खेतिया रोड पर महामनोकामनेश्वर गणेश मित्र मंडल ने रविवार को छप्पन भोग व महाआरती का कार्यक्रम किया सैकड़ों लोग सम्मिलित हुवे प्रसाद लिया निवाली,1 सितंबर सोमवार,(सुनील सोनी) रविवार की रात को खेतिया रोड पर महामनोकामनेश्वर मित्र मंडल द्वारा आयोजित छप्पन भोग एवं महाआरती का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तगणों की उपस्थिति ने इस धार्मिक अनुष्ठान को और भी भव्य बना दिया।बप्पा का दिव्य आशीर्वाद सब पर बना रहे, यही हमारी कामना है यह आयोजन सम्पूर्ण नगर के श्रद्धा, आस्था और एकता का प्रतीक है यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि निवाली की आस्था का महासागर, संस्कृति की पहचान और एकता की ताकत है। ऐसा कहना और मानना है खेतिया रोड महामनोकामनेश्वर गणेश मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं का मनोकामनेश्वर मित्र मंडल खेतिया रोड़ निवाली अध्यक्ष भगवान तंवर उपाध्यक्ष अनिल प्रजापति निलेश कोशल अमरदीप सेन यशवंत चौहान राजु माली और साथी कार्यकर्ताओं का खेतिया रोड के ओमसेन, भारत तंवर, राजुमाली, कुंदन गुप्ता
खेतिया रोड पर महामनोकामनेश्वर गणेश मित्र मंडल ने रविवार को छप्पन भोग व महाआरती का कार्यक्रम किया सैकड़ों लोग सम्मिलित हुवे प्रसाद लिया निवाली,1 सितंबर सोमवार,(सुनील सोनी) रविवार की रात को खेतिया रोड पर महामनोकामनेश्वर मित्र मंडल द्वारा आयोजित छप्पन भोग एवं महाआरती का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सैकड़ों
भक्तगणों की उपस्थिति ने इस धार्मिक अनुष्ठान को और भी भव्य बना दिया।बप्पा का दिव्य आशीर्वाद सब पर बना रहे, यही हमारी कामना है यह आयोजन सम्पूर्ण नगर के श्रद्धा, आस्था और एकता का प्रतीक है यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि निवाली की आस्था का महासागर, संस्कृति की पहचान और
एकता की ताकत है। ऐसा कहना और मानना है खेतिया रोड महामनोकामनेश्वर गणेश मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं का मनोकामनेश्वर मित्र मंडल खेतिया रोड़ निवाली अध्यक्ष भगवान तंवर उपाध्यक्ष अनिल प्रजापति निलेश कोशल अमरदीप सेन यशवंत चौहान राजु माली और साथी कार्यकर्ताओं का खेतिया रोड के ओमसेन, भारत तंवर, राजुमाली, कुंदन गुप्ता
- User6933Barwani, Madhya Pradesh😡on 2 September
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏1
- https://youtu.be/wyitR9JfAls?si=5QNSpY8J4iNuMf5z 👆👆👆👆👆👆👆 *SPL सीजन 6 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से आगाज..* *करीब 42 टीमें लेगी भाग..* *कुक्षी मेजबानी के लिए तैयार है.* *अन्य खबरों कई अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे.* *मोनेष शोभा जैन.* *9111662739.*1
- Post by Margendar Singh Guddu Singh2
- महानिदेशक निर्माण रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहूगुणा द्वारा आवेश शराब निर्माण बिक्री परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्दोषों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रवींद्र वर्मा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन ग्रामीण शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया था थाना मंडलेश्वर में पुलिस टीम ने कुल 4365 लीटर शराब की कीमत लगभग 21 लाख 12 हजार 660 रुपए की अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया जा रहा टाटा ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपए जब्त बड़ी कार्रवाई की गई थाना प्रभारी मंडलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुजरात पासिंग टाटा ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर तस्करी हेतु मंडलेश्वर धामनोद रोड से होकर गुजरात जाने वाला है मुखबिर की सूचना तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु गांधीनगर में मंडलेश्वर धामनोद रोड पर नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी करने के उपरांत आने जाने वाली वाहनों पर नजर रखी गई थोड़ी देर इंतजार के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार गुजरात पासिंग ट्रक गुजरात पासिंग जी जे 25 टी 8388 आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम में तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा रोके गए ट्रक के चालान से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दलपत निवासी बडारखेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान का होना बताया पुलिस टीम के द्वारा ट्रक को चेक करने पर इसमें पशु आहार के कट्टे भर हो ना पाए गए जिसको हटाकर काटो के नीचे सर्चिंग करने पर भारी संख्या में शराब की पत्तियां रखी हो ना पाया जिसके परिवहन के संबंध में वेद दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दलपत पिता नाथू सिंह राणावत उम्र 29 साल निवासी बडर खेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे से 485 आवे शराब पत्तियां में कुल 4365 लीटर अवैध शराब की कीमत 21 लाख 12660 आवे शराब के परिवहन में गुजरात पासिंग टाटा ट्रक की कीमत 20 लख रुपए एवं पशु आहार के 200 कट्टे कीमत लगभग 58000 इस प्रकार कुल जप्त सुधा मसूरका की कीमत लगभग 41 लाख 70हजार 600 रुपए कीमत के नियम अनुसार वित्तीय जप्त कर थाना मंडलेश्वर पर अपराध पंजीयन 368 / 25 की धारा 34/2 आबकारी एक तक पंजीयन कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपनिरक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण निकुंभ निरीक्षक रमेश वास्कले प्रधान रक्षक अनिल प्रधान रक्षक संजय प्रधान आरक्षक दिनेश आरक्षक राम अरक्षक राजकुमार दुबे प्रधान प्रधान आरक्षक दिनेश रोमडे प्रधान आरक्षक गुमान सिंह अमित अभिषेक शैलेश राजकुमार जनक सिंह राकेश रवि शंकर जितेंद्र का विशेष सहयोग रहा देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट3
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।। कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की जमकर कर दी तारीफ1
- Post by Bharat katara9
- कुछ बलिदान शोर नहीं करते, पर सदियों तक गूंजते रहते हैं। साहिबजादों का त्याग और बलिदान इतिहास में अमर है। उनकी वीरता और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा हर पीढ़ी को प्रेरणा देती है। *नमन है उन अमर शहीदों को!* 🙏1