Shuru
Apke Nagar Ki App…
Birthday ki currency lagne ki khabar
KIRAN BAMNE
Birthday ki currency lagne ki khabar
More news from Narmadapuram and nearby areas
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1
- भोपाल में शुरु हुआ मेट्रो ट्रेन की रफ्तार का सफर CM डॉ.मोहन यादव केन्द्रीय मंत्री नोहरलाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ किया1
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- भोपाल–इंदौर को मेट्रो की सौगात, बच्चों संग पहली यात्रा भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए यह वर्ष शहरी विकास के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। एक ही साल में इंदौर और भोपाल—दोनों प्रमुख शहरों को मेट्रो सेवा की सौगात मिली। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत होना शहरवासियों के लिए खुशी का विषय है। मेट्रो शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो से यातायात सुगम होगा, समय की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। शुभारंभ के दिन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मुरलीधर खट्टर जी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स स्टेशन तक मेट्रो यात्रा की। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ की गई यात्रा ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने भोपालवासियों को नई सौगात के लिए बधाई1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा उदघोषित 1,000-1,000/- के ईनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगभग 6.50 लाख रुपये कीमत का चोरी गया संपूर्ण मश्रुका बरामद देवास। 05.06.2025 को फरियादी आरिफ ने थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कालकापुरी देवास में उसकी दुकान से स्क्रेप का सामान, तांबे का तार एवं इलेक्ट्रिक मोटर कुल कीमती लगभग 60,000 रुपये चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं 17.06.2025 को फरियादी रोहित के घर से सोने-चांदी की इस्तेमाली जेवरात, भगवान की छोटी मूर्ति, दो लैपटॉप (एक एचपी व एक डेल कंपनी का), दो कैमरे, हाथ घड़ियां, पीतल व तांबे के भगवान के बर्तन तथा नगद राशि चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास एवं अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास को कमला नगर रोड़ बायपास से दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच जारी है। *जप्त मश्रुका* - •चांदी की मूर्तियां,चांदी का तवा,पीतल के बर्तन एवं मूर्तियां,चांदी के सिक्के,02 लैपटॉप,02 कैमरे,हाथ घड़ियां,50 किलोग्राम तांबे का तार एवं अन्य सामान कुल मश्रूका कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये का जप्त किया गया है। *गिरफ्तार आरोपी के नाम*- 1.शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास 2.अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास *सराहनीय कार्य*-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,परवेज़ खान,आरक्षक मातादीन,राहुल परमार,अंतर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। रिपोर्टर : साजिद पठान1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV1
- कभी पौधे लगाए? वह वृक्ष बनाए? उनसे प्राप्त प्राणवायु छाया/फल पाए! इसका सुखद अनुभव जरूर बताएं! #पर्यावरण #पौधारोपण #प्रकृति #reel #trend1
- सागर के कटरा बाजार और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी नीलेश पटेल कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में। पुलिस ने आरोपी को बाजार में पैदल घुमाकर वारदात की तस्दीक कराई।1