*एटा पुलिस की मास्टरस्ट्रोक: पांच अंतरजनपदीय लुटेरों का गिरोह धराया, लूट-चोरी के पांच बड़े मामलों का किया खुलासा* एटा। थाना जलेसर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता और समन्वय से अपराधियों को करारा झटका दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के सक्रिय पर्यवेक्षण में जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से लूट एवं चोरी की *पांच गंभीर घटनाओं* का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया है। इस ऑपरेशन में *पांच शातिर अंतरजनपदीय लुटेरे* गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्होंने क्षेत्र में कई दिनों से आतंक का माहौल बनाया हुआ था। ये पांचों अभियुक्त ग्रामीण इलाकों में घेरों से मवेशी चुराने, ट्रैक्टर चोरी करने और यहां तक कि हथियारबंद लूट की वारदातों को अंजाम देने में माहिर थे। पुलिस की इस बड़ी सफलता से स्थानीय किसानों और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। *प्रमुख घटनाएं जिनका खुलासा हुआ:* 30 दिसंबर 2025 - ऊँचागाँव निवासी प्रवीन कुमार के खेत के घेर से हथियारबंद चोरों ने तीन भैंस और एक बछिया चुरा ली। (मु0अ0सं0 564/2025, धारा 309(6) बीएनएस) देवकरनपुर - आनन्द कुमार अग्रवाल के ठेके पर नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन पर जानलेवा फायरिंग की। (मु0अ0सं0 550/2025, धारा 109 बीएनएस) 10 दिसंबर 2025 - ऊँचागाँव निवासी विनय शाह का ट्रैक्टर चोरी। (मु0अ0सं0 548/2025, धारा 303(2) बीएनएस) 19/20 अगस्त 2025 - नगला रनुआ (कोतवाली देहात) से जबर सिंह के घेर से तीन भैंस और दो बछिया चुराई गईं। (मु0अ0सं0 297/2025, धारा 305 बीएनएस) 22 दिसंबर 2025 - रानी गार्डन के पास ट्रैक्टर चोरी (थाना सहपऊ, हाथरस)। (मु0अ0सं0 214/25, धारा 303(2) बीएनएस) *गिरफ्तार अभियुक्त:* ये सभी अभियुक्त 19 से 24 वर्ष की आयु के बीच के हैं और इनमें से अधिकांश एटा के ही जलेसर क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक फिरोजाबाद का है:विवेक पुत्र दिनेश (23 वर्ष, ऊँचागाँव, जलेसर, एटा) सुनील कुमार पुत्र मलखान सिंह (24 वर्ष, सती रनोसा, जलेसर, एटा) बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन पुत्र रामवीर सिंह (24 वर्ष, रजापुर, रजावली, फिरोजाबाद) विकास उर्फ बी.के. पुत्र राजेन्द्र सिंह (23 वर्ष, सती रनोसा, जलेसर, एटा) सुमित पुत्र छोटे लाल (लगभग 19 वर्ष, मुकुटपुर, जलेसर, एटा) *जब्त सामान (बरामदगी)* :1 अवैध तमंचा (315 बोर) + 1 अवैध पोनीयाँ (315 बोर) 3 जिंदा कारतूस (315 बोर) 1 चोरी की हुई भैंस 1 आयशर कैंटर गाड़ी (घटना में प्रयुक्त) 1 पल्सर मोटरसाइकिल (लूट में प्रयुक्त) विभिन्न घटनाओं से संबंधित 5500 रुपये नकद दो चोरी किए हुए ट्रैक्टर + एक ट्रॉली गिरफ्तारी में शामिल टीम:प्रभारी निरीक्षक जलेसर श्री अमित कुमार एवं उनकी टीम प्रभारी सर्विलांस श्री अंकुश राघव एवं टीम प्रभारी स्वाट टीम श्री श्रवण कुमार निगम एवं टीम यह कार्रवाई एटा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराधियों के खिलाफ सतत निगरानी का उत्कृष्ट उदाहरण है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सभी थानों में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।एटा पुलिस का यह सराहनीय प्रयास क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।
*एटा पुलिस की मास्टरस्ट्रोक: पांच अंतरजनपदीय लुटेरों का गिरोह धराया, लूट-चोरी के पांच बड़े मामलों का किया खुलासा* एटा। थाना जलेसर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता और समन्वय से अपराधियों को करारा झटका दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के सक्रिय पर्यवेक्षण में जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से लूट एवं चोरी की *पांच गंभीर घटनाओं* का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया है। इस ऑपरेशन में *पांच शातिर अंतरजनपदीय लुटेरे* गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्होंने क्षेत्र में कई दिनों से आतंक का माहौल बनाया हुआ था। ये पांचों अभियुक्त ग्रामीण इलाकों में घेरों से मवेशी चुराने, ट्रैक्टर चोरी करने और यहां तक कि हथियारबंद लूट की वारदातों को अंजाम देने में माहिर थे। पुलिस की इस बड़ी सफलता से स्थानीय किसानों और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। *प्रमुख घटनाएं जिनका खुलासा हुआ:* 30 दिसंबर 2025 - ऊँचागाँव निवासी प्रवीन कुमार के खेत के घेर से हथियारबंद चोरों ने तीन भैंस और एक बछिया चुरा ली। (मु0अ0सं0 564/2025, धारा 309(6) बीएनएस) देवकरनपुर - आनन्द कुमार अग्रवाल के ठेके पर नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन पर जानलेवा फायरिंग की। (मु0अ0सं0 550/2025, धारा 109 बीएनएस) 10 दिसंबर 2025 - ऊँचागाँव निवासी विनय शाह का ट्रैक्टर चोरी। (मु0अ0सं0 548/2025, धारा 303(2) बीएनएस) 19/20 अगस्त 2025 - नगला रनुआ (कोतवाली देहात) से जबर सिंह के घेर से तीन भैंस और दो बछिया चुराई गईं। (मु0अ0सं0
297/2025, धारा 305 बीएनएस) 22 दिसंबर 2025 - रानी गार्डन के पास ट्रैक्टर चोरी (थाना सहपऊ, हाथरस)। (मु0अ0सं0 214/25, धारा 303(2) बीएनएस) *गिरफ्तार अभियुक्त:* ये सभी अभियुक्त 19 से 24 वर्ष की आयु के बीच के हैं और इनमें से अधिकांश एटा के ही जलेसर क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक फिरोजाबाद का है:विवेक पुत्र दिनेश (23 वर्ष, ऊँचागाँव, जलेसर, एटा) सुनील कुमार पुत्र मलखान सिंह (24 वर्ष, सती रनोसा, जलेसर, एटा) बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन पुत्र रामवीर सिंह (24 वर्ष, रजापुर, रजावली, फिरोजाबाद) विकास उर्फ बी.के. पुत्र राजेन्द्र सिंह (23 वर्ष, सती रनोसा, जलेसर, एटा) सुमित पुत्र छोटे लाल (लगभग 19 वर्ष, मुकुटपुर, जलेसर, एटा) *जब्त सामान (बरामदगी)* :1 अवैध तमंचा (315 बोर) + 1 अवैध पोनीयाँ (315 बोर) 3 जिंदा कारतूस (315 बोर) 1 चोरी की हुई भैंस 1 आयशर कैंटर गाड़ी (घटना में प्रयुक्त) 1 पल्सर मोटरसाइकिल (लूट में प्रयुक्त) विभिन्न घटनाओं से संबंधित 5500 रुपये नकद दो चोरी किए हुए ट्रैक्टर + एक ट्रॉली गिरफ्तारी में शामिल टीम:प्रभारी निरीक्षक जलेसर श्री अमित कुमार एवं उनकी टीम प्रभारी सर्विलांस श्री अंकुश राघव एवं टीम प्रभारी स्वाट टीम श्री श्रवण कुमार निगम एवं टीम यह कार्रवाई एटा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराधियों के खिलाफ सतत निगरानी का उत्कृष्ट उदाहरण है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सभी थानों में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।एटा पुलिस का यह सराहनीय प्रयास क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।
- कुबेरपुर में शराबी युवकों का उत्पात, दुकानों पर पथराव—दो हिरासत में आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र अंतर्गत कुबेरपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को शराब के नशे में आधा दर्जन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने राहगीरों से गाली-गलौज की और दुकानों को निशाना बनाते हुए पथराव कर दिया, जिससे दो दुकानों का सामान सड़क पर बिखर गया। अचानक हुए हमले से दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के विरोध पर आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।1
- फिरोजाबाद में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। रविवार शाम शहर के प्रमुख स्थल विवेकानंद चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की विधिवत जल से धुलाई कर की गई, जिसके माध्यम से स्वच्छता, सम्मान और अनुशासन का संदेश दिया गया। इसके पश्चात परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 204 दीपक प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।1
- एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भदो के पास नाले में एक युवक का शव उतराता मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।1
- फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिन से लापता 26 वर्षीय युवक की सिर कटी नग्न लाश खेतों के बीच ट्यूबवेल की कोठरी में मिली है। इस वीभत्स हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना थाना नारखी क्षेत्र के गांव जाखई की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की वजह क्या है? कौन है इस जघन्य अपराध के पीछे? जानिए पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में।1
- Meerut Dalit Girl News: दलित युवती के अपहरण मामले में अभी तक क्या हुआ? | Meerut Police Trand News India #meerut #uttarpradesh #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- ◆ एडीसीपी क्राइम आदित्य सिंह के नेतृत्व में बड़ा खुलासा, क्रिप्टो ठगी गैंग का भंडाफोड़ ★ क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया ▶ 6 राज्यों में फैला था क्रिप्टो फ्रॉड नेटवर्क, हजारों लोगों से ठगे करोड़ों ● फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को लगाया चूना, साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ✦ आगरा समेत देशभर में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार ■ क्रिप्टो में मोटे मुनाफे का लालच देकर की जाती थी ठगी ⚠ सेमिनार कर भोले-भाले लोगों को फंसाता था ठग गैंग ⬤ 2018 से चल रहा था करोड़ों का क्रिप्टो घोटाला, अब हुआ खुलासा ➤ गैंग के मास्टरमाइंड विनय-विनोद गिरफ्तार, विनोद पर पहले से कई मुकदमे ✪ ठगी का पैसा विदेशों में किया निवेश, मनी ट्रेल की जांच में जुटी पुलिस ⬛ बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन खंगाल रही साइबर क्राइम टीम ◆ पैसे वापस मांगने पर खुली ठगी की पोल, पीड़ितों ने दर्ज कराए मुकदमे ★ आगरा साइबर क्राइम थाना पुलिस की बड़ी सफलता, देशव्यापी ठगी का पर्दाफाश ▶ पहले भी एक आरोपी गिरफ्तार, अब पूरे नेटवर्क पर कसी नकेल1
- Power of sivile service1
- आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित इंद्रापुरम इलाके में मामूली कहासुनी के बाद बीच-बचाव कराने पहुंचे लोगों पर गोली चला दी गई। इस फायरिंग में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मामले की जांच जारी है।1
- शिकोहाबाद: रांची से 28 दिसंबर को शुरू हुई एनसीसी की साइकिल यात्रा का शिकोहाबाद स्थित एफएस यूनिवर्सिटी में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के 13वें दिन तक एनसीसी कैडेट्स करीब 1060 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति दिलीप यादव ने कैडेट्स का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना की सराहना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यह यात्रा देश में एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दे रही है। 16 जनवरी को दिल्ली में यात्रा संपन्न होगी, जहां एनसीसी कैडेट्स परेड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा भेंट करेंगे।1