु मां सरस्वती के लाडले सपूत लखनी कलाम के धनी कोकिला वणी से कविता के द्वारा समाज को जगाने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को उनके 101वीजन्मदिन पर देश की 140 करोड़ जनता के नम आंखों से उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।आज सारा देश सुशासन दिवस मना रहा है। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी जो अटल जी के सानिध्य में ग्वालियर स्वदेश में जब वह संपादक हुआ करते थे। तब हम पत्रकारता की देहलीज पर कदम कदम रख रहे थे। सदैव उनका आशीर्वाद हम पर बना रहा और उन्हीं की प्रेरणा से आज हम जो कुछ है। वह उनकी देन है निर्भीक निष्पक्ष और दबंग पत्रकारिता का गुरु मंत्र उन्होंने हमें दिया था ।आज हम उसे जीवन के अंतिम मोड पर कायम है। और पत्रकारता की निष्पक्ष मिसाल जलाए हुए। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी अटल जी को 101 जयंती पर हम श्रद्धा के सुमन उनके चरणों में अर्पित करते हैं। और उन्हें याद करते हैं।1
- सीटू के राज्य सम्मेलन में केएन उमेश...1
- अब खेत खलिहान से आते ही अंधेरे में चूल्हा नहीं जलाना पड़ता: ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री नागर ने दी 3.51 करोड से अधिक के विकास कार्यों की सौगात कोटा सांगोद 25 दिसम्बर। प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रही विकास रथ यात्रा गुरुवार को सिमलिया क्षैत्र में रही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर 3.51 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाते हुए सुशासन पखवाड़े का समापन किया गया। इस दौरान मंत्री नागर ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अब खेत खलिहान से आने के बाद माताओं और बहनों को अंधेरे में चूल्हा नहीं जलाना पड़ता। अब गांवों में भी 24 घंटे बिजली आ रही है। घर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे मिले हैं। उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिन कार्यों का हमने शिलान्यास किया है, उनका लोकार्पण भी जल्दी ही किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री नागर का खेडली घाटा में रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया। हीरालाल नागर को घोड़े पर बिठाकर जगह-जगह अभिनंदन हुआ। विकास रथ यात्रा गुरुवार को अमरपुरा से प्रारंभ होकर राजपुरिया नयागांव, खेडली घाटा, खेड़ली धाकड़ान, रिछाहेड़ी, सुरेला, नाथू बलाई की झोपड़ियां, चावंडहेड़ी, दरबीजी, खेड़ली महादीत से होते हुए करीर का खेड़ा में संपन्न हुई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने खेड़ली महादीत में 8.30 लाख रुपए की लागत से जनता जल योजना के तहत किए गए संवर्धन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने खेडली घाटा से सारोला तक 2.22 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मिसिंग लिंक सड़क की पट्टिका का अनावरण किया। इसके अलावा 30 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा से आटोन के मध्य पुलिया मरम्मत कार्य, 16.50 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा में नलकूप एवं पाइपलाइन कार्य तथा 75 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा से नयागांव तक मिट्टी ग्रेवल सड़क कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष बंटी खंडेलवाल, नरेश नरूका, राजनीता मेघवाल, कमल गोचर, लोकेश सुमन, देवकीनंदन यादव, लटूरलाल सुमन, लाभचंद गोचर, हरीश मीणा, मुरली प्रजापत, बृजराज गोचर समेत कई लोग मौजूद रहे।2
- #protest #agitation 24/12/25 बकाया भुगतान की मांग: जेके फैक्ट्री के मजदूरों के आंदोलन को 310 दिन पूरे: सर्किट हाउस से कोटा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर धरना स्थल पर आमसभा...1
- हमारे सारगपुर में गामीण रोड नही बन रहा है कई बार सरपच से सिकायत कर चुके हैं ओर हम गांव वालों को बहुत तकलीफ हो रही है1