कोरमा थाना में जनता दरबार सह पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन। गौरतलब है कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में कोरमा थाना परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार सह पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं व सुझावों को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन की बातों को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कराया। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आमजन से पुलिस को सहयोग करने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। कार्यक्रम शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।
कोरमा थाना में जनता दरबार सह पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन। गौरतलब है कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में कोरमा थाना परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार सह पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं व सुझावों को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन की बातों को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कराया। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आमजन से पुलिस को सहयोग करने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। कार्यक्रम शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।
- सेवा ली, पैसे देने की बारी आई तो भागे! थाईलैंड में हंगामा | Thailand New Year Chaos | Viral Video सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि भारतीय युवक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए थाईलैंड गया था। वीडियो से जुड़े दावों के अनुसार, युवकों ने वहां थाईलैंड की कुछ महिलाओं से सर्विस ली, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो वे भागने लगे। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और कथित तौर पर महिलाओं ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथों और लातों से बचने की कोशिश करता नजर आ रहा है।1
- please share aur comment jarur Karen achcha Lage to1
- फुआ-भतीजा आमने-सामने, जमीन को लेकर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप, पावापुरी में जमीन विवाद ने लिया नया मोड़, #NationalNalandaNews #NalandaNews #BiharBreakingNews #NalandaBreaking #BiharNews #NalandaLive #NalandaUpdate #BiharSamachar #NalandaDistrict #BiharGroundReport1
- https://youtu.be/s1SIslq-X58?si=TrdV-VRfvFrV01xG भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण नालंदा एंट्री1
- अनुबंध चालकों से भेदभाव क्यों 18% जीएसटी कैसा ड्राइवर सेवा भाव से अपनी सेवा प्रदान करता है1
- हल्दी लगाओ रे 😂🤪🤣🤣🤣🤣🤣1
- अनुबंध चालकों से भेदभाव क्यों 18% जीएसटी कैसा ड्राइवर सेवा भाव से अपनी सेवा प्रदान करता है1
- #उत्तराखंड के मंत्री के पति द्वारा #बिहार के लड़कियों पर जो #घृणित बयान आया उस पर सभी नेताओं के मुंह में दही जम गया था पहली बार उस पर बोलने की हिम्मत सत्ता पक्ष के मंत्री (#दीपक_प्रकाश ) ने दिखाई #viralpost2025 #viralvideoシ #वायरल #viralnews #Bihar #news #DeepakPrakash मोबाइल टीवी न्यूज Nitish Kumar Narendra Modi राज्य से राजधानी न्यूज RTV Bihar Begusarai Smart city1
- मोहि लेलखिन सजनी मोरा मनमा 🤗🥚🤪1