*“इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध CMP डिग्री कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष को मिला राजभाषा गौरव पुरस्कार”* *प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह को "राजभाषा गौरव पुरस्कार 2024" से नवाज़ा जाएगा* प्रयागराज की शैक्षणिक एवं विधिक जगत के लिए गौरव का क्षण है कि ख्यातिप्राप्त विधिवेत्ता, लेखक एवं शिक्षाविद् प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह को उनकी उल्लेखनीय पुस्तक “बौद्धिक सम्पदा अधिकार” के लिए भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा “राजभाषा गौरव पुरस्कार 2024” से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है। उन्हें यह पुरस्कार “विधि” श्रेणी के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें आगामी हिंदी दिवस समारोह 2025 एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर भव्य आयोजन के दौरान प्रदान किया जाएगा। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14 और 15 सितंबर, 2025 को महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्ज़िबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित होगा। देशभर से आए विशिष्ट अतिथियों एवं विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. (डॉ.) सिंह को यह सम्मान मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के विधि विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षण के साथ-साथ उन्होंने विधि क्षेत्र में हिंदी भाषा में मौलिक लेखन को विशेष बढ़ावा दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रो. सिंह की विधि से संबंधित अब तक दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें पाँच हिंदी भाषा में तथा पाँच अंग्रेजी भाषा में हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अब तक 40 शोध पत्र भी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाशित किए हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल प्रयागराज के लिए बल्कि पूरे विधि जगत और हिंदी साहित्य जगत के लिए भी गर्व का विषय है। इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह ने कहा - “यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। यह पुरस्कार केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि मेरे विद्यार्थियों, सहकर्मियों और उन सभी के सहयोग का परिणाम है जिन्होंने सदैव मुझे प्रेरित किया। हिंदी में विधि संबंधी लेखन को प्रोत्साहित करना मेरा दायित्व है और यह सम्मान मुझे और अधिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है।” गौरतलब है कि राजभाषा गौरव पुरस्कार प्रतिवर्ष उन लेखकों, विद्वानों और शोधकर्ताओं को दिया जाता है जिन्होंने हिंदी भाषा में मौलिक लेखन कर विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान किया हो। इस सम्मान की घोषणा से प्रयागराज के शैक्षणिक जगत एवं विधि संकाय से जुड़े शिक्षकों और विद्यार्थियों में हर्ष की लहर है।
*“इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध CMP डिग्री कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष को मिला राजभाषा गौरव पुरस्कार”* *प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह को "राजभाषा गौरव पुरस्कार 2024" से नवाज़ा जाएगा* प्रयागराज की शैक्षणिक एवं विधिक जगत के लिए गौरव का क्षण है कि ख्यातिप्राप्त विधिवेत्ता, लेखक एवं शिक्षाविद् प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह को उनकी उल्लेखनीय पुस्तक “बौद्धिक सम्पदा अधिकार” के लिए भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा “राजभाषा गौरव पुरस्कार 2024” से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है। उन्हें यह पुरस्कार “विधि” श्रेणी के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें आगामी हिंदी दिवस समारोह 2025 एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर भव्य आयोजन के दौरान प्रदान किया जाएगा। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14 और 15 सितंबर, 2025 को महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्ज़िबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित होगा। देशभर से आए विशिष्ट अतिथियों एवं विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. (डॉ.) सिंह को यह सम्मान मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के विधि विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षण के साथ-साथ उन्होंने विधि क्षेत्र में हिंदी भाषा में मौलिक लेखन को विशेष बढ़ावा दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रो. सिंह की विधि से संबंधित अब तक दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें पाँच हिंदी भाषा में तथा पाँच अंग्रेजी भाषा में हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अब तक 40 शोध पत्र भी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाशित किए हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल प्रयागराज के लिए बल्कि पूरे विधि जगत और हिंदी साहित्य जगत के लिए भी गर्व का विषय है। इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रो. (डॉ.) शिव शंकर सिंह ने कहा - “यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। यह पुरस्कार केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि मेरे विद्यार्थियों, सहकर्मियों और उन सभी के सहयोग का परिणाम है जिन्होंने सदैव मुझे प्रेरित किया। हिंदी में विधि संबंधी लेखन को प्रोत्साहित करना मेरा दायित्व है और यह सम्मान मुझे और अधिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है।” गौरतलब है कि राजभाषा गौरव पुरस्कार प्रतिवर्ष उन लेखकों, विद्वानों और शोधकर्ताओं को दिया जाता है जिन्होंने हिंदी भाषा में मौलिक लेखन कर विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान किया हो। इस सम्मान की घोषणा से प्रयागराज के शैक्षणिक जगत एवं विधि संकाय से जुड़े शिक्षकों और विद्यार्थियों में हर्ष की लहर है।
- एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ/यूनिट कानपुर एवं थाना सुरियावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार कर, कब्जे से 01.010 किलोग्राम अवैध मतिभ्रमकारी उत्तेजक दवा एमडीएमए (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये), 02 अदद लेबोरेट्री रिएजेन्ट कांच की बोतल, 02 अदद इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, 01 अदद एन्ड्राएड मोबाइल फोन किया गया बरामद।* उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी से सम्बन्धित श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की बाइट1
- abhi bahut kuchh Jaunpur mein khuleaam Ho Raha Hai Jo Ban hua hai jaise ki chahe China man jao ya Ho FIR ghus khuleaam chalta hai thano pe1
- ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कम्हरियां नगवा में हुआ सम्पन्न खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम1
- inki jubani1
- *स्वच्छता है एक नेक अभियान , आप भी दे अपना योगदान*। कोहरे की चादर ओढ़े , कड़कड़ाती ठंड में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा प्रतिमाह चलने वाले स्वच्छता अभियान दिनांक - 14.12.2025 को *कार्यक्रम अधिकारी - सुनील कुशवाहा* के नेतृत्व में अरैल घाट, सेल्फी प्वाईंट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने आम जनमानस, स्नानार्थियों तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों से जन-जागरूकता अपील करते हुए घाट को साफ़ सुथरा रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी,विनोद गुरानी, धीरज राजवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, इंदु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, शिबू सिंह, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।1
- मैं चंदौली जिले की रहने वाली कृष्ण बाल पांडे हम महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है हमारी सुनवाई हमारे थाना चंदौली भी नहीं कर रहे हैं अगर वहां जाओ अपना दुख लेकर तो पहले तो आपके बीती हुई कल के विषय में कहेंगे उसके बाद आपसे एक न 10 सवाल करेंगे वहां से फिर आपको कहेंगे जाइए1
- राष्ट्रीय लोक अदालत में 73735 मुकदमे निस्तारित1
- सीईपीसी (Carpet Export Promotion Council) को नया वाइस चेयरमैन मिल गया है। असलम महबूब की जीत के बाद कार्पेट इंडस्ट्री से जुड़े निर्यातकों और बुनकरों में खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह समर्थकों ने मिठाइयाँ बांटीं और फूल-मालाओं से स्वागत कर जीत की मुबारकबाद दी। नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन असलम महबूब ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी कार्पेट इंडस्ट्री की जीत है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता इंडस्ट्री को संकट से उबारना, सरकार के सामने लंबित मांगों को मजबूती से रखना और निर्यातकों को हर संभव सुविधा दिलाना है। इस वीडियो में जानिए— ▪️ असलम महबूब की पहली प्रतिक्रिया ▪️ इंडस्ट्री#CEPC #AslamMahboob #CEPCViceChairman #CarpetExportPromotionCouncil #CarpetIndustry #CarpetExport #IndianCarpet #BhadohiCarpet #MirzapurCarpet #UPIndustry #Exporters #IndianExport #BusinessNews #HindiBusinessNews #IndustryNews #BreakingNews #ExclusiveInterview #MakeInIndia #VocalForLocal1
- उर्स के आखिरी दिन हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा की उर्स के आखिरी रोज जायरिनों ने मांगी मुल्क में अमन चैन बनी रहे दुआऐं प्रयागराज हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा का 200 वर्ष से ज्यादा उर्स मनाया जा रहा है आज उर्स का आखिरी दिन है जायरीन अपनी अपनी मुरादों को लेकर दूर दूर से बाबा के उर्स में मनाने पहुंच रहे हैं।बाबाके यहां गद्दी नशीन जी ने बताया कि बाबा का उर्स सालभर में एक बार मनाया जाता है सप्ताहभर चलने वाले उर्स में हजारों की संख्या में जायरिन अपनी अपनी दुआओं को लेकर पहुंचते रहते हैं मेले में बताशा और चाय बंटता है चने की दाल रोटी प्रसाद के रूपों में खिलाया जाता है आने वाले सभी जायरिनों को प्रसाद दिया जाता है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।4