Shuru
Apke Nagar Ki App…
यादगीर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे कर्मचारी सी. महेश को निलंबित कर दिया गया है। टिकट के लिए सैकड़ों यात्रियों की कतार में खड़े होने के बावजूद, महेश काफी देर तक अपने मोबाइल फोन पर बातें करते देखे गए। एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर स्टेशन मास्टर को भेज दिया। गुंतकल रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी कर दिए।
Simran gupta
यादगीर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे कर्मचारी सी. महेश को निलंबित कर दिया गया है। टिकट के लिए सैकड़ों यात्रियों की कतार में खड़े होने के बावजूद, महेश काफी देर तक अपने मोबाइल फोन पर बातें करते देखे गए। एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर स्टेशन मास्टर को भेज दिया। गुंतकल रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी कर दिए।
- OM PRAKASHMathura, Uttar Pradeshबहुत सही किया.......on 1 August
- पप्पू कुमारPanipat, Haryanaइसको सस्पेंड किया अच्छा हुआon 1 August
- Deshraj ahirwarBasoda, VidishaNeyam banane Bale hi Neyamo ki dhajjiya odha rahe hon 1 August
- Prem KumarNawada, Bihartechnologyaon 1 August
- RabHuzur, Rewaapne gf se baat kar raha hai na to q na rukne ke liye bole becharaon 1 August
- Alok KumarMoradabad, Uttar Pradeshin madarchodo ko line hazir kar permanent suspend kar dena chahiye, service no longer required ( SNLR)on 1 August
- Kori OmkarAsarva, Ahmadabadइनके बाप है रेलवे स्टेशन ऐसे लोग कोई काम नहीं है इनकोबीलबितकीयाजय👍👌👈on 1 August
More news from Mirzapur and nearby areas
- Post by Sarvar Ali2
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज पहुंचे जहां वे कल वंदे मातरम् 150 साल पूर्ण होने के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। आज केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को कठपुतली और अमित शाह पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानसिक संतुलन पूरी तरीके से बिगड़ चुका है और उनके नेता पूरी तरीके से अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं जिसके कारण उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की गरिमा समझ में नहीं आती। उनकी सोच और उनकी समझ दोनों काफी गंदी है जिसकी वजह से वह अपने निर्णय पूरी तरीके से नहीं ले पाती। हमारा जो मंडल अध्यक्ष है वह उससे ज्यादा समझदार और काबिल है। क्योंकि हम एक संगठन के रूप में काम करते हैं इसलिए हमारे पार्टी में एक सदस्य भी देश के विकास का काम करती है ना कि उनकी तरह सब कुछ समाप्त करने में जुटी हुई है। अखिलेश यादव द्वारा लोक सेवा आयोग के सामने हो रहा है प्रदर्शन को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और यहां पर किसी भी युवा को बेरोजगार नहीं रखा जाएगा चाहे वह नौकरी करें या वह अपना उधम करें उनको पूरी तरीके से सहायता मिलेगी और उनको अपने रोजगार सहित जिसमें क्षेत्र में जाना चाहता है उसे पूरी सहूलियत प्रदान होगी क्योंकि यह एक और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी काफी समझदार है और सात बार सांसद रह चुके हैं तो उनको इस बात का इल्म है कि किस प्रकार युवाओं का विकास किया जाना चाहिए। वाराणसी के बहुत चर्चित कफ सिरप मामले में अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जहां जहर भरी दवाई है वहां भाजपाई है इसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह सपा की सरकार होती तो अभी तक उसे बचाने और पूरे मामले को दबाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार कर चुकी होती। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे यहां पर किसी भी तरीके से किसी भी अपराध पर समर्थन नहीं किया जाता है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कटिबंध है और जल्दी इस पूरे मामले पर सभी देशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार3
- Saphala Ekadashi 2025 | सफला एकादशी 2025 | #Khatu #khatushyam #saphalaekadashi #khatushyamji #PrayagrajDekho1
- Post by Raju Yadav1
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- मानिकपुर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई कुंडा-प्रतापगढ़। अंतरराज्यीय ड्रग्स माफिया राजेश मिश्रा व उसके साथी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर मानिकपुर लाया गया। निशानदेही पर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये की स्मैक, एमडी, गांजा व भांग बरामद की। दोनों अभियुक्तों को हथकड़ी लगाकर नगर की सड़कों पर घुमाया गया और फिर थाना लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। #Manikpur #KundaPratapgarh #DrugMafia #PoliceAction #WarOnDrugs #BreakingNews1
- Post by Sarvar Ali2