*ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस का किया हवाले* अमरपुर के ज्योष्ठौरनाथ मंदिर के समीप तीन-चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रांसफार्मर को उतार कर टोटो पर लोड किया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया ट्रांसफार्मर उतार रहे सभी व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग बिजली विभाग के कर्मचारी हैं मामले को लेकर शनिवार की संध्या करीब 6:00 बजे ज्योश्ठौर नाथ मंदिर के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उक्त लोगों को हमने ट्रांसफार्मर उतारते हुए देखा इसके बाद ग्रामीणों को सूचना देते हुए उसको पकड़ लिए तभी उन्होंने बिजली कर्मचारी बताते हुए ट्रांसफार्मर लोड करने लगे और एसडीओ के द्वारा भेजे जाने की बात कहने लगे जब उनको कहा गया कि एसडीओ साहब को फोन लगाइए तो वह फोन करने से इनकार भागने लगे हालांकि ग्रामीणों को चकमा देते हुए दोनों चोर भागने में सफल हो गया ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रहे हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा बिजली अधिकारी से आवेदक को अग्रसारित कर fir करने की बात कही है वही बिजली के एसडीओ ने बताया कि मामले को लेकर जानकारी मिली है अवश्य कार्यवाही की जाएगी और je साहेब से बात करने की बात कही गई वहीं बिजली विभाग के je से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
*ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस का किया हवाले* अमरपुर के ज्योष्ठौरनाथ मंदिर के समीप तीन-चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रांसफार्मर को उतार कर टोटो पर लोड किया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया ट्रांसफार्मर उतार रहे सभी व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग बिजली विभाग के कर्मचारी हैं मामले को लेकर शनिवार की संध्या करीब 6:00 बजे ज्योश्ठौर नाथ मंदिर के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उक्त लोगों को हमने ट्रांसफार्मर उतारते हुए देखा इसके बाद ग्रामीणों को सूचना देते हुए उसको पकड़ लिए तभी उन्होंने बिजली कर्मचारी बताते हुए ट्रांसफार्मर लोड करने लगे और एसडीओ के द्वारा भेजे जाने की बात कहने लगे जब उनको कहा गया कि एसडीओ साहब को फोन लगाइए तो वह फोन करने से इनकार भागने लगे हालांकि ग्रामीणों को चकमा देते हुए दोनों चोर भागने में सफल हो गया ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रहे हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा बिजली अधिकारी से आवेदक को अग्रसारित कर fir करने की बात कही है वही बिजली के एसडीओ ने बताया कि मामले को लेकर जानकारी मिली है अवश्य कार्यवाही की जाएगी और je साहेब से बात करने की बात कही गई वहीं बिजली विभाग के je से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
- SSSunil sàhniHulasganj, Jehanabad👏on 5 January
- 🙏जय बागेश्वरी बालाजी1
- हैप्पी होली1
- jay bihar jay jay bihar1
- 🔊 "दुकानदार भाइयों, एक नया मौका आपका इंतजार कर रहा है!" क्या आप अपने ग्राहकों को ऐसा स्नैक देना चाहते हैं जो स्वाद में लाजवाब हो और बिक्री में ज़बरदस्त? हम लाए हैं – Mini Dry Samosa! ✨ खास आपके बिज़नेस के लिए – कम कीमत, ज्यादा मुनाफा! 🔥 लंबे समय तक फ्रेश और कुरकुरे – स्वाद ऐसा कि बार-बार खरीदार लौटे! 💼 चाय स्टॉल, किराना दुकानों और स्नैक्स शॉप के लिए बेस्ट सेलिंग आइटम!1
- बागेश्वर धाम सरकार ने गौरा में अपने प्रवचन के दौरान समाज में प्रेम, एकता और सौहार्द की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जहां भाईचारे की भावना प्रबल होती है, वहां समृद्धि और शक्ति स्वतः ही आती है। उनके इस प्रेरणादायक उपदेश ने श्रद्धालुओं को आत्ममंथन करने और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया।1
- Yapay Zekanın Gazabına Uğramayın .Ne için gönderiyorsanız bunu Beyan edin Doğru şekilde!!!!1
- भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो बिहार ही पहला हिंदू राज्य घोषित होगा – पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ( बागेश्वर धाम सरकार ) Follow janpoliticsofficial #janpoliticsofficial #janpolitics1
- Post by Mankhush Baba1