महावा नदी के पुनरुद्धार और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का हल्ला बोल, 20वें दिन भी जारी रहा धरना धनारी (संभल)। राजकीय पशु चिकित्सालय (रेलवे स्टेशन, धनारी) के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) का धरना प्रदर्शन शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा। कड़कड़ाती ठंड और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। आज धरने की अध्यक्षता करते हुए किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब वे प्रशासन की उदासीनता को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। 'ताली-थाली' बजाकर सो रहे विभाग को जगाएंगे किसान धरनास्थल पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस विभाग से संबंधित समस्या है, उस विभाग के अधिकारियों को स्वयं धरनास्थल पर आकर किसानों से वार्ता करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन का यही ढुलमुल रवैया रहा, तो वे 'ताली-थाली' बजाकर सो रहे विभागों को जगाने का काम करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महावा नदी का मुद्दा गरमाया यूनियन के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने महावा नदी का मुद्दा उठाते हुए कहा, "महावा नदी हमारी आस्था का केंद्र है। इसके पुनर्जीवित करने की बात स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं और जनपद संभल के जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर इसका उद्घाटन भी किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश अब काम बंद पड़ा है।" उन्होंने मांग की कि नदी के पुनरुद्धार का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए। प्रमुख मांगें: * पशु चिकित्सालय: राजकीय पशु चिकित्सालय की चारदीवारी का निर्माण कराया जाए। * आवारा गौवंश: आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु सहभागिता योजना का लाभ सीधे किसानों को दिया जाए। * स्थानीय मुद्दे: किसानों से जुड़ी अन्य लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। मौके पर रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रूप से बहादुर सिंह यादव, किशनलाल, गजराम सिंह, विजय सिंह, बीरन सिंह, धीरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, मनमोहन सिंह, चंद्रभान सिंह और बदन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
महावा नदी के पुनरुद्धार और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का हल्ला बोल, 20वें दिन भी जारी रहा धरना धनारी (संभल)। राजकीय पशु चिकित्सालय (रेलवे स्टेशन, धनारी) के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) का धरना प्रदर्शन शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा। कड़कड़ाती ठंड और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। आज धरने की अध्यक्षता करते हुए किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब वे प्रशासन की उदासीनता को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। 'ताली-थाली' बजाकर सो रहे विभाग को जगाएंगे किसान धरनास्थल पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस
विभाग से संबंधित समस्या है, उस विभाग के अधिकारियों को स्वयं धरनास्थल पर आकर किसानों से वार्ता करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन का यही ढुलमुल रवैया रहा, तो वे 'ताली-थाली' बजाकर सो रहे विभागों को जगाने का काम करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महावा नदी का मुद्दा गरमाया यूनियन के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने महावा नदी का मुद्दा उठाते हुए कहा, "महावा नदी हमारी आस्था का केंद्र है। इसके पुनर्जीवित करने की बात स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं और जनपद संभल के जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर इसका उद्घाटन भी किया
था, लेकिन दुर्भाग्यवश अब काम बंद पड़ा है।" उन्होंने मांग की कि नदी के पुनरुद्धार का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए। प्रमुख मांगें: * पशु चिकित्सालय: राजकीय पशु चिकित्सालय की चारदीवारी का निर्माण कराया जाए। * आवारा गौवंश: आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु सहभागिता योजना का लाभ सीधे किसानों को दिया जाए। * स्थानीय मुद्दे: किसानों से जुड़ी अन्य लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। मौके पर रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रूप से बहादुर सिंह यादव, किशनलाल, गजराम सिंह, विजय सिंह, बीरन सिंह, धीरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, मनमोहन सिंह, चंद्रभान सिंह और बदन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
- असगरीपुर में गारे का कोई अंत नहीं है1
- #संभल_घटना_पे_FIR_का_ऑडर देने वाले जज का ट्रान्सफर मस्जिद की जांच करने वाले जज की बहाली CO को SSP वाह लोकतंत्र राजनीति का दोहरा मापदंड कैसे #बहुआयामी_पार्टी_दल_के_सरकार_से प्रश्न जनता से अपील1
- Post by Munna Yadav1
- Post by Ankit Sharma4
- jila Sambhal tahsil Chandausi janeta Nai basti mein yah line nikal rahi hai gharon ke upar ko Koi nahin hatwa Raha1
- जनपद सम्भल में घटित हिंसक घटना के मास्टरमाइंड, वांछित एवं फरार अभियुक्त शारिक साटा के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उसकी संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में एस पी कृष्ण कुमार1
- Post by Munna Yadav1
- jila Sambhal Chandaus janeta Nai basti1
- Post by Harnam Singh Pradhan1