आगरा: युवक ने फिल्मी अंदाज़ में कलाई काटकर युवती की मांग अपने खून से भरी, आरोपी गिरफ्तार  jantaNow October 12, 2025 Last Updated on 10:20 am क्राइम रिपोर्टर - सचिन सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के पिनाहट कस्बे में एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने नशे की हालत में कथित तौर पर फिल्मी अंदाज़ में अपनी कलाई काटकर युवती की मांग अपने ही खून से भर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ के सामने किया हंगामा, कहा — “मैं इसका पति हूँ” जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जावेद, निवासी कागारौल (आगरा) बताया जा रहा है।गुरुवार रात वह नशे की हालत में युवती के घर पहुंचा और भीड़ के सामने खुद को उसका पति बताने लगा।वीडियो में वह कहता हुआ दिखाई दे रहा है — “चलो, सबके सामने इसकी मांग भर देता हूं।” इसके बाद वह आसपास मौजूद लोगों को साथ लेकर युवती के घर गया, जबरदस्ती दरवाज़ा खुलवाया और युवती को बाहर लाने की कोशिश की।विरोध करने पर परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। फिर काट ली कलाई और खून से भर दी मांग लोगों के रोकने के बावजूद युवक ने अपनी कलाई काट ली और खून से युवती की मांग भर दी।इसके बाद उसने युवती को जबरन लेकर जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसे काबू में कर लिया गया। पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, अपहरण की धाराओं में मुकदमा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया।डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। पहले से थे प्रेम संबंध, परिजनों ने जताई आपत्ति सूत्रों के मुताबिक जावेद और युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध थे।दोनों कुछ समय पहले घर से भाग भी चुके थे, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।अब इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। सोशल मीडिया पर दो तरह की राय इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं।कुछ लोगों का कहना है कि युवक का तरीका गलत था, तो वहीं कुछ ने प्रेम को लेकर उसके जुनून की चर्चा की।स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वायरल वीडियो साझा न करें क्योंकि यह संवेदनशील मामला है और जांच जारी है। JantaNow View (एडिटोरियल नोट) यह घटना केवल एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते भावनात्मक असंतुलन और सार्वजनिक आक्रोश का प्रतीक है।पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग की दिशा में भी कदम उठाने की ज़रूरत है।ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।
आगरा: युवक ने फिल्मी अंदाज़ में कलाई काटकर युवती की मांग अपने खून से भरी, आरोपी गिरफ्तार  jantaNow October 12, 2025 Last Updated on 10:20 am क्राइम रिपोर्टर - सचिन सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के पिनाहट कस्बे में एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने नशे की हालत में कथित तौर पर फिल्मी अंदाज़ में अपनी कलाई काटकर युवती की मांग अपने ही खून से भर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ के सामने किया हंगामा, कहा — “मैं इसका पति हूँ” जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जावेद, निवासी कागारौल (आगरा) बताया जा रहा है।गुरुवार रात वह नशे की हालत में युवती के घर पहुंचा और भीड़ के सामने खुद को उसका पति बताने लगा।वीडियो में वह कहता हुआ दिखाई दे रहा है — “चलो, सबके सामने इसकी मांग भर देता हूं।” इसके बाद वह आसपास मौजूद लोगों को साथ लेकर युवती के घर गया, जबरदस्ती दरवाज़ा खुलवाया और युवती को बाहर लाने की कोशिश की।विरोध करने पर परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। फिर काट ली कलाई और खून से भर दी मांग लोगों के रोकने के बावजूद युवक ने अपनी कलाई काट ली और खून से युवती की मांग भर दी।इसके बाद उसने युवती को जबरन लेकर जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसे काबू में कर लिया गया। पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, अपहरण की धाराओं में मुकदमा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया।डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। पहले से थे प्रेम संबंध, परिजनों ने जताई आपत्ति सूत्रों के मुताबिक जावेद और युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध थे।दोनों कुछ समय पहले घर से भाग भी चुके थे, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।अब इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। सोशल मीडिया पर दो तरह की राय इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं।कुछ लोगों का कहना है कि युवक का तरीका गलत था, तो वहीं कुछ ने प्रेम को लेकर उसके जुनून की चर्चा की।स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वायरल वीडियो साझा न करें क्योंकि यह संवेदनशील मामला है और जांच जारी है। JantaNow View (एडिटोरियल नोट) यह घटना केवल एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते भावनात्मक असंतुलन और सार्वजनिक आक्रोश का प्रतीक है।पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग की दिशा में भी कदम उठाने की ज़रूरत है।ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।
- आई आपको बता ते चले आगरा शहर में कल समाजसेवी संस्था सनातनीय प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से तुलसी पूजन एवं संस्कृति प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं तुलसी माता की पूजा एवं अर्चना कर उनका गुणगान गया और अपनी इच्छा प्रकट की नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत4
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- Post by Ajmeri Khan1
- 🚨 BREAKING NEWS 🚨 भारत की स्टार एथलीट ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में इतिहास रचते हुए 12.96 सेकंड का नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया भारत तक न्यूज़ #jyotiyaraji #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- Post by Amit Kumar1
- बाजपेयी जी से तो मोदी जी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए !! उन्होंने ही गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर नाकाम रहने पर मोदी जी को राज धर्म का पालन करने की नसीहत दी थी, #बाजपेयी जी ने संसद में कहा था तोड़फोड़ की राजनीति से बनने वाली सरकार को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूँगा। लेकिन #बीजेपी और मोदी जी सरकारें बनाने के लिए आज जो कर रहे हैं उससे बाजपेयी जी की आत्मा जरूर दुखती होगी1
- उत्तर प्रदेश के आगरा के शाहगंज क्षेत्र में पारिवारिक विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि विवाह के समय पति की शारीरिक कमी को जानबूझकर छिपाया गया. सच्चाई सामने आने पर जब उसने सास से बात की, तो संतान प्राप्ति के लिए जेठ से संबंध बनाने का दबाव डाला गया. महिला के अनुसार विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जेठ ने दुराचार का प्रयास भी किया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.1
- रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार, पर समर्थन का इंतज़ार। 🏃♀️🥇 ज्योति याराजी ने फिर रचा इतिहास, बनाया नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड! पर पोडियम पर उनकी 'अकेली' जीत हमारे खेल प्रेम पर सवाल खड़ा करती है। गर्व भी है और आत्ममंथन की जरूरत भी। भारत तक न्यूज़ #Champion #NewRecord #IndianSports #Athletics #indiaproud #viral #news #breakingnews1