Shuru
Apke Nagar Ki App…
समस्त देश वासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
CG RIGHT TIMES NEWS
समस्त देश वासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
More news from Bilaspur and nearby areas
- बैंक से लोन लेकर लोन पटा पानी में असमर्थ ग्राम शारदा के 34 वर्षीय शख्स ने चकरभाठा दाधा पारा रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर दी जन चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में जुटी आज शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम मृतक देवनाथ मरकाम पिताश्री राम फल मरकाम उम्र 34 साल पता ग्राम शारदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का रहने वाला था मिली जानकारी के अनुसार मृतक आज शुक्रवार की सुबह काम मे जाने को निकला था जो अपनी एच एफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी 10 एफसी 9582 को लेकर चकरभाठा से ड ड़ हा जाने वाली सडक पर रेल पटरी के किनारे बहुत समय से खड़ा था जो अपनी बाइक को खड़ी करने के बाद जूते को खोलकर बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन के सामने खड़ा हो गया ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का दाया पैर कट कर टुकड़ों में बिखर गया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर के द्वारा बिल्हा स्टेशन मास्टर को दी गई एवं स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी जिसके बाद चकरभाठा पुलिस घटना इस्थल पहुंची जहाँ रेलवे का जवान पहले से मौजूद था जिसके बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी तभी किसी ने बताया कि मृतक ग्राम शारदा का रहने वाला है इसके बाद मृतक के परिजनो को घटनास्थल बुलाया गया जिन्होंने मृतक की पहचान की मृतक का नाम देवनाथ मरकाम पता ग्राम सारधा का रहने वाला था मृतक सिरगिट्टी के ब्लैक डायमंड कंपनी में काम किया करता था जिसके के दो बच्चे हैं बेटा 15 वर्ष का और बेटी 10 वर्ष के करीब की है मृतक का घर ग्राम शारदा के स्कूल के पास स्थित है जिसने तीन माह पहले प्रधानमंत्री आवास के मकान में कुछ अपनी जमा पूंजी लगा कर मकान बनवाया है और उसी मे परिवार के साथ रहा करता था घटना के बाद परिजनों की उपस्थिति में मृतक के पैकेट चेक करने पर मृतक के पैकेट में रखें पर्स से एक सुसाइट नोट भी प्राप्त हुआ है इसमें मृतक ने लिखा है कि बैंक में बहुत ज्यादा कर्ज हो जाने की वजह से मैं ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर रहा हूं फिलहाल शव को उठाकर बिल्हा के चिर घर भिवाया गया है जहां मृतक के शव का आज पीएम कराया जाएगा घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है इस घटना से एक चीज तो साफ है की मृतक कर्ज के बोझ तले दबा हुवा था जिसकी वजह से ओ कर्ज चुकाने मे असफल था इस लिए इस घटना को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की जितनी चादर उतना ही पैर फैलाना चाहिए अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- ajgar Ne jakda 😭🥺1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने का आनंद ही अलग होता है— उनकी आँखों की चमक, सुकून भरी खामोशी और दुआओं जैसा एहसास दिल को भर देता है। थोड़ी सी करुणा, बहुत सारा इंसानियत ❤️ > बेजुबानों की सेवा, सच्ची मानवता। #बेजुबान #पशुप्रेम #मानवता #करुणा #सेवा #AnimalLovers #FeedStrays1
- https://youtu.be/IHiL_oLU-NE?si=WAZqVpHFU8KPFjDe *सक्ति जिलेभर में गुरु घासीदास जयंती की रही धूम* 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल को छत्तीसगढ प्रमुख सहित विभिन्न रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करें- मो. 9399836726, 8720007747*1
- लोखंडी तुरकाडी मर्ग पर दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर एक ट्रक चालक हुवा गंभीर रूप से घायल गुरुवार की रात 12.5 मिनट पर डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात 11.23 मिनट पर लोखंडी और तुरकाडी के बिच सडक पर दो ट्रकों की आपस मे जोर दार टक्कर हों गई जिसकी वजह से एक ट्रक का चालक केबिन मे ही दब गया घटना के तुरंत बाद डायल 112 को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक घायल ट्रक चालक को केबिन से निकाल कर नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया एवं ट्रक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है एवं ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में घटना इस्थल पर ही पड़ा हुआ है1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- share video please 🙏🥺👍1