राजस्थान में भारी बारिश के कारण टूटा संपर्क, तो ट्रेन को रोककर पहुंचाया अस्पताल, बच गई प्रसूता की जान रात्रि करीब साढ़े 10 बजे जिला कलक्टर ने तुरन्त सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, एसडीएम छबड़ा को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बारां के छबड़ा के उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार रात 26 वर्षीया राधा नामक महिला को दूसरी संतान हुई। सामान्य प्रसव के बाद अचानक रक्त स्त्राव तेज होने पर करीब दो घंटे तक स्थानीय चिकित्सालय की टीम ने राधा का इलाज जारी रखा, लेकिन हालत अधिक नाजुक होने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को बारां चिकित्सालय से चार यूनिट ब्लड की मांग की गई। इसकी सूचना एसडीएम छबड़ा रामसिंह गुर्जर द्वारा जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को दी। छबड़ा और कवाई के बीच बहने वाली अंधेरी नदी अपने पूरे उफान पर थी। इस कारण से छबड़ा और कवाई का संपर्क टूट चुका था। सूचना पर हरकत में आया जिला प्रशासन रात्रि करीब साढ़े 10 बजे जिला कलक्टर ने तुरन्त सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, एसडीएम छबड़ा को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सीएमएचओ से संपर्क कर सर्वप्रथम चार यूनिट ब्लड को कवाई से छबड़ा लाने के पूर्ण प्रयास किए। पानी के तेज बहाव के कारण टीम को सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित निर्णय लिया कि भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन को अतिरिक्त समय के लिए रुकवाकर तुरंत महिला को बारां स्टेशन के लिए भेजा जाए। इस हेतु एसपी अभिषेक अंडासु के निर्देश पर छबड़ा अस्पताल से स्टेशन तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस एवं प्रशासन ने महिला एवं परिजनों के साथ मेडिकल टीम को ट्रेन से रवाना किया। ट्रेन सवा दो बजे बारां पहुंची। जहां रास्ते में कवाई स्टेशन पर भी मेडिकल टीम को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा गया था। दो एंबुलेंस रही तैयार बारां में सीएमएचओ के निर्देशन में दो एंबुलेंस तैयार करवाई गई जिसके द्वारा रात्रि करीब ढाई बजे प्रसूता को बारां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तुरंत करीब तीन यूनिट रक्त चढ़ाकर इलाज प्रारंभ किया गया। प्रसूता की स्थिति अब सामान्य बनी हुई है। जहां पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है।
राजस्थान में भारी बारिश के कारण टूटा संपर्क, तो ट्रेन को रोककर पहुंचाया अस्पताल, बच गई प्रसूता की जान रात्रि करीब साढ़े 10 बजे जिला कलक्टर ने तुरन्त सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, एसडीएम छबड़ा को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बारां के छबड़ा के उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार रात 26 वर्षीया राधा नामक महिला को दूसरी संतान हुई। सामान्य प्रसव के बाद अचानक रक्त स्त्राव तेज होने पर करीब दो घंटे तक स्थानीय चिकित्सालय की टीम ने राधा का इलाज जारी रखा, लेकिन हालत अधिक नाजुक होने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को बारां चिकित्सालय से चार यूनिट ब्लड की मांग की गई। इसकी सूचना एसडीएम छबड़ा रामसिंह गुर्जर द्वारा जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को दी। छबड़ा और कवाई के बीच बहने वाली अंधेरी नदी अपने पूरे उफान पर थी। इस कारण से छबड़ा और कवाई का संपर्क टूट चुका था। सूचना पर हरकत में आया जिला प्रशासन रात्रि करीब साढ़े 10 बजे जिला कलक्टर ने तुरन्त सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, एसडीएम छबड़ा को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने
सीएमएचओ से संपर्क कर सर्वप्रथम चार यूनिट ब्लड को कवाई से छबड़ा लाने के पूर्ण प्रयास किए। पानी के तेज बहाव के कारण टीम को सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित निर्णय लिया कि भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन को अतिरिक्त समय के लिए रुकवाकर तुरंत महिला को बारां स्टेशन के लिए भेजा जाए। इस हेतु एसपी अभिषेक अंडासु के निर्देश पर छबड़ा अस्पताल से स्टेशन तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस एवं प्रशासन ने महिला एवं परिजनों के साथ मेडिकल टीम को ट्रेन से रवाना किया। ट्रेन सवा दो बजे बारां पहुंची। जहां रास्ते में कवाई स्टेशन पर भी मेडिकल टीम को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा गया था। दो एंबुलेंस रही तैयार बारां में सीएमएचओ के निर्देशन में दो एंबुलेंस तैयार करवाई गई जिसके द्वारा रात्रि करीब ढाई बजे प्रसूता को बारां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तुरंत करीब तीन यूनिट रक्त चढ़ाकर इलाज प्रारंभ किया गया। प्रसूता की स्थिति अब सामान्य बनी हुई है। जहां पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है।
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- Post by IndiaNews 9Live1
- BREAKING गुजरात NEWS अहमदाबाद में एक नर्सिंग छात्र को लंबी दाढ़ी होने की वजह से गुजरात यूनिवर्सिटी की GNM परीक्षा देने से रोक दिया गया। यह परीक्षा एल.जी. अस्पताल में होनी थी। इस घटना के बाद धार्मिक भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं।* छात्र का नाम हाफ़िज़ अबू बकर है। आरोप है कि परीक्षा हॉल के बाहर परीक्षक सरयू राज पुरोहित ने उन्हें रोक लिया और पूरी तरह दाढ़ी हटाने को कहा। दाढ़ी न हटाने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।1
- रेखा सिंह दिल्ली क्रिसमस डे की सभी दोस्तों को शुभकामनाएं 2025 25 दिसंबर की हार्दिक शुभकामनाएं वीडियो अच्छा लगे लाइक कमेंट शेयर करें और सब्सक्राइब4
- पुरुषों के लिए आई बुरी खबर। अब अगर पत्नी से खर्च का हिसाब मांगा तो होगी जय हो सकती है लंबी सजा। आपको सरकार का यह नियम कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।1
- बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ उतरे कोरोरो का साधु1
- Post by NIKHIL KUMAR DUBEY4
- मैं BJP कार्यकर्त्ता और महामंत्री हूँ फिर भी बिना नोटिस के मेरे घर पर बुलडोजर चला दिया। मामला सीतामढ़ी ज़िला के परिहार विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है…1