बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में योग शिविर लगा औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज हैदरपुर में योग एवं व्यायाम का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभारी अधिकारी अध्यापक गण एवं कर्मचारियों ने भी योग व्यायाम का प्रशिक्षण लिया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्य मनीष अस्थाना के निर्देशानुसार हुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी मुकेश जैन ने कहा प्रतिदिन 10 मिनट का योग शरीर रहे निरोग स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन तभी रह सकता है जब हमारा खान-पान नियम संयम सही हो आजकल भाग दौड़ के समय में लोगों का जीवन व्यस्त हो चुका है इस व्यस्ततम जीवन से अपने लिए अपने शरीर को निरोगी रखने के लिए योग और प्राणायाम व्यायाम करने के लिए विद्यालय परिवार के लोगों को कहा नियमित व्यायाम अवश्य करें पतंजलि योग समिति हरिद्वार जनपद औरैया के योग प्रशिक्षक ए के राज ने विभिन्न प्रकार की विधाओं का योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दिया ओम का जाप करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इसमें भस्त्रिका अनुलोम विलोम उज्जाई कपालभाति शीतली प्राणायामभ्रामरी उदगीत सहित ध्यान और योग कराया सूक्ष्म व्यायाम में ताड़ासन भुजंगासन मंडूकासन तितली आसन सशकासन मयूरासन मंडूकासन ग्रीवा संचालन वज्रासन सहित तमाम योग की विधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी योग प्रशिक्षक ने बताया योग हमारे प्राचीनतम परंपरा है भारतवर्ष के ऋषि मुनियोग जंगलों में किया करते थे आज हमारा देश प्राचीनतम सभ्यता को भूलकर पश्चात सभ्यता को अपना रहा है इस कारण से बीमारियां ज्यादातर बढ़ रही है इन बीमारियों से बचने के लिए क्षणलिए योग जरूरी है इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह विभाग अध्यक्षआशुतोष पाल अंशुल भारतीय कौशलेंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा संचालन भागवत आचार्य राजरानी ने किया
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में योग शिविर लगा औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज हैदरपुर में योग एवं व्यायाम का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभारी अधिकारी अध्यापक गण एवं कर्मचारियों ने भी योग व्यायाम
का प्रशिक्षण लिया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्य मनीष अस्थाना के निर्देशानुसार हुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी मुकेश जैन ने कहा प्रतिदिन 10 मिनट का योग शरीर रहे निरोग स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन तभी रह सकता है जब हमारा खान-पान नियम संयम सही हो आजकल भाग दौड़ के समय में लोगों का जीवन व्यस्त हो चुका है इस व्यस्ततम जीवन से अपने लिए अपने शरीर को निरोगी रखने के लिए योग और प्राणायाम व्यायाम करने के
लिए विद्यालय परिवार के लोगों को कहा नियमित व्यायाम अवश्य करें पतंजलि योग समिति हरिद्वार जनपद औरैया के योग प्रशिक्षक ए के राज ने विभिन्न प्रकार की विधाओं का योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दिया ओम का जाप करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इसमें भस्त्रिका अनुलोम विलोम उज्जाई कपालभाति शीतली प्राणायामभ्रामरी उदगीत सहित ध्यान और योग कराया सूक्ष्म व्यायाम में ताड़ासन भुजंगासन मंडूकासन तितली आसन सशकासन मयूरासन मंडूकासन ग्रीवा संचालन वज्रासन सहित तमाम योग की विधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी
दी योग प्रशिक्षक ने बताया योग हमारे प्राचीनतम परंपरा है भारतवर्ष के ऋषि मुनियोग जंगलों में किया करते थे आज हमारा देश प्राचीनतम सभ्यता को भूलकर पश्चात सभ्यता को अपना रहा है इस कारण से बीमारियां ज्यादातर बढ़ रही है इन बीमारियों से बचने के लिए क्षणलिए योग जरूरी है इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह विभाग अध्यक्षआशुतोष पाल अंशुल भारतीय कौशलेंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा संचालन भागवत आचार्य राजरानी ने किया
- पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया द्वारा नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर स्थित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का गहन भौगोलिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाईवे पर दुर्घटना संभावित प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।"*1
- थाना अछल्दा/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से स्वयं को अपने साथी से गोली मरवाकर विपक्षी के विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाले अभियुक्तगणों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया द्वारा दी गई बाईट2
- हरिओम तिवारी 6396342987 9045981851 हर खबर पर हमारी नजर खबर देखिए और ज्यादा ज्यादा शेयर करिए1
- जालौन, उरई में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से मारपीट, कंधा टूटा,,,, https://shakyasandesh.com/3780/रिपोर्ट-रामवतार उरई से शाक्यसंदेश भारत दर्शन ।।1
- कल पुखरायां मे हुई भीषण मार्गदुर्घटना के विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त फुटेज़ से यही साबित हो रहा है कि अवैध कट से मोटरसाइकिल के क्रॉस होने की वजह से स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। ये अवैध कट और शॉर्टकट के चक्कर मे लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं साथ मे उनके कारण अन्य लोग भी असमय मौत के मुह मे समा जाते हैं। #kanpurdehat #pukhrayanwale1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | झांसी रेंज जनता दरबार में महिला का गंभीर आरोप, कोतवाली के उप निरीक्षक निलंबित झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि के दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोजित जनता दरबार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर वॉट्सऐप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया। महिला की शिकायत को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आईजी आकाश कुलहरि ने उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष व गहन जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन में पुलिस की जवाबदेही को लेकर सख्त संदेश गया है।1
- जालौन.....सिरसाकलार मे सिपाही की गुंडागर्दी1