Shuru
Apke Nagar Ki App…
सिवान बिहार मंसूर आलम बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के आखरी तारीख़ को प्रशासन ने महाराज गंज के एस डी एम के नेतृत्व में शाम के समय फ़्लैग मार्च निकाला गया जो महाराज गंज एस डी एम कार्यालय से होकर महाराज नगर पंचायत के मुख्य गली, सड़कों से होते हुए महाराज गंज थाना पर समाप्त हो गया महाराज गंज एस डी एम मोहतरमा अनिता सिंहा महाराज गंज एस डी पी ओ मोहतरम जनाब अमन कुमार ने कहा कि फ़्लैग मार्च के जरिए यह आम आदमी को संदेश दिया जा रहा है कि भय मुक्त चुनाव होगा सभी मतदाता निडर हो कर अप मतदान करें
AAINA-E-MULK NEWS Channel DBEER ABBAS
सिवान बिहार मंसूर आलम बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के आखरी तारीख़ को प्रशासन ने महाराज गंज के एस डी एम के नेतृत्व में शाम के समय फ़्लैग मार्च निकाला गया जो महाराज गंज एस डी एम कार्यालय से होकर महाराज नगर पंचायत के मुख्य गली, सड़कों से होते हुए महाराज गंज थाना पर समाप्त हो गया महाराज गंज एस डी एम मोहतरमा अनिता सिंहा महाराज गंज एस डी पी ओ मोहतरम जनाब अमन कुमार ने कहा कि फ़्लैग मार्च के जरिए यह आम आदमी को संदेश दिया जा रहा है कि भय मुक्त चुनाव होगा सभी मतदाता निडर हो कर अप मतदान करें
- User7634Allahabad, Prayagraj😂on 5 November
More news from Prayagraj and nearby areas
- प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूंदावा गांव में दिनांक 06-12-2025 को धीरज पटेल ने लाठी से अपनि मां रीता देवी को मारा जब वह गिर गई तो उनके सीने में लात से मारा जिससे उनके मुंह से खून गिरने लगा और वह बेहोश हो गई लोगों की मदद से उन्हें तत्काल रस्तोगी हास्पिटल हॉस्पिटल जसरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मारपीट का मामला जानने पर एडमिट करने से इंकार कर दिया गया जहाँ उसी दिन बेहोशी हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गए। वहाँ पर सीरियस होने के कारण वापस मेवालाल बागिया के पास पटेल डॉक्टर के यहाँ पर ले गए जहां इलाज चला किंतु उनके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ फिर वहां से उन्हें पुनः स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय भर्ती कराया जहां बेहोशी व कोमा के हालत में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु दिनांक -11-12-2025 को हो गयी जिसके बाद धीरज पटेल ने परिजनों को धमकी दिया कि कोई भी पुलिस से शिकायत किया तो जान से मार देंगे परिजनों ने उसके धमकी व सनकीपन की वजह से शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पाए उक्त घटना की सच्चाई को रस्तोगी हास्पिटल कर्मी अपने विडियो में तथा गांव वालों के बयान वायरल है प्रार्थी व परिजन उक्त व्यक्ति से डरें हुए हैं कभी भी किसी की हत्या कर सकता है।1
- श्री राम मंदिर के प्रांगण में कर्नाटक के श्री राम भक्त द्वारा भेजी गई रामलला की सोने, चाँदी व हीरो से जड़ित श्री रामलला की बेहद खूबसूरत प्रतिमा,😱🏹| #RamMandir #Ayodhya #RamMandirSwarnMurti #RamLalaMurti #ayodhyarammandir 350 करोड़ से बनी राम लाला की भव्य प्रतिमा #Ayodhya #Ram #Ramlala #AyodhyaRamMandir #Viral #Trending1
- मनरेगा बिल वापस लो वापस लो महात्मा गाँधी का ये अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान कमाल अली,सचिव शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज1
- Post by Raju Yadav1
- महफ़िल शुआ ए नूर का तिहत्तरवां दौर सम्पनन्न:-*1
- #आंगनवाड़ी केंद्र में #लापरवाही का मामला #कौशांबी के विकास खंड #नेवादा, ग्राम #उमरवल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चे नियमित रूप से केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन कई बार आंगनवाड़ी संचालक समय पर उपस्थित नहीं रहतीं, जिससे मासूम बच्चों को ठंड में बंद दरवाजे पर खड़ा रहना पड़ता है। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है तथा सरकारी योजनाओं की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाती है। 👉 प्रशासन से मांग है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण मिल सके। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। #आंगनवाड़ी_लापरवाही #कौशांबी #नेवादा_ब्लॉक #उमरवल #बच्चों_का_भविष्य #जनहित1
- फूलपुर में व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल प्रयागराज। थाना फूलपुर क्षेत्र में एक स्थानीय व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित व्यवसायी कृष्ण कुमार केसरवानी, निवासी ग्राम प्रतापपुर खुर्द, थाना फूलपुर, ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार, 28 नवंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:49 बजे उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपना नाम बताने से इनकार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कृष्ण कुमार केसरवानी का कहना है कि इसके बाद भी उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं, जिनकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 30 नवंबर 2025 की रात्रि जब वह प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब दोपहिया वाहन सवार 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। किसी तरह सुरक्षित स्थान पर रुकने के बाद वे लोग वहां से चले गए। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाना फूलपुर में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।1
- अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने आयी आशा बहुओ को चारबाग स्टेशन पर रोका गया सरकारी उपेक्षा के विरोध मे प्रदेश भर से आज आशा बहू राजधानी लखनऊ मे प्रदर्शन करने के लिए आयी जहाँ चारबाग स्टेशन में ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया हालकि इतनी ठिठुरती ठंडी मे कोई अलाव वगैरह का प्रबंध नहीं था, वहाँ व्याप्त गंदगी में आशा बहुये बैठी थी, सरकारी उपेक्षा की की शिकार बहुओं ने अपनी व्यथा बताई जिस पर सरकार को संज्ञान मे लेना घाहिये,1