Shuru
Apke Nagar Ki App…
*बयाना क्षेत्र के रुदावल के गांव नगला दीवान (कुशवाह) में गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने से गांव का रास्ता हों जाता है बन्द* *सड़क मार्ग में नहीं है कोई पुलिया जिससे आगामन हो सकें सुचारू* *गांव के पिंटू कुशवाह ,महेन्द्र पंच ,उदयभान , राजवीर व अन्य लोगों ने राज़ सरकार से पुलिया निर्माण की मांग की है*
मनोज तिवाड़ी
*बयाना क्षेत्र के रुदावल के गांव नगला दीवान (कुशवाह) में गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने से गांव का रास्ता हों जाता है बन्द* *सड़क मार्ग में नहीं है कोई पुलिया जिससे आगामन हो सकें सुचारू* *गांव के पिंटू कुशवाह ,महेन्द्र पंच ,उदयभान , राजवीर व अन्य लोगों ने राज़ सरकार से पुलिया निर्माण की मांग की है*
More news from राजस्थान and nearby areas
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा मसलपुरिया की दुकान से लगता है प्रशासन ध्यान नहीं देती हैं पुलिस प्रशासन सो रही है1
- रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रुदावल, भरतपुर पुलिस चौकी में संचालित थाना, 17साल से संचालित है छोटी सी बिल्डिंग में थाना भरतपुर जिले का रुदावल थाना लगातार 17साल से एक छोटी से बिल्डिंग में संचालित है भवन के अभाव में थाने के कामकाज भी अस्त व्यस्त हो रहे हैं, वहीं सभी पुलिस कर्मी किराए के कमरों में रहते हैं जानकारी के अनुसार वर्तमान पुलिस थाना जो की महज तीन छोटे छोटे कमरों में संचालित है जहां पुलिस के अपने कागजात एवं मैस एवं अन्य जब्त सामान क़ो रखने में भारी परेशानी होती है वर्ष 2009में रुदावल पुलिस थाने के लिए हनुमान मंदिर के पास साढ़े चार बीघा जमीन आवंटित की गई वहीं उस समय आए बजट से दो कमरे भी बनाए गए लेकिन दो कमरों में थाना शिफ्ट नहीं हो पाया और थाने के लिए बने दोनों भवन भी जर्जर होने लगे हैं, अगर बात स्थानीय प्रतिनिधियों की करी जाए तो पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीबाल, पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव एवं वर्तमान विधायक डॉ ऋतू बनाबत ने भी विधानसभा में थाने के भवन निर्माण का मुद्दा उठाया एवं पांच बार बजट के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक़ थाने की समस्या जस की तस बनी हुई है1
- गायत्री महायज्ञ स्थल से लाइव1
- राजगढ़ कस्बे का बाजार तीसरे दिन भी रहा बंद शेखा की बगीची वह एक इंडस्ट्री एरिया में धरना प्रदर्शन नारेबाजी और अगर केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में नहीं स्थापित होता है तो ऐसे ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। राजगढ़ आवाज मंच के बैनर तले राजगढ़ के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को कस्बे से बाहर खोलने के विरोध में आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। तीसरे दिन भी आज शुक्रवार को राजगढ़ कस्बे का संपूर्ण बाजार शांतिपूर्ण ढंग से पूर्णतया बंद रहा। इस दौरान न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बल्कि मेडिकल स्टोर व सब्जी मंडी भी पूरी तरह बंद रहे। बंद के साथ-साथ कस्बे में विशाल महारैली निकालकर प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। शुक्रवार सुबह व्यापारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन पंडित भवानी सहाय चौक पर एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। राजगढ़ आवाज मंच के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारी व नागरिक नारेबाजी करते हुए पंडित भवानी सहाय चौक से मुख्य मार्गों से गुजरते हुए महारैली के रूप में रवाना हुए। साथ ही मेडिकल एसोसिएशन ने भी समर्थन देते हुए अपनी मेडिकल की दुकानें बंद रखी।4
- ग्वालियर के मेला मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में सुप्रसिद्ध सूफी सिंगर कैलाश खेर की प्रस्तुति शुरू हुई तो समां बंधने लगा। लेकिन कुछ ही देर में उत्साही दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई, बैरिकेड्स तोड़कर स्टेज की ओर दौड़ पड़ी। बवाल की पूरी कहानीहजारों संगीत प्रेमी जुटे थे, लेकिन भीड़ ने कुर्सियां उछालीं और सुरक्षा घेरा चीर दिया, जिससे स्टेज तक पहुंच गए। कैलाश खेर ने मंच से चिल्लाते हुए कहा, "जानवरों जैसा व्यवहार मतकरो, मर्यादा रखो !" लेकिन स्थिति बिगड़ते ही उन्होंने गुस्से में शो रोक दिया। सुरक्षा पर बड़ा सवालपुलिस और प्रशासन की भारी फोर्स के बावजूद बवाल नहीं रुका, जिसने आयोजन की प्लानिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। कैलाश खेर आहत होकर बीच में ही स्टेज छोड़ चले गए, फैंस निराश। //#Republic local media network //#Reporter Prashant katare2
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- आज का हैल्थ टिप्स https://amzn.to/49egsWd1
- राजगढ़. कस्बे के गोविन्द देवजी महाराज के मंदिर में गुरुवार को बटवाड़ा परिवार की ओर से आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ। अवधूत आश्रम से कलश यात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गों से होकर कथास्थल पर पहुंची। यात्रा में 501 महिलाएं शामिल हुई। अमन भारती महाराज ने कथा के महात्म्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आत्मज्ञानी भगवान सुखदेव द्वारा राजा परिक्षित को दिया गया ज्ञान ही श्रीमद् भागवत कथा का आधार है। गिर्राज कृष्ण बंटवाड़ा ने बताया कि श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। 01 जनवरी 2026 को हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ दोपहर 12.15 बजे प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा।4
- गाज़ियाबाद मुरादनगर थाना परिषद से एंटी करप्शन मेरठ यूनिट टीम ने महिला दरोगा और सिपाही को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन की टीम का पता चला तो एक अन्य दरोगा वहां से भाग निकला। हापुड़ जिले के गांव खड़खड़ी निवासी रजनीश के खिलाफ 12 अक्टूबर को मुरादनगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पिंक बूथ प्रभारी महिला दरोगा प्रिया सिंह कर रही थी। आरोप हैं,कि दरोगा प्रिया सिंह रजनीश त्यागी से उनकी मां कुसुम त्यागी और पिता संजीव त्यागी का नाम चार्जशीट से हटाने के लिए दो लाख रूपये की मांग कर रही थी। रिश्वत के पैसों को लेकर सिपाही शाहिद डील कर रहा था। सिपाही का मुरादनगर थाने में एक तरफा सिक्का चलता था। बताया जा रहा हैं, कि पैसे ना देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी। काफी बातचीत के बाद 50 हजार में सौदा तय हुआ। रजनीश त्यागी ने 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मेरठ यूनिट के एंटी करप्शन विभाग में की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन विभाग ने दरोगा और सिपाही को पकड़ने के लिए एक योजना तैयार की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी श्री कृष्णापाल सिंह ने अपनी टीम के साथ थाना मुरादनगर पहुंचकर रजनीश त्यागी को केमिकल लगे नोटों की गड्डी दी। जैसे ही रजनीश त्यागी ने मुरादनगर थाना परिसर में महिला दरोगा प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को 50 हजार रूपये दिए, एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दरोगा और सिपाही के हाथ पानी के जग में डलवाये गए, जिससे पानी का रंग लाल हो गया। इसके बाद टीम ने दोनों को लेकर मोदी नगर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला दरोगा ने 2 साल पहले किया ज्वानिंग दरोगा प्रिया सिंह फिरोजाबाद जिले के गांव गढ़ी हटटी की निवासी हैं। प्रिया सिंह 2023 बैच की दरोगा हैं। मेरठ में ट्रेनिंग करने के बाद पहली पोस्टिंग गाज़ियाबाद हुई। अभी दो साल की पूरी नौकरी भी नहीं हुए, जहां मुरादनगर थाने में पिंक बूथ का प्रभारी बना दिया।1