Shuru
Apke Nagar Ki App…
बांके बिहारी मुरली मनोहर भगवान श्री कृष्णा मिनी वृंदावन धाम भगवान जुगल किशोर जी के शुभ मंगलवार में दर्शन
Sandeep shukla
बांके बिहारी मुरली मनोहर भगवान श्री कृष्णा मिनी वृंदावन धाम भगवान जुगल किशोर जी के शुभ मंगलवार में दर्शन
More news from Panna and nearby areas
- [ऐसे कथा वाचकों को जूते की माला पहनी जाए और नंगा घुमाया जाए जो पूरे देश की मां बहनों लड़कियों का अपमान करते(1)किसी की लड़की की उम्र 5 साल भी है तो क्या -- उसको भी बोल रहा यह पाखंडी मनुवादी बागेश्वर वाला बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कि यह प्लांट बिक चुका है इसकी रजिस्ट्री हो चुकी है ----ऐसे लोगों के खिलाफ जातिवादी लोग सड़कों पर क्यों नहीं उतरते किसी की मां मंगलसूत्र पहने और मांग भर तो वह प्लांट बिक चुका है उसकी रजिस्ट्री हो चुकी है (2)जिस लड़की की उम्र 25 साल है तो क्या हुआ कई जगह मोह मरती मारी पाखंडी बाबा अनिरुद्ध महाराज लाखो की भीड़ भागवत कथा में ज्ञान दे रहा1
- सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद परिजनों को मिली जानकारी * हत्यारोपियों में सतना निवासी एमआर और पन्ना का टैक्सी चालक शामिल * पन्ना से सटे उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जमवारा गांव में वारदात को दिया अंजाम अजयगढ - पन्ना जिले के पड़ोसी जिला बांदा उत्तर प्रदेश के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमवारा गांव में शनिवार 17 जनवरी की सुबह केन नदी किनारे झाड़ियों में मिले के शव की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक फार्मासिस्ट तौहीद हसन पन्ना के कटरा मोहल्ला का निवासी और पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक था। मृतक की शिनाख्त उसके चाचा सीएमओ मेहमूद हसन ने की है। तौहीद को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले कोई और नहीं बल्कि वे हमउम्र लोग हैं, जिन्हें वह अपना दोस्त समझता था। सनसनीखेज अंधे क़त्ल की अब तक की जांच-पड़ताल में पता चला है कि शनिवार की सुबह फजिर की नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से बाहर निकले तौहीद को बादल शहीद बाबा की मजार के पास से उसका एमआर दोस्त आनंद गुप्ता, राशिद खान और अन्य साथी अगवा करके कार से ले गए थे। कथित तौर पर दोस्तों ने तौहीद को बांदा जिले के जमवारा गांव में सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके पास मौजूद नकदी रुपए, मोबाइल जबरन छीन लिया। और फिर लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से तौहीद के सिर एवं चेहरे में कई जानलेवा प्रहार कर उसे बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, बेटे के रात 10 बजे तक घर न लौटने से चिंतित-परेशान परिजनों को जब सोशल मीडिया पर आई ख़बरों के माध्यम से घटना की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार तौहीद हसन पन्ना के कटरा मोहल्ला में कोतवाली चौराहा के समीप रहने वाले वरिष्ठ शिक्षक मक़सूद हसन का इकलौता पुत्र था। फार्मासिस्ट का कोर्स करने के बाद कुछ माह पूर्व ही उसने पन्ना के बस स्टैंड में मेडिकल स्टोर खोला था। विनम्र, शांत और धार्मिक स्वाभाव वाला तौहीद सब-ए-मिराज के मौके पर देर रात तक तिलावत करने के बाद शनिवार 17 जनवरी 2026 को अल सुबह फजिर की नमाज पढ़ने के बाद जब मस्जिद से बाहर निकला तो बादल शहीद बाबा की दरगाह के पास उसे सतना निवासी पेशे से एमआर दोस्त आनंद गुप्ता, राशिद खान व अन्य साथी मिल गए। कथित रूप से सभी युवक तौहीद को अगवा कर अपनी कार से पड़ोसी जिला बांदा उत्तर प्रदेश के नरैनी थाना अंतर्गत जमवारा गांव ले गए। जहां गांव के बाहर केन नदी किनारे स्थित झाड़ियों के पास सूनसान स्थान पर लालची दोस्तों ने उसके पास मौजूद नकदी रुपए, मोबाइल जबरन छुड़ा लिया। और फिर लूटपाट का विरोध करने से बौखलाए आरोपियों ने धारदार हथियार से तौहीद के सिर एवं चेहरे पर कई जानलेवा प्रहार कर उसे बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इधर, पन्ना में परिजन बेटे के घर न लौटने और उससे कोई संपर्क न होने से काफी चिंतित-परेशान थे। जमवारा गांव में खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने की देर रात जब ख़बरें वायरल हुई तो परिजन स्तब्ध रह गए। अनहोनी की आशंका के चलते आनन-फानन में मृतक के चाचा सीएमओ मेहमूद हसन और रिश्ते के भाई आरिफ खान ने जमवारा ग्राम पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला शव को पुलिस दोपहर में ही नरैनी थाना ले गई। नरैनी पहुंचकर थाना में सम्पर्क किया तो पुलिस आरक्षक उन्हें बांदा स्थित मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी ले गए, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। खून से लथपथ भतीजे की लाश को सामने देख मेहमूद हसन की आंखें भर आईं और कलेजा बैठ गया। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि, एमआर आनंद गुप्ता निवासी सतना व राशिद खान निवासी राजाबाबू कॉलोनी पन्ना व अन्य कार से तौहीद को जमवारा लेकर आए थे। अपुष्ट जानकारी अनुसार आरोपियों को नरैनी पुलिस द्वारा तत्परता से हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। जघन्य हत्याकांड में अन्य व्यक्तियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अभी इस मामले का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की लूटपाट के इरादे से उसके ही दोस्तों के द्वारा निर्ममतापूर्वक हत्या की गई है। जवान बेटे के क़त्ल की वारदात का पता चलने के बाद से हसन परिवार मातम में डूबा है। वहीं नगर में भी शोक की लहर व्याप्त है।4
- गांव में घुसा घायल नर सांभर, वन विभाग का सफल रेस्क्यू | Mukundpur Rescue1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा लगाई गई1
- विंध्य लोकवाणी देखे कटनी से ख़ास रिपोर्ट विकास श्रीवास्तव के साथ 9111649511, कटनी में किन्नरों के बीच हुआ विवाद1
- जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, एसआईआर की पारदर्शिता और दूषित पेयजल पर उठाए सवाल पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना श्रीमती उषा परमार से मुलाकात कर दो महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को लेकर, जबकि दूसरा ज्ञापन पन्ना नगर एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में दूषित पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर दिया गया। एसआईआर को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो। कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान ने कहा कि मृत मतदाताओं के नाम हटाने, नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा जिन नागरिकों के नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं थे, उनके नाम जोड़ने के लिए नीतिगत पहल की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फॉर्म नंबर 7 को ही मान्य किया जाए तथा किसी अन्य दल या व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्म निरस्त किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन में अधिकतम 15 फॉर्म तैयार किए जा सकते हैं, ऐसे में जिन बूथों पर एक दिन में 15 से अधिक फॉर्म बनाए गए हैं, उनकी जांच आवश्यक है। एसआईआर को लेकर दावा–आपत्तियों की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित है। अनीश खान ने सभी बीएलए को सावधानी और जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की। पन्ना नगर एवं जिले की नगर परिषदों में दूषित पानी की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाने की मांग दूसरे ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी ने पन्ना नगर एवं जिले की नगर पंचायतों में दूषित पानी की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाल ही में इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों की घटना के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है। पन्ना नगर के कई वार्डों में नलों से गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कांग्रेस ने बताया कि कई स्थानों पर पेयजल पाइप लाइनें नालियों के भीतर या उनसे सटी हुई हैं तथा पुरानी और जर्जर पाइप लाइनों में लीकेज के कारण नालियों का गंदा पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। कांग्रेस ने मांग की कि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में सर्वे टीम गठित कर पाइप लाइनों की सघन तकनीकी जांच, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को तत्काल बदलने तथा नालियों से गुजर रही पाइप लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी व्यवस्था की जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो पार्टी नगर पालिका एवं नगर परिषदों में प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक पन्ना श्रीकांत दुबे, पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गुनौर जीवनलाल सिद्धार्थ, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी पुरुषोत्तम जड़िया, महामंत्री मार्तंड देव बुंदेला, एसआईआर प्रभारी राजबहादुर पटेल तथा अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. कदीर खान सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।1
- Sant Rampal Ji1
- *कलेक्टर श्री तिवारी पहुंचे बहोरीबंद,कर रहे जनसुनवाई* *अब तक 13 आवेदकों की समस्याओं की कलेक्टर कर चुके सुनवाई* कटनी।आमजन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष तिवारी आज मंगलवार को विकासखंड बहोरीबंद आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर तिवारी पूरी गंभीरता और संजीदगी से लोगों की समस्याएं सुन रहे । अब तक 13 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर कलेक्टर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दे चुके हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त हरसिमरनप्रीत कौर ,एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं।2