Shuru
Apke Nagar Ki App…
शालिम खान
More news from राजस्थान and nearby areas
- समाजसेवी स्वर्गीय राधा कृष्ण तंत्र चेयरवाल की 24 वीं पुण्यतिथि राधा कृष्ण कॉलोनी ठिकाना कारोठ में मनाई बैरवा समाज के ख्यातिपुरा समाजसेवी स्वर्गीय राधा कृष्ण तंत्र चेयरवाल की 24 वीं पुण्यतिथि राधा कृष्ण कॉलोनी ठिकाना कारोठ में मनाई गई जिसमें मुकेश कुमार बेरवा एडवोकेट प्रेमचंद सैनी एडवोकेट, संतोष दीवान, सुरेश अवस्थी, संदीप शर्मा और अनेकों लोगों ने बोहरा के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पण किया और इस अवसर पर राधा कृष्ण बोहरा के पुत्र देवराज चेयरवाल, जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने इनका जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन सादगी ईमानदारी पर प्रकाश डाला और समाज सेवा के लिए कोई भी कार्य हो तत्पर तैयार रहने का आवश्यक किया गया।4
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे गिरिराज जी की शरण में की दंडवत परिक्रमा , गिरिराज धरण तेरी शरण #CMBhajanLalSharma #BhajanlalSharma #BJP4IND #Congress #PMModiji #गिरिराजजी #भजनलालशर्मा1
- 🚨 ऑटो ड्राइवर पर प्रशासन की मार 🚨 कागज़ पूरे नहीं होने का हवाला देकर ऑटो को पाबंद कर दिया गया। रोज़ की रोटी कमाने वाले ड्राइवर भाई आज सड़कों पर खड़े होकर बेबस नज़र आ रहे हैं। ❓ सवाल यह है कि पहले जागरूकता क्यों नहीं? सुधार का मौका क्यों नहीं? सिर्फ चालान और पाबंदी ही समाधान है क्या? प्रशासन की कार्रवाई से पहले मानवीय दृष्टिकोण भी ज़रूरी है। ऑटो चालक अपराधी नहीं, मेहनतकश नागरिक हैं। ✊ हम ऑटो ड्राइवर भाइयों के साथ हैं उनकी आवाज़ बनकर सवाल उठाते रहेंगे। 📢 अपनी राय ज़रूर दें और पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें। #ऑटो_ड्राइवर #ड्राइवर_की_आवाज़ #प्रशासन_की_मार #रोजगार_बचाओ #न्याय_दो #JustJaipurLive1
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkitjaipur @hkitjaipur1
- मोर का अंदर का भेद1
- गंगापुर सिटी: मानव सेवा संस्थान की अनूठी पहल, ‘आई लव गंगापुर सिटी’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण गंगापुर सिटी। मानव सेवा संस्थान द्वारा शहर के प्रति प्रेम और सामाजिक चेतना को दर्शाने वाली एक अनूठी पहल के अंतर्गत ‘आई लव गंगापुर सिटी’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण श्री श्याम मंदिर, कुशालगढ़ स्थित वाचनालय के सामने किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विजय गोयल ने बताया कि यह सेल्फी पॉइंट गंगापुरवासियों को अपने शहर के प्रति प्रेम व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम प्रदान करेगा। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मानसिंह गुर्जर (भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल (सभापति, नगर परिषद) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्याम बाबा की तस्वीर पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, तत्पश्चात फीता काटकर सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण किया गया। अपने शहर से प्रेम की अभिव्यक्ति: मानसिंह गुर्जर मुख्य अतिथि मानसिंह गुर्जर ने कहा कि ‘आई लव गंगापुर सिटी’ सेल्फी पॉइंट अपने शहर के प्रति प्रेम और अपनत्व को दर्शाता है। मानव सेवा संस्थान ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को शहर प्रेम व्यक्त करने का एक सुंदर मंच दिया है। मानव सेवा संस्थान की दूरदर्शिता का उदाहरण: शिवरतन अग्रवाल सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में सेल्फी पॉइंट बनाकर संस्थान ने शहर को एक नई पहचान दी है। मानव सेवा संस्थान की यह पहल उसकी दूरदर्शिता और सामाजिक चेतना का प्रशंसनीय उदाहरण है। संस्थान द्वारा पुष्पक विमान, गो-एंबुलेंस, बॉडी फ्रीजर एवं आइसोलेशन जैसी सेवाएं लगातार जनसेवा में समर्पित हैं। कविता ने मोहा मन प्रसिद्ध कवि गोपीनाथ चर्चित ने अपनी कविता “अब विशाल हमारा गंगापुर…” का पाठ कर उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम के अवसर पर सहयोगी अंकित गोयल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मदन रावत एवं धनेश शर्मा ने किया, जबकि संस्थान अध्यक्ष प्रमोद मोदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री विनोद अटल, समाजसेवी हेमंत शर्मा, आलोक मालधनी, विनोद गुप्ता, डॉ. राहुल गुप्ता, दिनेश करणपुर, संतोष बंसल, जीतू सर्राफ, महेश आरेड्या, अरविंद तिवाड़ी, मुकेश गोरधनपुर, देवेश पीतलिया, सुनील मित्तल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, पार्षद ओमप्रकाश कटारिया सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा1
- 🚨 जयपुर शहर में जस्ट जयपुर लाइव की पड़ताल 🚨 जयपुर शहर में जस्ट जयपुर लाइव की टीम द्वारा की गई ज़मीनी पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। रात के समय शहर में चल रहे एक भी ई-रिक्शा पर लाइट चालू नहीं पाई गई। 👉 बिना लाइट के सड़कों पर दौड़ते ई-रिक्शा 👉 आम लोगों की जान से खिलवाड़ 👉 ट्रैफिक नियमों की खुली उड़ती धज्जियां सवाल यह है कि ❓ क्या ट्रैफिक पुलिस की नजर सिर्फ टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों पर ही है? ❓ ई-रिक्शा चालकों की इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं? जस्ट जयपुर लाइव हमेशा की तरह आम जनता और ड्राइवर भाइयों की आवाज उठाता रहेगा। #JustJaipurLive #JaipurTraffic #ERickshaw #TrafficRules #PublicSafety #GroundReport1
- बस्सी के हीरावाला रीको कानोता स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग, सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर पाया गया काबू, फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनें जलीं, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान, कूथाड़ा मोड़, हीरावाला रीको कानोता क्षेत्र का मामला #Bassi #Jaipur #fire #viralreelschallenge #RajasthanNews #अग्निकांड #news #अग्नि #अग्निकांड #reelschallenge1