*योग-प्राणायाम कर मनाया नया साल मनाया* गायत्री मंदिर गुना मैं योगाचार्य महेश पाल द्वारा नये साल के अबसर पर योग का अभ्यास कराया गया, बही बच्चों द्वारा नए साल के अवसर पर एडवांस योग आसनो का प्रदर्शन किया और योगाचार्य महेश पाल ने कहा की हम नया साल 2025 ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मना रहे है और हम सबको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, साल 2025 का प्रारंभ हो चुका है और नित्य प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में योग और प्राणायाम को शामिल करे जिससे कि हम पूरे साल भर अपने आप को स्वस्थ रख सके और अपने परिवार को योग से जोड़कर स्वस्थ बना सके हमें हमारी दिनचर्या में प्रत्येक दिन योग को स्थान दे और नए साल की सुरूआत को अपने दिनचर्या मैं योग-प्राणायाम को शामिल कर करे, प्रत्येक दिन योग अभ्यास करे, जिससे कि हम पूरे साल स्वस्थ बने रहे, गायत्री मंदीर गुना मै नए साल के अवसर पर 1जनवरी 2025 से नया योग सत्र का प्रारंभ हुआ स्वास्थ संबंधी समस्याओं से सम्बंधित योग अभ्यास कराया जिसमें योगाचार्य महेश पाल बताते हैं कि चेस्ट पेन रोग एनजाइना से तात्पर्य सीने में दर्द या बेचैनी से है जो आमतौर पर कोरोनरी हृदय रोग के कारण होता है,यह दिल के दौरे जैसा महसूस हो सकता है जिसमें आपकी छाती में दबाव या सिकुड़न होती है।इसे कभी-कभी एनजाइना पेक्टोरिस या इस्केमिक चेस्ट पेन कहा जाता है,
*योग-प्राणायाम कर मनाया नया साल मनाया* गायत्री मंदिर गुना मैं योगाचार्य महेश पाल द्वारा नये साल के अबसर पर योग का अभ्यास कराया गया, बही बच्चों द्वारा नए साल के अवसर पर एडवांस योग आसनो का प्रदर्शन किया और योगाचार्य महेश पाल ने कहा की हम नया साल 2025 ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मना रहे है और हम सबको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, साल 2025 का प्रारंभ हो चुका है और नित्य प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में योग और प्राणायाम को शामिल करे जिससे कि हम पूरे साल भर अपने आप को स्वस्थ रख सके और अपने परिवार को योग से जोड़कर स्वस्थ बना सके हमें हमारी दिनचर्या में प्रत्येक दिन योग को स्थान दे और नए साल की सुरूआत को अपने दिनचर्या मैं योग-प्राणायाम को शामिल कर करे, प्रत्येक दिन योग अभ्यास करे, जिससे कि हम पूरे साल स्वस्थ बने रहे, गायत्री मंदीर गुना मै नए साल के अवसर पर 1जनवरी 2025 से नया योग सत्र का प्रारंभ हुआ स्वास्थ संबंधी समस्याओं से सम्बंधित योग अभ्यास कराया जिसमें योगाचार्य महेश पाल बताते हैं कि चेस्ट पेन रोग एनजाइना से तात्पर्य सीने में दर्द या बेचैनी से है जो आमतौर पर कोरोनरी हृदय रोग के कारण होता है,यह दिल के दौरे जैसा महसूस हो सकता है जिसमें आपकी छाती में दबाव या सिकुड़न होती है।इसे कभी-कभी एनजाइना पेक्टोरिस या इस्केमिक चेस्ट पेन कहा जाता है,
- अति प्राचीन श्री 1008 चंद्रपुर दिगंबर जैन मंदिर जिला गुना मध्य प्रदेश अति प्राचीन श्री 1008चंद्रपुर1
- एकल कार्यालय पर मनाई गई भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती गुना भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका, समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली कवयित्री क्रांतिज्योति सावित्री बाई फुले जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत शत नमन। भारत की महिला शिक्षा की प्रसिद्ध अग्रदूतों में से एक, “क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले” की जयंती है, जो भारत की पहली महिला शिक्षिका, नारीवादी और समाज सुधारक थीं. उनका जन्म 3 जनवरी, 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के नायगांव नामक गांव में हुआ था. हर साल, इस दिन सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई जाती है, ताकि महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा में सुधार के साथ-साथ लोगों द्वारा उनकी जाति और लिंग के आधार पर सामना किए जाने वाले भेदभाव को खत्म करने की दिशा में उनकी उपलब्धियों और महत्वपूर्ण योगदान को पहचाना जा सके: उक्त बात एकल वन यात्रा प्रभारी विकास जैन ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।1
- दौसा मऊ खेड़ा सबडावली गांव में टाइगर दिखाई दिया जिसने कई लोगों को घायल किया। #viralvideo1
- 🔴News Strike: कहां है jaivardhan singh ? | raghogarh | Digvijay Singh1
- शांतिधारा देवाधि देव श्री 1008 आदिनाथ भगवान नई-सराय जैन मंदिर दिनांक 3/1/2025दिन शुक्रवार1
- नईसराय में गांव चलो अभियान रथ यात्रा का भव्य स्वागत किसने क्या कहा सुनिए1
- #नईसराय गांव चलो अभियान के तहत आधा दर्जन गांवों में पहुंचे विधायक1
- मध्य प्रदेश गुना जिला रिपोर्टर आरोन से निलेश जैन कीविशेष रिपोर्ट1
- 1st Day Ashok nagar walo OF brahmcharya journey i have potential to do this #motivation #fitness #bramcharya #ashoknagar #instagood #desi #fitnessmotivation #75hardchallenge #support #FitnessJourney #FitnessChallenge guyss Jay shree ram 🚩1