समस्तीपुर विधान सभा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या - 38 एवं पंचायत छतौना में विधायक निधि से बने तीन कल्याणकारी योजनाएं:- 1. नगर निगम,वार्ड -38, स्थित सहनी टोला में दो नव निर्मित चबूतरा एवं 2. पंचायत- छतौना,वार्ड संख्या- 09 स्थित भगवती स्थान निकट कुआं सह चबूतरा जीर्णोद्धार कार्य उद्घाटन । मुख्य सचेतक मुख्य विरोधी दल सह विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. उक्त मुहल्ले के लोग योजना क्रियान्वयन होने से काफी खुश दिखे ,विधायक के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। चबूतरा उद्घाटन होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर विधायक ने लोगों के संबोधन में कहा कि विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा है. आमजन को समस्याओं से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सड़क, स्वास्थ केंद्र,विद्यालय के भवन आदि का कार्य काफी तेजी से जारी है।,,. इस मौके पर स्थानीय मुखिया लक्ष्मण प्रसाद,छतौना सरपंच किशोरी पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राजद संतोष कुमार, राकेश दास , इम्तियाज मुखिया, रामबली सहनी, अवधेश महतो,भूपेंद्र सहनी,रामसागर राय, उर्मिला देवी, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र शाह,राजेश दास,रमेश दास, उमेश चौधरी, मोतीलाल चौधरी,सहित सैकड़ों मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
समस्तीपुर विधान सभा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या - 38 एवं पंचायत छतौना में विधायक निधि से बने तीन कल्याणकारी योजनाएं:- 1. नगर निगम,वार्ड -38, स्थित सहनी टोला में दो नव निर्मित चबूतरा एवं 2. पंचायत- छतौना,वार्ड संख्या- 09 स्थित भगवती स्थान निकट कुआं सह चबूतरा जीर्णोद्धार
कार्य उद्घाटन । मुख्य सचेतक मुख्य विरोधी दल सह विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. उक्त मुहल्ले के लोग योजना क्रियान्वयन होने से काफी खुश दिखे ,विधायक के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। चबूतरा उद्घाटन होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।
वहीं दूसरी ओर विधायक ने लोगों के संबोधन में कहा कि विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा है. आमजन को समस्याओं से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सड़क, स्वास्थ केंद्र,विद्यालय के भवन आदि का कार्य काफी तेजी से जारी है।,,. इस
मौके पर स्थानीय मुखिया लक्ष्मण प्रसाद,छतौना सरपंच किशोरी पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राजद संतोष कुमार, राकेश दास , इम्तियाज मुखिया, रामबली सहनी, अवधेश महतो,भूपेंद्र सहनी,रामसागर राय, उर्मिला देवी, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र शाह,राजेश दास,रमेश दास, उमेश चौधरी, मोतीलाल चौधरी,सहित सैकड़ों मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
- SPN News Live विशेष रिपोर्ट,गोपाल प्रसाद......... ..........,.......... ... समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज के निकट रेलवे फाटक संख्या 53A पर ROB निर्माण को लेकर लोगों में खुशी का माहौल वहीं निर्माण शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को हवा गण में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों का कहना है कि निर्माण कंपनी को साइड से पैदल स्थानीय लोगों को चलने के लिए सुरक्षित जगह देना चाहिए ताकि वह रोज दिन चर्चा की सामानों को खरीद एवं आने जाने में मुख्य जगह पर सुविधा मिल सके वहीं समस्तीपुर के एसडीओ दिलीप कुमार ने कुछ दिनों पहले बताया था कि इस रास्ते को निर्माण के कुछ दिन के बाद बड़े वाहनों एवं ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा वहीं पैदल स्थानीय लोगों के लिए साइड से रास्ते का निर्माण भी कराया जाएगा लेकिन काम शुरू होने पर निर्माण कंपनी द्वारा अब तक के रास्ते का पूर्ण रूप से निर्माण नहीं कराया गया है जिससे कि स्थानीय लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है देखें इस वीडियो में स्थानीय लोगों ने क्या कहा,............ ............................ रिपोर्ट गोपाल प्रसाद समस्तीपुर बिहार1
- Post by Vijay studio sarai1
- shravan प्रजापति श्रवण सब्जी भंडार 👿👿👿👿👿👿👿👿👿👿👿👿1
- पूरनहीया B D O को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की जानकारी नहीं है1
- DARBHANGA #भाजपा नेता #बद्री नारायण पूर्वे विरासत में मिली सेवा की लौ जला रहे करके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रहे हैं जो गाड़ी से आ रहे हैं गरीब उनको उसका भाड़ा भी दे रहे हैं छठी बार के भाजपा विधायक संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं व्यक्त की l1
- झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन के बाद महिला की मौत, गांव में बवाल; और डॉक्टर फरार। Darbhanga Tak1
- बाढ़ में स्वर्गीय उमाशंकर शर्मा की स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीराम डेंटल क्लीनिक के द्वारा एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस सिविर में सैकड़ो की संख्या में लोग आए.। इसमें इसमें मुफ्त में इलाज एवं जांच के साथ-साथ दवा की भी व्यवस्था की गई थी इस शिविर में आए लोग काफी उत्साहित दिखे1
- श्रवण सब्जी भंडार 👿👿👿👿1