शिवम हत्याकांड का हुआ खुलासा बहन के प्रेमी ने की हत्या संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी जनपद के थाना मसौली में बीएमसी के छात्र शिवम तिवारी को बहन का प्रेम प्रसंग का विरोध करना महंगा पड़ा बहन के प्रेमी ने प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहे भाई की हत्या कर शव को शारदा सहायक सहाबपुर नहर मे फेंक दिया। पुलिस ने डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया। बताते चले कि गत रविवार को जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी रविवार की सुबह बीएमसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने के लिए आया था जो देर रात्रि घर वापस न लौटने पर परिजनों ने किसी अनहोनी घटना को लेकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी तथा सोमवार को शिवम तिवारी की मोटरसाईकिल शारदा सहायक सहाबपुर मे पड़ी मिली पुलिस ने काल डिटेल का सहारा लेते हुए मृतक के शव की दो दिनों तक एसडीआरएफ टीम के सहयोग से तलाश की बुधवार को नहर मृतक शिवम का शव नहर से बरामद हुआ पुलिस ने डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया हत्याभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी एव मृतक का मोबाईल बरामद किया। ( बहन के प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहा था भाई ) पुलिस की गिरफ्त मे आये हत्याभियुक्त जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम ने बताया कि मृतक शिवम तिवारी की बहन सहाबपुर राजकीय इंटर कालेज मे पढ़ती है हत्याभियुक्त बहन का क्लासमेंट है दोनो के बींच प्रेम प्रसंग होने के कारण जय सिंह गौतम अपनी प्रेमिका के घर भी आता जाता था दोनो के बींच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर शिवम तिवारी ने विरोध करते हुए घर आने पर अंकुश लगा दिया जिससे प्रेम मे बाधा बन रहे शिवम को रास्ते से हटाने के लिए 20 व 21 दिसंबर को भी मारने का प्लान बनाया लेकिन सफल न होने पर 22 दिसंबर को जब परीक्षा के बाद शिवम चौपुला पुल के निकट एक दुकान पर पार्ट टाइम काम कर रहा था तभी हत्याभियुक्त ने शिवम को फोन कर छोटी बहन के पुत्री होने पर पार्टी देने के लिए बुलाया और नहर के किनारे शराब व चाउमीन खाने के बाद पहले से छिपा कर रखी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और शव को नहर के किनारे घास आदि मे दबा दिया था। स्वाट एव सर्विलांस टीम प्रभारी के सहयोग के साथ प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह हेड कांस्टेबल विवेक सिंह कांस्टेबल अंकित सचान, संजय विश्वकर्मा ने सहाबपुर पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया।
शिवम हत्याकांड का हुआ खुलासा बहन के प्रेमी ने की हत्या संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी जनपद के थाना मसौली में बीएमसी के छात्र शिवम तिवारी को बहन का प्रेम प्रसंग का विरोध करना महंगा पड़ा बहन के प्रेमी ने प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहे भाई की हत्या कर शव को शारदा सहायक सहाबपुर नहर मे फेंक दिया। पुलिस ने डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया। बताते चले कि गत रविवार को जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी रविवार की सुबह बीएमसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने के लिए आया था जो देर रात्रि घर वापस न लौटने पर परिजनों ने किसी अनहोनी घटना को लेकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी तथा सोमवार को शिवम तिवारी की मोटरसाईकिल शारदा सहायक सहाबपुर मे पड़ी मिली पुलिस ने काल डिटेल का सहारा लेते हुए मृतक के शव की दो दिनों तक एसडीआरएफ टीम के सहयोग से तलाश की बुधवार को नहर मृतक शिवम का शव नहर से बरामद हुआ पुलिस ने डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम को गिरफ्तार कर हत्या का
खुलासा किया हत्याभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी एव मृतक का मोबाईल बरामद किया। ( बहन के प्रेम प्रसंग मे बाधा बन रहा था भाई ) पुलिस की गिरफ्त मे आये हत्याभियुक्त जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम ने बताया कि मृतक शिवम तिवारी की बहन सहाबपुर राजकीय इंटर कालेज मे पढ़ती है हत्याभियुक्त बहन का क्लासमेंट है दोनो के बींच प्रेम प्रसंग होने के कारण जय सिंह गौतम अपनी प्रेमिका के घर भी आता जाता था दोनो के बींच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर शिवम तिवारी ने विरोध करते हुए घर आने पर अंकुश लगा दिया जिससे प्रेम मे बाधा बन रहे शिवम को रास्ते से हटाने के लिए 20 व 21 दिसंबर को भी मारने का प्लान बनाया लेकिन सफल न होने पर 22 दिसंबर को जब परीक्षा के बाद शिवम चौपुला पुल के निकट एक दुकान पर पार्ट टाइम काम कर रहा था तभी हत्याभियुक्त ने शिवम को फोन कर छोटी बहन के पुत्री होने पर पार्टी देने के लिए बुलाया और नहर के किनारे शराब व चाउमीन खाने के बाद पहले से छिपा कर रखी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और शव को नहर के किनारे घास आदि मे दबा दिया था। स्वाट एव सर्विलांस टीम प्रभारी के सहयोग के साथ प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह हेड कांस्टेबल विवेक सिंह कांस्टेबल अंकित सचान, संजय विश्वकर्मा ने सहाबपुर पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया।
- बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मधुमक्खियो का हमला भागो भागो | शहर में निकली कलश यात्रा1
- बाराबंकी में क्राइम पेट्रोल सीरियल की तरह हुआ शिवम हत्याकांड का बड़ा खुलासा, जय सिंह गौतम गिरफ्तार1
- बाराबंकी के तब्लीगी इज्तेमा की तारीखों का एलान हो गया है1
- न्यू सोहर गीत #कथा स्थल ताहीपुर बाराबंकी#कथावाचक पं० रंजीत कुमार जी मोo89575261481
- #barabanki दोस्त की बहन से था प्रेम प्रसंग, अड़चन बन रहे भाई को उतारा मौत के घाट!1