*केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से कटनी के पार्षदों ने की सौजन्य भेंट* कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट कटनी – हाल ही में जबलपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने सिविल लाइंस स्थित अपने ससुराल पहुंचकर अपनी सासू माँ का हालचाल जाना और परिजनों से भेंट की। इस पारिवारिक मुलाकात के दौरान नगर निगम कटनी की पार्षद बीना संजू बनर्जी, जो उनके पारिवारिक सदस्य भी हैं, ने अपने अन्य पार्षद साथियों के साथ श्री नड्डा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पार्षद अवकाश जायसवाल सहित अन्य पार्षदगण भी उपस्थित रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया। मंत्री श्री नड्डा ने सभी पार्षदों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात आपसी सौहार्द और संवाद का एक सुंदर उदाहरण रही, जिसमें जनप्रतिनिधियों और केंद्रीय मंत्री के बीच सकारात्मक चर्चा हुई।
*केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से कटनी के पार्षदों ने की सौजन्य भेंट* कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट कटनी – हाल ही में जबलपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने सिविल लाइंस स्थित अपने ससुराल पहुंचकर अपनी सासू माँ का हालचाल जाना और परिजनों से भेंट की। इस पारिवारिक मुलाकात के दौरान नगर निगम कटनी की पार्षद बीना संजू बनर्जी, जो उनके पारिवारिक सदस्य भी हैं, ने अपने अन्य पार्षद साथियों
के साथ श्री नड्डा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पार्षद अवकाश जायसवाल सहित अन्य पार्षदगण भी उपस्थित रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया। मंत्री श्री नड्डा ने सभी पार्षदों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात आपसी सौहार्द और संवाद का एक सुंदर उदाहरण रही, जिसमें जनप्रतिनिधियों और केंद्रीय मंत्री के बीच सकारात्मक चर्चा हुई।
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर1
- Post by Rahul Lakhera1
- 10 साल की उम्र में माँ बन गई बिटिया 😢1
- इसको भी देखिए1
- भाजपा सरकार कब करवाएगी फ्री ऑफ कॉस्ट रामलला के दर्शन अपने वादे अनुसार1
- 🔥 CM योगी का ये बयान: “दंगे कैसे होते हैं, बरेली के मौलानाओं से पूछ लो…” _ “सदन में गरजे CM योगी का ये बयान सदन में दिया गया है। पूरा वीडियो देखिए। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है” ^ FOLLOW/ SUBSCRIBE 👉 'सच तक पत्रिका न्यूज़ ,1
- Post by रवि Shank1
- 🔴 Jabalpur चरगवां में खुलेआम सट्टा! VIDEO VIRAL _ 📍जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूर्य प्रकाश चौबे को सट्टा पर्ची लिखते हुए गिरफ्तार किया। _ 👉 पूछताछ में सामने आया कि वह समर सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर सट्टा लिख रहा था। 👉 पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। _ 📍 स्थान : चरगवां, जबलपुर 🗣️ संवाददाता : दीपक विश्वकर्मा 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ 👉 ऐसी ही खबरों के लिए फॉलो /Subscribe करें, @SachTakPatrikaNews1
- नए साल में आयकर विभाग बड़े बदलाव करने जा रहा है। आयकर चोरी रोकने और घोषित इनकम के बारे में जानकारी हासिल करने जैसे कई उद्देश्य के लिए अब 1 अप्रैल, 2026 से आयकर विभाग के अधिकारी आपके ईमेल अकाउंट, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और यहां तक कि आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल और क्लाउड स्टोरेज तक भी पहुंचने का अधिकार रखेंगे। चलिए समझते हैं कि इस नए कानून का क्या प्रभाव होगा। आयकर जांच का दायरा बढ़ेगा आयकर अधिकारियों की पहुंच अब केवल करदाताओं की अलमारी, लॉकर तक ही नहीं बल्कि उनके इनबॉक्स, डीएम और डिजिटल संपत्तियों तक भी बढ़ रही है। आयकर विभाग के नए कानून के अंतर्गत अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा। इसके बाद अघोषित आय और कर चोरी जैसे मामलों का पता लगाने के लिए अब केवल करदाताओं की भौतिक संपत्तियों की ही जांच नहीं की जाएगी बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर भी आयकर विभाग सख्ती से नजर रखेगा।1